Health Department Haryana — gaanv mein suaro dvara fail rahi gandgi se krona virus aur svaain flu jaisi bimari failne ka khatra

Address:Village Tamnauli PO Nahoni, Ambala, Haryana, 133104
Website:Health Department Haryana

सेवा में
श्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा सरकार,
चण्डीगढ़।
महोदय
निवेदन यह है कि हम गांव टमनोली, डा० नहोनी तहसील मुलाना जिला अम्बाला के निवासी हैं। इस गांव में विकास सुपुत्र श्री ईसर सिंह जाति बाल्मिकी ने सूअर पाल रखे है इसका घर हमारे घरों के साथ लगता है। यहां पर बहुत गंदी बदबू आती है। क्योंकि सुअरों का बाड़ा घरों के पास है बनाया हुआ है। जब भी उनका दरवाजा खोलता है तो वह दौड़कर हमारे घरों में घुस जाते है। इसको कई बार कहा गया है कि सुअरों को यहां ना रखे परंतु वह व्यक्ति बार बार यही कहता है कि जिसको भी कहना है, कह दो मैं तो इनको यही रखूंगा। सुअरो द्वारा फैलाई गई गन्दगी के कारण गांव में करोना वायरस व स्वाइन फ्लु का ख़तरा बन चुका है। एक तरफ सरकार द्वारा पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है जबकि इस गांव में इसके विपरीत दिन प्रतिदिन गन्दगी के कारण करोना व स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी फैलने वाली है। इसके अतिरिक्त हमारे घरों के पास श्री निछत्र सिंह सुपुत्र श्री साधु राम ने घरों के पास ही कबाड़/गोबर की कुरडी लगाई हुई है, जिस कारण बहुत अधिक परेशानी हो रही है। इस बारे में माननीय मंत्री महोदय या कोई भी अधिकारी गांव में स्वय आकर मौका देख सकते है। अत: उपरोक्त बताई गई स्थिति को देखते हुए माननीय मंत्री जी से करबद्ध प्रार्थना की जाती है कि हमारे घरों के पास से सुअरों को हटाने तथा घरों के पास लगी हुई कबाड़/गोबर की कुरडीयो को तुरंत हटवाने बारे आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि गांव में करोना वायरस व स्वाइन फलु या अन्य कोई खतरनाक बीमारी ना फैल सके। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद सहित।
भवदीय
धर्मपाल सुपुत्र श्री राम सरूप
गांव टमनोली डा० नहोनी तहसील मुलाना
अम्बाला
सम्पर्क सूत्र:- [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Village Tamnauli PO Nahoni, Ambala
    Haryana
    India
    File a Complaint