Narendra Modi — rto

Address:Ahmedabad, Gujarat

सर मेरा नाम जय कुमार है मेरा छोटा सा बिजनेस है जिसमें मेरा घर का मुश्किल से पूरा गुजारा हो जाता है और कमाई के लिए मेरे पास एक कार है तो मैं उसको बोला या ऊपर के अंदर घुमाकर कुछ ज्यादा पैसे कमाना चाहता हूं इसलिए मैं अपनी आर सी बुक को आरटीओ में लेकर गया मुझे टैक्सी परमिट करना पड़ेगा उसके लिए टैक्सी परमिट के लिए मैं सुबह 10:30 पर आरटीओ पहुंच गया आरटीओ पहुंच के मैंने वहां से इंफॉर्मेशन लिए फॉर्म भरने की उन्होंने मुझे फोन दिया और लगभग 1 दिन पूरा हो गया लेकिन फिर भी उन लोगों की इंफॉर्मेशन के हिसाब से अंदर की सभी जगह पर साइन करना था वह सब पूरा नहीं हुआ शाम हो गई दूसरे दिन मैं गया तो मेरा जो नया नंबर आया है आर सी बुक में मेरा पुराना नंबर चला गया बुक नंबर आया है उसकी प्रिंट निकालने के लिए मैडम से मिला रूम नंबर 19 में मैडम का प्रिंटर खराब था तो वह प्रिंट बेस्ट हो गई मतलब दूसरी बार प्रिंट नहीं निकल सकता एक ही बार निकलता है तो वह गलती सुधारने के लिए मुझे मेमो निकालना पड़ा निकालने के लिए जो बाहर एजेंट है उसके पास से कागज लेकर कार्यशाला लगाया फिर वापस ऊपर परमिट विभाग में गया तो वह रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाने के लिए बोले मेरा पूरा दिन पूरा चला गया फिर भी मेरा काम अभी आर सी बुक का जिसको ट्रैकिंग करवाना है वह काम नहीं हो पाया ऐसे ऑडियो के अंदर इतने इतने सारे लोग करवाते हैं कि मेरा पूरा दिन सुबह से शाम तक चला गया लेकिन टैक्सी परमिट के लिए मुझे मेरा काम नहीं हो पाया 2 दिन तक में लगभग 50 लोगों के पास अलग अलग लोगों के पास साइन करवाने के लिए चेक करवाने के लिए मैं घुमा हूं लेकिन उसका रिजल्ट 2 दिन में भी नहीं हो पाया इसको मेरी एक रिक्वेस्ट है इसका थोड़ा इसका थोड़ा और सरल कर दीजिए ताकि आम इंसान भी अपने हिसाब से पैसे बचाकर काम करवा सके ऑडियो में गवर्नमेंट करें आरटीओ के अंदर जो भी इंसान मिलता है जो गवर्नमेंट का अंदर काम करता है वह ऐसा ही पूछता है आपने कोई एजेंट ले रखा नहीं है अगर नहीं ले रखा तो एजेंट रख लीजिए एजेंट से मैंने बात की तो एजेंट वाला बोल रहा है कि मेरा कम से कम आरटीओ के अंदर 5000 बढ़ने का होता है और ऊपर से मेरी फीस ₹5000 मतलब ₹10000 आप को कम से कम कम से कम गिरना पड़ेगा मतलब जो आदमी के घर के अंदर की कमाई कम पड़ रही है और उसकी कमाई बढ़ाने के लिए वह टैक्सी पासिंग करवा रहा है वह 5000 एक्स्ट्रा कहां से लाएगा और जो बोल रहा है ऑडियो के अंदर ₹5000 अंदर भरना पड़ेगा वह तो है ही नहीं मैंने जब खुद ही काम की है तो ₹2300 का अर सी बुक का टैक्स का पैसा भरना पड़ा और ₹ 660 रुपया कार में जॉब येलो कलर की बॉर्डर पट्टी लगाते हैं उसका भरना पड़ा और अभी वह प्रिंटर खराब था इसकी वजह से मुझे ₹200 की डुप्लीकेट ट्रेन मेरे को निकाल नहीं पढ़ी वो डुप्लीकेट पेंट के लिए भी मर गया लेकिन जब आदमी के पास में गया था उसके पास तब रिसेस पड़ गई थी और जब विशेष पूरी हुई तो पैसे भरने का टाइम पूरा हो गया मतलब यह सब परेशानी वाली बात है एक आदमी जिए तो जिए कैसे 2 दिन में पूरा काम धंधा बिगाड़ के आगे पीछे पड़ा हूं फिर भी अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है पता नहीं अब कब तक काम पूरा होगा मुझे तो लगा था ना रहेगा क्योंकि मुझे तो कमाई करनी है
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Ahmedabad
    Gujarat
    India
    File a Complaint