Punjab National Bank [PNB] — Cashier gave me short payment

Address:Bagpat, Uttar Pradesh

मेरा पंजाब नेशनल बैंक शाखा रमाला चीनी मिल में किसान क्रेडिट कार्ड का तथा बचत खाता ह दिनाक 04/08/2016 को मैंने अपना क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण कराया 400500 चार लांक पाँच सौ रुपये से नग़द जमा करके।इसको करने के बाद मैंने क्रेडिट कार्ड का पैसा अपने बचत खाते में ट्रान्सफर कराया । मेरे बचत खाते में 31000 रुपये गन्ने का पेमेन्ट पहले से था। तो मेरेबचत खाते में कुल 427000 चार लाख सतेइस रुपये हो गए।
इसके बाद जब मैने अपने बचत खाते से 426000 चार लांछ्ब्बीस हज़ार रुपये का निकासी फार्म जमा किया तो कैसीएर मनीष ने मुझे कहा की अभी पैसा नही है लंच के बाद क़ैस आएगा तब मिलेगा जबकि मेरे मोबाइल पर करीब 1:30 बजे दोपहर को ही मैसेज आ गया था। कैसियेर ने मुझे लंच के बाद करीब 3:00 बजे बुलाया और केवल 24500 दिए मैंने पूछा तो कहा की हुम्म तुम्हे पूरा पैसा दे दिया । मैंने इसकी शिकायत मेनेजर से की तो उन्होंने भी कहा की जब कैसीएर बोल रहा हैं की दे दिया तो दे दिया ।
मैंने इसकी शिकायत रमाला थाने में की लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला फिर 12/08/2016को मैंने इसकी शिकायत रजिस्टरी के मादयम से डी0जी0पी0 lukhnow, एस0पी0 बाग़पत, सी0ओ0 रमाला, थाना प्रभारी रमाला को भी की लेकिन कोई जबाब किसी की भी तरफ से नही आया तो मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी luckhnow को और वित्तमंत्री जी delhi को 19/08/2016 भी स्पीड पोस्ट की लेकिन अभी तक कोई जबाब नही मिला। इसके बाद मैने DM दफ्तर से भी आदेश कराये और उसके बाद एस0पी0 मैडम से रुबरु जाकर प्राथर्ना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई और मेरी पुलिस रिपोर्ट तक नही लिखी गयी।
मैं बहुत् परेसान हु ।मुझे बताये की मै क्या करू
ब्रांच का नाम और कोड =रमाला सहकारी चीनी मिल, रमाला, बाग़पत (4883)
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Punjab National Bank [PNB] customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

Now I'm in PNB Ambattur branch for withdrawal my self cheque still the branch manager not reached at time (9-3 business hrs)

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Punjab National Bank [PNB]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    22%
    Complaints
    4877
    Pending
    0
    Resolved
    1097
    Punjab National Bank [PNB] Phone
    +91 11 2610 2303
    +91 12 024 9000
    +91 11 2575 5535
    Punjab National Bank [PNB] Address
    7 Bhikhaiji Cama Place, New Delhi, Delhi, India - 110607
    View all Punjab National Bank [PNB] contact information