दिनॉक- 4 दिसम्बर, 2021
सेवा में,
श्रीमान आयुक्त परिवहन सह अध्यक्ष जी
दिल्ली ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन
दिल्ली
विषयः- बस रूट न. 156, बस न. DL-1PD-5015 के चालक द्वारा गाली गलोच व मारपीट करके बस से नीचे उतरे जाने के सम्बन्ध में
श्रीमान महोदय जी,
मेरा नाम विनेन्द्र सिंह है मैं शास्त्री नगर, दिल्ली में रहता हुँ। मैं आपको बताना चाहुंगा कि आज दिनॉक 4 दिसम्बर, 2021 को समय 12 बजे मैं झण्डेवालान के बस स्टेण्ड पर खड़ा था। मैने डीटीसी की नीले रंग की बस रूट नम्बर 156 (निजामुद्दीन) को रूकने के लिए हाथ दिखाया, परन्तु बस में काफी मात्रा में सीट होने के वाबजूद बस चालक ने बस नहीं रोकी, बस करोल बाग से झण्डेवालान होते हुऐ पहाड़गंज थाना पुलिस स्टेशन बस स्टेण्ड की ओर जा रही थी। बस झण्डेवालान की ही रेट लाइट पर रूकती है दरबाजा खुला होने के कारण मैं रेट लाईट पर जाकर दौड़कर बस में चढ़ गया और मैने बस चालक से पूछा कि उसने पिछे बस स्टेण्ड पर बस क्यों नहीं रोकी? तो वह इतनी सी ही बात पर आग बबूला हो गया और मेरे साथ गाली गलोच करते हुऐ मारपीट करने लगा और मुझे धक्का मारते हुऐ जबरन बस से नीचे उतार दिया। महोदय मैने बस के अन्दर ही बस नम्बर का और बस चालक का फोटो खीच लिया था जिसकी फोटो इस पत्र के साथ मैं आपको भेज रहा हुँ। महोदय, जब मैने बस चालक की शिकायत करने के लिए 100 पर पुलिस को फोन किया तो वह बस लेकर भागने लगा और जब मैने उस बस को रूकवाने के लिए बस के आगे आया तो उस बस चालक ने मैरे ऊपर भी बस चढ़ाने की कोशिस की।
महोदय, इस बात की सत्यता की जांच के लिए आप बस रूट न. 156, (निमामुद्दीन) बस न. DL-1PD-5015 में लगे CCTV Camera की दिनॉक 4 दिसम्बर, 2021 को समय 12 बजे की रिकॉर्डिग चेक कर सकते है।
महोदय मेरा आपसे निवेदन है कि मेरी शिकायत पर संज्ञान लेते हुऐ बस चालक के लिखाफ उचित कार्यवाही करें ।
धन्यवाद।
शिकायतकर्ता
विनेन्द्र सिंह
मोबाईल न.- [protected]
प्रतिलिपि-
1- विशेष आयुक्त परिवहन सह प्रबन्ध निदेशक, दिल्ली ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन
2- कार्यकारी निदेशक, दिल्ली ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन
Was this information helpful? |
Post your Comment