Indian Railway Catering & Tourism Corporation [IRCTC] — complaint

सेवा में
विषय: -- पेन्शन भुगतान में विसंगतियां
श्रीमान
सविनय निवेदन यह है कि विगत कुछ वर्षों से मुझे बहुत ही कम पेन्शन मिल रहा है ।
पूर्ण विवरण निम्नांकित है ।
नाम: -- अजय कुमार सिन्हा, स्वैच्छिक सेवा निवृत SSE/Tele/ E C Railway/DNR,
तिथि 31/07/2007. PPO No :-- [protected]

श्रीमान
Sr DPO/East Central Railway/Danapur पत्र संo:--
स्थाo/ सं एवं दूसं / आर टी आई / ए के एस / एस एस ई / टेली /14. दानापुर. 29/9/2015 के अनुसार
मेरा अन्तिम वेतन July 2007 में 16780 + 4600 + 9%(16780 + 4600) = Rs 23310. 00

इस तरह मेरा बेसिक पेन्शन Rs 11660 होगा ।
कम्युटेसन कि रकम निकाल देने के बाद का पेन्शन =
[protected] = Rs[protected]
Aug 07 में DA के साथ कुल पेन्शन Rs 10097.

Dec 2015 में 9050 + 119%11660 = Rs 22922•

January 2016 (6th PC) में मेरा बेसिक पेन्शन होगा: -
2.57 × 11660 = Rs 29966.00
कम्युटेसन कि रकम निकाल देने के बाद
January 2016 का पेन्शन होगा:[protected] = Rs 27353.00

इसी तरह June 2017 में मेरा कुल पेन्शन होगा
27353 + 4%(29966) = Rs 28552.लगभग ।
लेकिन June 2017 में मुझे कुल पेन्शन मिला: -- Rs 25813.00.
A loss of Rs 2738.00
श्रीमान एैसा क्यूं हो रहा है ?
इस विसंगती को सही करने हेतु कितना समय लगेगा श्रीमान,
who will rectify it sir?

रिटायर होने के दस वर्ष बाद आज तक सही पेन्शन पाने के लिए लगातार संधर्ष कर रहा हूँ।
कई बार पेन्शन अदालत भी गया। कौन सी मजबूरी है प्रशासन को, मेरे कई बार अनुरोध करने के बाद भी आज तक मेरे पेन्शन निर्धारण का डिटेल मुझे नहीं दिया गया,
और मेरा बेसिक पेन्शन गलत निर्धारण करके मुझे परेशान किया जा रहा है।
श्रीमान यह कब तक रहेगा। क्या मै अपने जीवन काल में सही पेन्शन पाने का हकदार नहीं?

I asked my pension paying bank, why it is so ?

They replied that railway has not send your current data to bank.

[स्थाo/ सं एवं दूसं / आर टी आई / ए के एस / एस एस ई / टेली /14. दानापुर. 29/9/2015]
This letter was dated 29/9/2015, and today is 14/08/2017
(more than 2 years) Sr DPO/ECR/DNR is waiting for what ???

अत: श्रीमान से सविनय निवेदन है कि उपरोक्त संदर्भ में विसंगतियों को सही करने हेतु उचित आदेश
पारित करने की कृपा करें ताकि मैं अपने जीवित रहते हुए सही पेन्शन एवं बकाया भुगतान पा सकूं ।
इसके लिए मैं सदा श्रीमान का आभारी रहूँगा
Requesting you to please reply me on my email
or
give me a miss call on mobile [protected]

धन्यवाद
अजय कुमार सिन्हा
Room No 301. Building No 9. Phase 3
Mohanpam, Badlapur East
Dist :- Thane. Maharashtra 421503
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Indian Railway Catering & Tourism Corporation [IRCTC]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    17%
    Complaints
    10793
    Pending
    0
    Resolved
    1834
    Indian Railway Catering & Tourism Corporation [IRCTC] Phone
    +91 44 2530 0000
    Indian Railway Catering & Tourism Corporation [IRCTC] Address
    9th Floor, Bank of Baroda Building, 16, Parliament Street, New Delhi, Delhi, India
    View all Indian Railway Catering & Tourism Corporation [IRCTC] contact information