हाय मेरा नाम विमन करमरकर. मैं पुणे में नारायण गांव में रहता हूं. यहां पर एक सीने मल्टीप्लेक्स थिएटर है जिसका नाम है लक्ष्मी सिनेप्लेक्स.लेकिन यहां के जो टिकट काउंटर वाला है वह डायरेक्ट हमें टिकट नहीं देते सिर्फ सादे कागज पर टिकट के नंबर लिख कर देते या तो किसी भी सीट पर बैठा देते हैं और पूरे टैक्स के भी पैसे लेते हैं.मैं टैक्स डिपार्टमेंट और कंजूमर डिपार्टमेंट से अनुरोध करता हूं इस सिनेप्लेक्स के मालिक के ऊपर कार्रवाई कीजिए. यह लोग टैक्स चुकाते नहीं है हमसे टैक्स वसूल करते. टिकट का पैसे लेकर टिकट नहीं देते टिकट का पूरा चारजर लेते हैं और हमें शक है कि यह लोग गवर्नमेंट को टैक्स नहीं चुकाते हैं. जिसके पर कार्रवाई की जाए इसकी छानबीन की जय स्टिंग ऑपरेशन की जाए. मेरा मोबाइल नंबर है [protected]
Post your Comment