Life Insurance Corporation of India [LIC] — about problem of jeevan akshay plan by lic agent and officer

Address:485001

सर प्रणाम
प्रार्थी के बाबा श्री बाबूलाल शर्मा ने 57 लाख रूपये देकर पालिसी नंबर[protected] पेंशन प्लान जीवन अक्षय लिया गया था।जिसमे एजेंट और अधिकारियो द्वारा घर आकर बताया गया था (घर आकर इसलिए बताया गया था कि एजेंट रविशंकर शुक्ल को पता था कि प्रार्थी 60 लाख की जमीन बिरला कंपनी को बेचने वाला है और 7.8 की ब्याज अभी तक ही है इसलिए बीमा करवा लो) कि 7.8 प्रतिशत की दर से पहले पेंशन बाबू लाल शर्मा जी को मिलेगी।उनके बाद उनके बेटे रामकुमार को मिलेगी।फिर उनके बाद नाती यानि की प्रार्थी व्एंकेटेश्वर को मिलेगी।और चौथे आदमी को पूरा पैसा मिल जायेगा।यह सब बताने पर बाबूलाल शर्मा जी ने कोर फॉर्म में एजेंट के द्वारा हस्ताक्षर किये थे।फॉर्म बाद में किसने भरा एजेंट जाने।6 महीने बाद बाबूलाल शर्मा की मृत्यु हो गई।तो एजेंट द्वारा आकर रामकुमार के कागजात बैंक खाता वगैरह ले लिए गए की अब पेंशन रामकुमार को मिलेगी।चूंकि पेंशन वार्षिक थी तो ये हुआ की अंतिम समय वर्ष के रामकुमार को पेंशन मिलेगी तो प्रार्थी निशिंत था।इधर दुर्भाग्य वश रामकुमार की भी मृत्यु हो गई।तो एजेंट के द्वारा प्रार्थी यानि की व्एंकेटेश्वर की id और बैंक खाता लिया गया कि पेंशन आएगी।पर पेंशन समय में न आने पर प्रार्थी ने परेशान होकर खोजबीन की तो पता चला ।पेंशन 7.1 प्रतिशत ही मिलेगी और रामकुमार नोमनी में थे और स्पाउस की जगह प्रार्थी व्एंकेटेश्वर का नाम था।उसमें भी कहा गया कि स्पाउस पत्नी कहलाती है।जबकि बाबूलाल शर्मा की पत्नी सन 1964 में ही स्वर्गववासी हो गई थी।और यह बात एजेंट गाव का था उसे सब मालूम था।अब पत्रों द्वारा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र मागा जा रहा है।पेंशन न देने को कहा जा रहा है।पता चला की प्रमाणपत्र में बहुत पैसा भी लगना है।प्रार्थी ने ज़मीन बेचकर स्वयं के चेक द्वारा बाबा बाबूलाल शर्मा के नाम प्लान लिया था।ताकि सबको पेंशन लाभ प्राप्त कर lic प्लान में पैसा सुरक्षित रहे।
प्रार्थी का निवेदन है कि गाव के हमलोग विस्वाश करके बीमा लिए है तो हमें इतना परेशान न किया जाय की मर जाए।बीमा ऑफिस जाने पर कहा जा रहा है कि हमने कुछ नहीं कहा था।उत्तराधिकार बनवाओ और चुपचाप पैसा लेलो।नही वो भी डूब जायेगे।
जो भी अच्छा आदमी श्रीमान ये शिकायत देखे तो मेरी बातों में गौर करे की क्या हमें सही जानकारी होती तो क्या ये प्लान लेते ।अगर लेते भी तो उसके नाम लेते जिसकी पत्नी होती । कृपा करके मेरी समस्या समाधान करे।बहुत बड़ी कृपा होगी
आपका प्रार्थी
Wyenketeshwar
मोबाइल [protected]
भरजुना
सतना
+5 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Life Insurance Corporation of India [LIC] customer support has been notified about the posted complaint.
Mar 24, 2018
Updated by Wyenketesh
क्रपया जल्दी बताये की मैं क्या करूँ बहुत परेशान हु
Complaint comments 

Comments

We have been cheated for rs 9491 for the transaction id 508848 at pos [protected] from my SBI debit card please help me in this regard.
Ankesh rathi [protected]
mobile number called from [protected]. the person called for atm renewal and OTP has been provided by us to him and he has taken out payment of 9491

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Life Insurance Corporation of India [LIC]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    36%
    Complaints
    6212
    Pending
    0
    Resolved
    2214
    Life Insurance Corporation of India [LIC] Phone
    +91 22 2217 8600
    +91 75 5267 6254
    Life Insurance Corporation of India [LIC] Address
    LIC Central Office, 2nd Floor, Jeevan Bima Marg, Mumbai, Maharashtra, India - 400021
    View all Life Insurance Corporation of India [LIC] contact information