Indian Police — indian police

Address:Madhya Pradesh

note location unknown-

फल और सब्जी की दुकान लगाने वाले एक लड़के को वसूली के पचास रुपए नहीं देने पर सरेबाजार ना सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि दो सिपाहियों ने उसे सड़क पर लिटा कर सीने पर मोटर साइकिल भी चढ़ा दी।

ये तस्वीर इलाहाबाद के रामबाग रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के सामने की है। दिन का उजाला है और आस-पास भीड़ भी है, लेकिन वर्दी वाले गुंडों को किसी का डर नहीं।

18 अगस्त की सुबह स्टेशन के बाहर फल और सब्जी का ठेला लगाने वाले रोहित केसरवानी को पुलिस के दो सिपाहियों को वसूली का पचास रुपया ना देना महंगा पड़ा। बेचू यादव और एक-दूसरे सिपाही ने पैसा ना देने और उनसे उलझने पर पहले रोहित को लात घूंसों और लाठी से जमकर पीटा फिर उसका ठेला पलट दिया।

जब रोहित बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़ा सिपाहियों ने उसके ऊपर मोटर साइकिल चढ़ा दी। मौके से गुजर रहे मनीष राजपूत का कहना है कि उन्होंने जब हिम्मत कर घटना की तस्वीर अपने मोबाइल से निकाल ली तो पुलिस वालों ने मनीष को भी धमकाया। मनीष के मुताबिक इस दौरान एक स्थानीय इंस्पेक्टर दल-बल के साथ पहुंचे। मनीष को धमकाया और पुलिस के साथ कापरेट करने की सलाह दी।

पुलिस के हांथो सरे बाज़ार पिटने और सीने पर मोटर साइकिल चढ़ाये जाने के बाद रोहित बेहद भयभीत है और पुलिस के खिलाफ कुछ भी बोलने से बच रहा है। उस का कहना है मेरी गुज़ारिश है कि मुझे और मेरे परिवार को चैन से जीने दिया जाए।

1 like= 1 slap
1 Share= 100 Slap


http://www.ndtv.com/article/cities/cops-caught-on-camera-riding-bike-on-vegetabl...

https://m.ak.fbcdn.net/a4.sphotos.ak/hphotos-ak-snc6/228496_[protected]_[protect...
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Comments

what is that of our indian police,,,,ek admi ke pachas rupya na dene se pehle to police ne pitaye ki firr ye halat..


location is given unklnown-

source-https://www.facebook.com/photo.php?fbid=[protected]&set=a.[protected]...

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Madhya Pradesh
    India
    File a Complaint