[Resolved]  Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [Pvvnl] — name changed in a/c id [protected]

Address:Madhavpuram, meerut, Meerut, Uttar Pradesh, 250001

महोदय जी

सविनय निवेदन यह है कि मै रजिया बेगम पत्नी श्री जलीसुद्दिन पुत्र स्व0 श्री नूरुद्दीन निवासी मकान न. 236, ईदगाह कॉलोनी, लिसाड़ी रोड, मेरठ आपको अवगत कराना चाहती हूं कि मेरे पति का 22.09.2019 को स्वर्गवास हो चुका है।

मेरे सौतेले बेटे फैसल जलीस ने फर्जी दस्तावेज़ो पेश कर उक्त मकान के बिजली के मीटर में मेरे पति का नाम हटवा दिया है और अपने नाम को दर्ज करने की प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी कार्यवाहीं बिना किसी सूचना व दस्तावेज़ो की जांच के चार दिन के अन्तर्गत आपके विभाग के कर्मचारी श्री तरुण द्वारा बाबू श्री सचिन की आईडी से पूरी हो चुकी है और फैसल जलीस का नाम दर्ज कर दिया गया है।

जब इस बात की जानकारी लिखित रूप से दिनांक 7.11.2019 को एक्शन ऑफिसर, बिजली विभाग, माधव पुरम, मेरठ को दी गई तो तत्काल ही उन्होंने क्षेत्र के एसडीओ को इस केस की 3 दिन के अन्तर्गत जांच कर रिपोर्ट जमा करने के लिखित रूप से आदेश दिए। आपके विभाग के जे0ई0 श्री योगेश जी सहित दो कर्मचारियों द्वारा 8.11.2019 को उक्त मकान का निरीक्षण भी किया जा चुका है। मुझे लगभग एक महीना हो चुका है लेकिन अब तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। आपके विभाग के अधिकारियों द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज़ो को कई बार जमा भी करवा दिया गया है परन्तु किसी भी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है।

आपके विभाग के कर्मचरियों के मिलीभगत से गलत तरीक़े से काम को पूरा किया गया है, लेकिन अब वह अपने काम को सुधारने के बजाए केस को राजनीतिक तरीक़े से उलझा रहें हैं, जिसकी वजह से समय की बर्बादी तो हो ही रही हैं, आपके विभाग की बदनामी भी हो रही है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मामले की जांच करवाएं और उक्त मकान के बिजली कनेक्शन में मेरे सौतेले बेटे फैसल जलीस का नाम हटवा कर पूर्व स्तिथि यानी मेरे पति स्व0 श्री जलीसुद्दिन या मेरे नाम को डालने की कृपा करे। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद।

प्रार्थिनी

रजिया बेगम
पत्नी स्व0 श्री जलीसुद्दिन
निवासी मकान न. 236, ईदगाह कॉलोनी, लिसाड़ी रोड, मेरठ।
मोबाईल-[protected]
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Dec 11, 2019
Complaint marked as Resolved 
उन्होंने कुछ दस्तावेज़ मंगाए जैसे कि वारिसान, डैथ सर्टिफिकेट, हाउस टैक्स रिसीप्ट, आदि। फैस जलीस के खिलाफ एफआईआर की कॉपी, जिसे मैं देने में सक्षम नहीं हूं वह बार बार कह रहे हैं कि आईडी नहीं खुल रही इसलिए बिल नहीं बन सकता है। श्री तरुण 93683 39499 श्री योगेश (जे ई) 091933 30258 श्री जगेश (एक्शन ऑफिसर) 91933 30250
Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [PVVNL] customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

Hello sir, electricity bill is coming very high in our house and we are not using anything like this. Whose load is very high, but if the meter is showing 3 to 3:30 watt load, then we have to change our meter. We have requested before. If there is no response to change the meter, then please change our meter quickly.

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [PVVNL]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    19%
    Complaints
    508
    Pending
    0
    Resolved
    96
    Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [PVVNL] Phone
    +91 81 3099 3674
    +91 12 1260 2821 (Helpline)
    +91 12 1264 9042 (Computer Room)
    Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [PVVNL] Address
    Victoria Park, Urja Bhawan, Meerut, Uttar Pradesh, India - 250001
    View all Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [PVVNL] contact information