Mail Today Newspaper — service

Address:Village and post jhalap, The-simalwara, Dist-Dungarpur, 314403
Website:आज कि न्यूज़ पर

माननीय मुख्यमंत्री महोदय
राजस्थान सरकार, जयपुर
विषय-TSP क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में रिक्त रहे लगभग 1300 पद पर TSP सामान्य, OBC व sc अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने के बाबत् मे।
महोदयजी,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन हैं की माननीय मुख्यमंत्री महोदय साहब जैसा की आपको विदित होगा की अभी रीट भर्ती 2018 आई उसमे रीट लेवल प्रथम में टीएसपी क्षेत्र में 5500 पद आवंटित हुए पर पेपर का स्तर कठिन और टीएसपी क्षेत्र शिक्षा के मामले में पिछड़ा होने की वजह से तथा रीट में जनरल ओबीसी का न्यूनतम उत्तीर्ण पात्रता 60% होने की वजह से टीएसपी क्षेत्र में जनरल ओबीसी वर्ग के 1300 पद खाली है जो आपको महोदय जी अवगत करवा चुके है सर की आपने अपनी गत सरकार 2012, 13 में भी आपने 5% छुट देकर भर्ती पुरी की थी तो महोदय आपसे नम्र निवेदन की इस बार भी हम टीएसपी के जनरल, ओबीसी, scछात्रो को आप रीट न्यूनतम उत्तीर्ण अंको में 5% छुट देकर खाली 1300 सीटो को भरे जिससे टीएसपी क्षेत्र में 1300 अध्यापक और मिलेंगे और यहा पिछड़ा इलाका है तो शिक्षा का स्तर भी बढेगा और शिक्षको की कमी भी दूर होगी। महोदय आपसे निवेदन है की हम बेरोजगारो को 5% छुट देकर खाली पड़ी 1300 सीटो को भरकर खुशियो की सौगात दे और नए 1300 परिवार में खुशिया आएगी।

महोदय राजस्थान में ऐसा पहली बार नही हो रहा पूर्व में भी आपकी ही सरकार ने वर्ष 2012, 13 में टेट में 5% छुट देकर 55% वालो को आपने नोकरी दी थी, और वर्ष 2016 में भी अधीनस्थ बोर्ड की अनेक भर्तियां जैसे, ग्राम सेवक, सचिव, लैब असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, एलडीसी में भी पूर्व में आई भर्ती विज्ञप्ति में 40% न्यूनतम उत्तीर्ण अंक लाना अनिवार्य था पर टीएसपी क्षेत्र में कैंडिडेट उत्तीर्ण नही होने पर जो न्यूनतम पात्रता थी उसमे छुट देकर खाली पद भरे गए अतः महोदय आपसे विशेष निवेदन है आपने हमेशा बेरोजगारो के हक़ में काम किया और यही आशा और उम्मीद है की आप जल्द टीएसपी के जनरल ओबीसी वर्ग के बेरोजगारो को 5% छुट देकर जल्द खाली 1300 पद भरकर नियुक्ति दे दी जायेगी(RTE -2009 के अनुच्छेद 23(2) में निहित प्रावधान के आलोक में शिक्षक अहर्ता योग्यता के लिए निधार्रित 60./. प्राप्तांक में 5./.की छूट देकर)
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Mail Today Newspaper customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Mail Today Newspaper
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    50%
    Complaints
    14
    Pending
    0
    Resolved
    7
    Mail Today Newspaper Phone
    +91 11 2683 2222
    +91 93 1303 5017
    Mail Today Newspaper Address
    F-26, 1st floor Connaught place, Delhi, Delhi, India - 110001
    View all Mail Today Newspaper contact information