Address: | Head Office,P 35-36, Sector VI,Pushp Vihar, Saket,New Delhi – 110017 |
To,
Mr. Garry Arathoon - The Chief Executive & Secretary
Council for the Indian School Certificate Examinations
Head Office, P 35-36, Sector VI, Pushp Vihar, Saket, New Delhi – 110017
[protected]@cisce.org, [protected]@cisce.org
विषय : उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पत्र पर कार्यवाही करके लखनऊ के राजाजीपुरम में चल रहे सिटी कान्वेंट स्कूल तथा सिटी कान्वेंट इंटर कॉलेज की मान्यता तत्काल निरस्त करने की मांग विषयक l
महोदय,
कृपया उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लखनऊ – 02, ऑफिस काम्प्लेक्स द्वितीय तल, वृन्दावन योजना, लखनऊ के अधिशासी अभियंता इंo एस. के. अरोड़ा द्वारा आपको भेजे गए स्वतः स्पष्ट पत्र संख्या – 1516 / राजाजीपुरम / 222 दिनांक[protected] प्रति संलग्न है ) के सन्दर्भ से अवगत कराना है कि खेदपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश के इस सरकारी विभाग द्वारा ढांचागत रूप से असुरक्षित घोषित की गई बिल्डिंग में चल रहे स्कूलों द्वारा तथ्यों को छुपाकर ली गई मान्यता को आपके कार्यालय के कतिपय निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है और इसी कारण से आपके कार्यालय द्वारा इन दो विद्यालयों की मान्यताओं को तत्काल निरस्त नहीं किया जा रहा है और इस प्रकार विद्यार्थियों के जीवन को दांव पर लगाया जा रहा है l
आपको इस पत्र के माध्यम से आगाह किया जा रहा है कि कृपया तत्काल लखनऊ के राजाजीपुरम के प्लाट संख्या सी-1603, सी-1607, सी-1609, सी-1611 तथा सी-1613 में नियम विरुद्ध चल रहे सिटी कान्वेंट स्कूल तथा सिटी कान्वेंट इंटर कॉलेज की मान्यताओं को तत्काल निरस्त करते हुए कृत कार्यवाही से मुझे अवगत करायें अन्यथा यदि भविष्य में इन विद्यालयों में कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए पूर्णरूपेण आप उत्तरदाई होंगे l
तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा के साथ सादर प्रेषित l
संलग्नक : उपरोक्तानुसार ( उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लखनऊ – 02, ऑफिस काम्प्लेक्स द्वितीय तल, वृन्दावन योजना, लखनऊ के अधिशासी अभियंता इंo एस. के. अरोड़ा के पत्र संख्या – 1516 / राजाजीपुरम / 222 दिनांक[protected] की प्रति संलग्न है l )
दिनांक : 02 – 09 – 2022
प्रतिलिपि : भारत के माननीय प्रधानमंत्री, प्रधानमन्त्री कार्यालय, नई दिल्ली को आवश्यक कार्यवाही हेतु ऑनलाइन PMOPG/E/2022/0231664 प्रेषित l
भवदीया
( उर्वशी शर्मा )
पुत्री स्वर्गीय विष्णु दत्त मिश्रा
समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री ( Certified for R.T.I. by D.O.P.T., G.O.I.)
पूर्व प्रदेश उप प्रभारी – भारतीय जनता पार्टी आरटीआई प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश
मोबाइल [protected], व्हात्सप्प / हेल्पलाइन [protected]
ई मेल upcpri[AT]gmail[DOT]com
102, नारायण टावर, ऍफ़ ब्लाक, राजाजीपुरम, त्रिमूर्ति मैरिज हॉल के पास, लखनऊ -226017
Was this information helpful?
Post your Comment