[Resolved] ICICI Bank — Dues regarding credit card | |
मेरा नाम अंकित अगरवाल है मै गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु. मेरा ICICI Credit card का 58800/- बियाज के साथ देना है, पिछले कुछ महीनो से मेरी माली हालत ठीक नही है जिसकी वजह से में मिनिमम भी जमा नही कर पा रहा हु. ये बात में आपके रिकवरी एजेंट्स को पहले बहुत बार बता चूका हु. मै कहीं भाग नही रहा हु बस थोडा टाइम मांग रहा हु जैसे ही मेरे हालात ठीक होंगे में धीरे धीरे पैसे जमा करने शुरू कर दूंगा. लेकिन रिकवरी एजेंट्स कह रहे है में कहीं से लाऊ उनके इससे मतलब नही उन्हें पैसे चाहिए बस वरना वो और भी ज्यादा रिश्तेदार को कॉल और मेसेज करेंगे. ICICI bank की तरफ से रिकवरी agent’s वालो ने मेरे कुछ रिश्तेदारों को कॉल भी किया है और गाली दे रहे है और बहुत ही बदतमीजी से बात कर रहे है. घर पर जाकर पेरेंट्स से गलत तरीके से बात कर रहे है और उन्हें भी परेशान कर रहे है. इस नंबर से [protected] से कॉल कर रहे है और ये लेडीज बहुत ही गन्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रही है. आपके रिकवरी एजेंट्स मुझे रोज 40-50 बार कॉल करके परेशान कर रहे है जबकि मे उनसे भी request कर रहा हु की मुझ समय दे दीजिये. मुझे धमकी दी जा रही है की मेरे घर पर जा रहे है वहां जाकर सबको बताएँगे और मेरे सभी फॅमिली के सदस्यों को भी बता देंगे. मुझे बदनाम करने से तो कोई पैसा देगा नही आपको पैसे मेने लिए है तो में ही दूंगा. मेरा घर के दिन चर्या के खर्चे भी चलना मुश्किल हो रहा है जैसे तैसे दोस्तों से उधार लेकर घर का खर्च चला रहा हु आपके एजेंट्स के इतने कॉल्स आते है जिनसे में बहुत परेशान हो गया हु. जिसकी वजह से मेरे मन में उलटे सीधे ख्याल आने लगे है कभी कभी मन करता है मर जाऊ और ये लोग मुझे इतना परेशान कर रहे है की मेरे सर में 24 घंटे दर्द रहता है पुरे दिन में 5-6 (saridon) गोली सर दर्द की खाता हु. मेरे पास अपने तबियत ठीक करवाने के लिए तो पैसे है नही. मै इस समय इतना परेशान हु की कोई भी नंबर से कॉल आता है तो डर जाता हु और कॉल उठाने की हिम्मत नही होती. अगर मैंने सुसाइड किया तो मेरी हालात की जिम्मेदार ICICI बैंक और आपके रिकवरी एजेंट्स होंगे. अब मुझे मरने के अलावा कुछ और रास्ता नही दिखता, थोड़ी हिम्मत करता भी हु तो रिकवरी वाले डरा डरा कर और बेईजजत करके मार देंगे. प्लीज सर बहुत उम्मीद से और हिम्मत करके लिख रहा हु, मुझे बचा लीजिये. Was this information helpful? | |
May 16, 2023 Complaint marked as Resolved मेरा नाम अंकित अगरवाल है मै गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु. मेरा ICICI Credit card का 58800/- बियाज के साथ देना है, पिछले कुछ महीनो से मेरी माली हालत ठीक नही है जिसकी वजह से में मिनिमम भी जमा नही कर पा रहा हु. ये बात में आपके रिकवरी एजेंट्स को पहले बहुत बार बता चूका हु. मै कहीं भाग नही रहा हु बस थोडा टाइम मांग रहा हु जैसे ही मेरे हालात ठीक होंगे में धीरे धीरे पैसे जमा करने शुरू कर दूंगा. लेकिन रिकवरी एजेंट्स कह रहे है में कहीं से लाऊ उनके इससे मतलब नही उन्हें पैसे चाहिए बस वरना वो और भी ज्यादा रिश्तेदार को कॉल और मेसेज करेंगे.
ICICI bank की तरफ से रिकवरी agent’s वालो ने मेरे कुछ रिश्तेदारों को कॉल भी किया है और गाली दे रहे है और बहुत ही बदतमीजी से बात कर रहे है. घर पर जाकर पेरेंट्स से गलत तरीके से बात कर रहे है और उन्हें भी परेशान कर रहे है. इस नंबर से 7289857810 से कॉल कर रहे है और ये लेडीज बहुत ही गन्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रही है.
आपके रिकवरी एजेंट्स मुझे रोज 40-50 बार कॉल करके परेशान कर रहे है जबकि मे उनसे भी request कर रहा हु की मुझ समय दे दीजिये. मुझे धमकी दी जा रही है की मेरे घर पर जा रहे है वहां जाकर सबको बताएँगे और मेरे सभी फॅमिली के सदस्यों को भी बता देंगे. मुझे बदनाम करने से तो कोई पैसा देगा नही आपको पैसे मेने लिए है तो में ही दूंगा. मेरा घर के दिन चर्या के खर्चे भी चलना मुश्किल हो रहा है जैसे तैसे दोस्तों से उधार लेकर घर का खर्च चला रहा हु
आपके एजेंट्स के इतने कॉल्स आते है जिनसे में बहुत परेशान हो गया हु. जिसकी वजह से मेरे मन में उलटे सीधे ख्याल आने लगे है कभी कभी मन करता है मर जाऊ और ये लोग मुझे इतना परेशान कर रहे है की मेरे सर में 24 घंटे दर्द रहता है पुरे दिन में 5-6 (saridon) गोली सर दर्द की खाता हु. मेरे पास अपने तबियत ठीक करवाने के लिए तो पैसे है नही. मै इस समय इतना परेशान हु की कोई भी नंबर से कॉल आता है तो डर जाता हु और कॉल उठाने की हिम्मत नही होती. अगर मैंने सुसाइड किया तो मेरी हालात की जिम्मेदार ICICI बैंक और आपके रिकवरी एजेंट्स होंगे. अब मुझे मरने के अलावा कुछ और रास्ता नही दिखता, थोड़ी हिम्मत करता भी हु तो रिकवरी वाले डरा डरा कर और बेईजजत करके मार देंगे. प्लीज सर बहुत उम्मीद से और हिम्मत करके लिख रहा हु, मुझे बचा लीजिये. ICICI Bank customer support has been notified about the posted complaint. Verified Support May 17, 2023 ICICI Bank Customer Care's response Dear Customer, We regret the inconvenience caused. We request you to email us your concern with your contact details on [protected]@icicibank.com. Please mention the UID (a0tjjh) in the subject line of your email. Our official will assist you. Regards, ICICI Bank Customer Service Team Verified Support May 18, 2023 ICICI Bank Customer Care's response Dear Customer, We regret the inconvenience caused. We request you to email us your concern with your contact details on [protected]@icicibank.com. Please mention the UID (a0tjjh) in the subject line of your email. Our official will assist you. Regards, ICICI Bank Customer Service Team | |
Add a Comment | Share Tweet |
Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good
a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each
complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
Read more
Read more
65%
Complaints
23138
Pending
1765
Resolved
14153
+91 22 2653 1414
ICICI Bank Towers, Bandra-Kurla Complex, Mumbai, Maharashtra, India - 400051
View all ICICI Bank contact information
Post your Comment