Institute Of Banking Personnel Selection [Ibps] — cancellation of candidature cwe rrb vi officer scale iii after written test

Address:Mumbai City, Maharashtra
Website:www.ibps.in

सर
मै सन्दीप कुमार गुप्ता ग्राम बन्सुकली का निवासी हुँ। मैं ibps (Institute of banking personal selection जो सभी public sector banks और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की भर्ती परिक्षा आयोजित करता है) द्वारा आयोजित ibps cwe rrb officer scale iii की भर्ती का आवेदन किया और आवेदन स्वीकार करने के बाद जिसमे मै उपर्युक्त परिक्षा के सभी योग्यता, अनुभव और मापदंड को पूरा करता हुँ। ibps द्वारा online computer आधारित परिक्षा 5 नवंबर 2017 को जबलपुर के एक engineering college मे सम्पन्न होती है। जिसमे बहुत सारे आवेदक परिक्षा देते है जो कैमरा और कई निरीक्षक की निगरानी मे परिक्षा आयोजित होतीहै। सफलता पुर्वक परिक्षा आयोजित होने के बाद 23 नवम्बर 2017 को परिक्षा का परिणाम आया।
इस परिणाम मे मेरी आवेदक की सहभागिता को रद्द कर दिया जाता है candidature cancelled कर दिया गया। जिसका कारण जब मुझे बताया गया grievances के द्वारा तो मेरे candidature cancellation, मेरे द्वारा दिये गये उत्तरों का तरीका किसी दूसरे आवेदक द्वारा दिये गये उत्तरो के तरीको के समान पाये गये (Responses answer of individual candidate with other candidates to detect patterns of similarly).
सर मैने पूरे दिन और रात एक कर के पूरी लगन के साथ इस परिक्षा की तैयारी की थी और परिक्षा को पूरी सत्यता और इमानदारी के साथ दिया हुँ। मैने किसी भी प्रकार की गलती नही की है। और परिक्षा कैमरा की निगरानी और कई सारे निरीक्षक की निगरानी मे आयोजित हुई थी जहा पर एक आवेदक का computer system दूसरा आवेदक नही देख पाता क्युकी वह कुछ मीटर की दूरी मे और computer system दोनो तरफ से बंद रह्ते है जिसमे किसी भी प्रकार की देखने या नकल करने की गुंजायश नही होती है। और वैसे भी इतना कम समय रह्ता है परिक्षा के दौरान की किसी भी प्रकार की कोई भी गलत करने की सम्भावना बिल्कुल भी नही होती है।
फिर ibps ने कैसे मेरे candidature को cancelled कर दिया बिना किसी complaint के सिर्फ यह देख कर की मेरे द्वारा दिये गये उत्तरों का किसी दूसरे आवेदक द्वारा दिये गये उत्त्तर के समान लग रहे हैं इसलिये मेरी उम्मिद्वारी candidature रद्द कर दिया।
सर निवेदन है की किसी भी गलती ना पाये जाने के बावजूद ibps ने सिर्फ उत्तर देने के आधार पर मेरी उम्मिद्वारी candidature को रद्द कर दिया मेरा अनुरोध है की पहले परिक्षा केन्द्र के कैमरा के फूटेज या video clip उस परिक्षा के 2 घन्टे की देखी जाये और निरीक्षको द्वारा जानकारी ली जाये और camera footage मे मेरी गतिविधियों को देखा जाये यदि मेरी किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है तभी मेरी उम्मिद्वारी candidature रद्द किया जाये।
किसी भी छात्र के भविश्य से इस प्रकार का खिलवाड़ नही किया जाये कितनी मेहनत कितनी मजबूरी गरीबी और किस तरीके से एक छात्र प्रतियोगिता परिक्षा की तैयारी करता है एक अवसर की तलास करता है और अच्छी तैयारी करने के बाद परिक्षा देने के बाद उसकी उम्मिद्वारी candidature को रद्द कर दिया जाता है मै बहुत depression मे आगया हुँ कितनी मेहनत किया हु मै बहुत तैयारी कर्ने बाद यह परिक्षा दिया हु। किस कारण के मेरे भविश्य के साथ खिल्वाड़ किया गया है।
सर आप से निवेदन है की यदि मेरी उम्मिद्वारी candidature को रद्द करना है तो पूरी जांच परिक्षा केन्द्र के camera footage video clip की जांच की जाये फिर देखा जाये और पूरी तरीके से जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाये।
और मेरी उम्मिद्वारी candidature को वापस लिया जाये और मेरा परिणाम घोसित किया जाये चाहे जो भो हो pass या fail. यदि अपको लगता है की मै गलत हुँ तो मै पुनः examination देने को तैयार हुँ चाहे जिस तरह से लिया जाये ।
विनम्र निवेदन है की मेरा सही परिणाम घोषित किया जाये और यदि मै qualify करता हुँ तो साक्षात्कार के लिये बुलाया जाये।
धन्यवाद
सन्दीप कुमार गुप्ता
Roll no. - [protected]
Registration no. - [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Dec 13, 2017
Updated by [email protected]
Request you to please resolve the issue and update the same. till not resolve the issue.
very disappointing and discouraging for any student who search the Job.
Complaint comments 

Comments

Dear Sir/Madam,
The main page of IBPS site is not opening by any browser in my
laptop..Please help me how to open this site..
My mail id- [protected]@gmail.com
-Surajit Datta...

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Institute of Banking Personnel Selection [IBPS]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    23%
    Complaints
    1120
    Pending
    0
    Resolved
    261
    Institute of Banking Personnel Selection [IBPS] Phone
    +91 22 2854 3310
    +91 22 2854 3275
    Institute of Banking Personnel Selection [IBPS] Address
    IBPS House, 90 feet, D.P.Road, Off. Western Express Highway, P. B. No. 8587, Kandivali (E), Mumbai, Maharashtra, India - 400101
    View all Institute of Banking Personnel Selection [IBPS] contact information