Nrega — Aragp - repossession mnerga sandal quota under current village head in connection with embezzlement of public funds

Address:Amroha, Uttar Pradesh, 244242

महोदय
निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थीगण ग्राम पंचायत - चन्दन कोटा तहसील -हसनपुर जनपद-अमरोहा उत्तर प्रदेश के निवासी है। ग्राम पंचायत -चन्दन कोटा के वर्तमान ग्राम प्रधान के दुवारा माननीय प्रधानमंत्री की मनरेगा योजना के अंतर्गत लाखों रूपये के सरकारी धन का गबन किया जा रहा है। जिनका विवरण बिंदुबार निम्नबत है ---
१.यह है कि वर्तमान ग्राम प्रधान के दुवारा मनेरगा में कराये गए कार्यो में स्वयं एवं अपनी धर्मपत्नी एवं अपने नावालिग पुत्र ललित के दुवारा दर्शाकर सरकारी धन का गबन किया जा रहा है जो कि ग्राम प्रधान के पद पर कार्य करते हुए घोर निंदनीय है। (जिनके जॉब कार्ड की छाया प्रति संलगन है )
२.यह है कि वर्तमान ग्राम प्रधान के दुवारा ग्राम पंचायत में माननीय जिला मजिस्ट्रेट के आदेशनुपलन में कराये गए कार्यक्रम में बिना विरक्षरोपन कार्य किये हुए हज़ारो रूपये का गबन किया गया। जबकि ग्राम पंचायत में एक भी पोधे (विरक्ष ) का रोपण नहीं किया गया है। (किये गए कार्य कि फिल मास्टर रोल की छाया प्रति )
३.यह है कि ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं रोज़गार सहायक विपिन पुत्र गंगादास के द्वारा मनेरगा के अंतर्गत अपने सम्पूर्ण परिवार के जॉब कार्ड बनबाकर लगभग ४०००० रूपये के सरकारी धन का गबन कर उसका उपयोग अपने वयक्तिगत लाभ में लिया है जो कि एक महत्व पूर्ण पद पर कार्य करते हुए न्याय संगत नहीं है जो कि किये गए कार्य में सत्यता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्वित किया जाना चाहिए। (परिवार के प्रति एक सदस्य के जॉब कार्ड की छाया प्रति संलग्न)
४.यह है कि वर्तमान ग्राम प्रधान ने मनेरगा में कराये गए कार्य के अंतर्गत निम्नबत वयक्तियो को वयक्तिगत लाभ हेतु गैर क़ानूनी तरीके से सरकारी धन का गबन करने के लिए एकमुस्त ५००० रूपये प्रति वियक्ति उनके खातों में भेजकर अपने निजी लाभ हेतु उपयोग कर रहा है, जिनमे कुछ संदिग्ध वयक्तियो के नाम निम्नवत है :- १.सत्यपाल पुत्र गंगासरन २.पिंटू सैनी पुत्र गंगासरन ३.शीला देवी पत्नी गंगासरन ४.जागेश पुत्र चंद्रपाल ५.चिरंजी पुत्र रामकुंवर ६.राजवती पत्नी फकीरा ७.ओमप्रकाश पुत्र सोहन ८.रामजीलाल पुत्र तुलाराम। (प्रति एक सदस्य के जॉब कार्ड की छाया प्रति संलगन है )
५.वर्तमान समय में जो भी मास्टर रोल मनेरगा की वेबसाइट पर दर्शाए गए है बो कोई भी कार्य ग्राम पंचायत में नहीं कराया गया है जिनकी एवज में लाखों रूपये के सरकारी धन का गबन किया जा रहा है। जो की गैर क़ानूनी है। अतः श्री मान जी से सदर निवेदन है कि इस तरह से हो रहे सरकारी धन के गबन को शीघ्र रोकने के लिए अपने स्तर से जाँच करवा कर, कार्य में सत्यता पाए जाने उक्त वर्तमान ग्राम प्रधान एवं रोजगार सहायक को तत्काल प्रभाव से आप निलम्वित करने की कृपा करे। प्रार्थीगण आपके जीवन भर आभारी रहेंगे।
प्रार्थीगण
ग्रामीण लोग

Note- its a serious issue and nobody is ready to take any serious action against these type of people
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Hasanpur, Uttar Pradesh
    Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint