Onlinematchpoint — I complain against the fake people working in this company

मैं अमन राज मुजफ्फरपुर बिहार से हूँ। मैंने एक महीने पहले मैने अपने भाई अनुपम कुमार का बायोडेटा जय बाबा गणिनाथ साइट पर डाला था शादी के लिए। 21अगसत को onlinematchpoint से निशा कुमारी([protected]) ने जय बाबा गणिनाथ के साइट से नंबर निकालकर मुझे काँल किया और वो मुझे बोलि कि कुछ लड़की वालों को आपके भाई का बायोडेटा पसंद आया है आप बोलिये तो उनका बायोडेटा, फोटो मैं भेज दूंगू, लेकिन इनका नंबर लेने के लिए आपको 3500 रूपये जमा करने होंगे, तो मैं बोला ठीक है पहले आप उन सबका बायोडेटा भेजो। तो उन्होंने बायोडाटा और फोटो मुझे भेजा। मुझे बायोडेटा पसंद आया तो मैंने निशा जी से पूछा पैसे आनलाईन जमा हो सकते हैं तो वो मुझे बोलि कि पैसे आनलाईन नहीं जमा होगें आप onlinematchpoint के SBI Account में पैसे जमा करके recipt की कॉपी whatsapp पर भेज दे तो मुझे लगा कि ये फर्जी है तो मैंने पैसे नहीं जमा किए ।कुछ दिन बाद फिर मुझे प्रिया जी([protected])के नाम से कॉल आया उन्होंने भी मुझे कुछ बायोडेटा फोटो भेजे तभी भी मैंनें पैसे नहीं जमा किए फिर 31 अगस्त को मोनि जी([protected]) के नाम से कॉल आया उन्होंने भी मुझे कुछ बायोडेटा फोटो भेजे और वो मुझे बोलि कि इन परिवार वालों को आपका बायोडेटा पसंद आया है आप 3500 रूपये जमा कर नंबर ले लें। तो मैंने भी सोचा अच्छे परिवार वाले सब है एक बार पैसे जमा कर देता हूँ तो मैंने उनके द्वारा दिए गए
Onlinematchpoint के SBI account no ([protected])पर 5 सितम्बर को 3500 रूपये डाल दिए। फिर मैं कॉल करके बोल दिया कि मैंने पैसे जमा कर दिए हैं तो उन्होंने मुझे recipt की कॉपी whatsapp करने बोला तो फिर मैंने उन्हें whatsapp कर दिया और तभी ही उन्होंने मुझे बोला कि मैं आज ही आपका account onlinematchpoint पर बनाकर वो सब लड़कियों के नंबर शाम तक दे दूंगू। चार से पांच बार कहा शाम में नंबर के लिए तो मुझे उस लड़की के नंबर मिले। जब मैं उस नंबर पर कॉल कर रहा था तो कोई कॉल नहीं उठा रहा था तब मैं नंबर की छानबीन की तो पता चला कि वो नंबर किसी मुस्कान फरहान के नाम से है इससे मुझे पता चल गया कि उन्होंने मुझे गलत नंबर दिया। फिर मैं कल होकर उनसे बोला कि और सब पते जो है निशा जी के पास और प्रिया जी के पास वो सब पता भी मुझे दे तो वो मुझे बोलि कि वो दोनों मुझे नंबर नहीं दे रही है तो मैं उनसे पूछा आप एक ही जगह एक ही साइट onlinematchpoint के लिए काम कर रहे हैं तो ऐसा क्यों तो वो बस मुझे बोल रही थी कि वह दोनों मुझे नंबर देने को तैयार नहीं है तो फिर मैं प्रिया जी से बात किया ओर पूछा ऐसे क्यों कर रहे हैं आपलोग ओर मुझे वो सब नंबर दीजिए तो वो बोलि आपको फिर से 3500रूपये जमा करके उसका recipt मेरे whatsapp नंबर पर डाल दें। तो मैं कल होकर इन सब बातों की जानकारी दिल्ली में इस नंबर पर [protected] पर दी तो फिर उन्होंने पटना कॉल करके उन्हें शायद बोला तब मुझे मेरा आईडी और वो सब लड़कियों के नंबर मुझे मिले जब मैं उस नंबर पर कॉल किया तो एक लेडिज ने कॉल उठाया ओर वो बोलि की मेरी बेटी की शादी फिक्स हो गयी है। फिर मैं दूसरे पते पर कॉल किया तो फिर एक लेडिज ने कॉल उठाया ओर बोलि कि मैं लडकी की माँ हूँ ओर मुझे आपके भाई का बायोडेटा पसंद आया है तो मैं पहले लड़की का बायोडेटा और फोटो भेज देते हैं फिर आप देखकर बताये कि कैसा है मेरी बेटी का profile, तो मैं बोला ठीक है आप भेजिए बायोडाटा। 2घंटे हो गया पर बायोडेटा नहीं आया तब मैं उस नंबर पर कॉल किया तो कोई कॉल नहीं उठा रहा था तब मुझे लगा ये सब फर्जी है तो मैं जब इन नंबर की छानबीन की तो पता चला कि एक नंबर matrimonial jamsedpur का था ओर एक नंबर अंकिता के नाम से था तो इससे मुझे पता चलता है कि आपकी कंपनी में काम कर रहे लोग फर्जी काम कर रहे हैं।
उम्मीद करता हूँ कि आप इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए एक्शन लेगें, नहीं तो मुझे खुद कानून का सहारा ना लेना पड़े। और मैं आपको whatsapp पर हुए बात की screenshot लेकर भेजता हूँ।
+56 photos
Was this information helpful?
No (1)
Yes (1)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    India
    File a Complaint