Passport Office Delhi — regarding delay passport

मैं योगेश कुमार S /O श्री ऋषिलाल, मैंने वाराणसी पासपोर्ट ऑफिस मे पासपोर्ट क लिए आवदेन किया, २४.०४.२०१८ कोवाराणसी पासपोर्ट ऑफिस मे मेरा डाक्यूमेंट्स(फाइल LK ४०६२२८७०३९८१८ ) वेरिफिकेशन हुआ Iउसके बाद मुझे२७.०४.२०१८ को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अनपरा पुलिस थाने से श्रीमान पंकज शर्मा की कॉल आयी उन्होंने मुझेपुलिस वेरफिकेशन क लिए थाने मे बुलाया, मैंने उन्हें बोला वेरफिकेशन के लिए घर पर आइये, वो बोले नहीं आपको पुलिसथाने आना पड़ेगा .मैं पुरे डाक्यूमेंट्स(कंपनी कॉलोनी एड्रेस प्रूफ, कंपनी आईडीई, आधार कार्ड, अफ़िदैविट बाई नटुरी ) लेकरअनपरा पुलिस थाने पंहुचा और श्रीमान पंकज शर्मा से मिला, उनको सारे डाक्यूमेंट्स दे दिए .पंकज शर्मा जी फिर बोले एकएप्लीकेशन लिख कर लाओ पड़ोसियों से साइन करवाके की आप इस एड्रेस पर रहते हो और उनकी ID की फोटो कॉपी लेकरआओ Iमैं एप्लीकेशन लिखकर और दो पड़ोसियों की ID लेकर पुलिस थाने गया और श्रीमान पंकज शर्मा को दे दी.एप्लीकेशन लेने क बाद श्रीमान पंकज शर्मा बोले आपका वेरिफिकेशन यह नहीं हो सकता गुमा फिर क़र बात करने लगेबोले पासपोर्ट के लिए लोग ५००० तक दे देते मैंने उनको रिक्वेस्ट किया सर इतने पैसे मैं नहीं दे सकता कई देर तक उनसेरिक्वेस्ट करता रहा फिर बोले आप चले जाओ यह से मैं साइन करके चला आया. .मेरा परमानेंट अड्रेस V .P .O - सरसौद, तहसील -बरवाला, डिस्ट्रिक्ट-हिसार, पिन-१२१२५, हरियाणा .मैं प्रेजेंट मैं १७.०१.२०११ से डी-३ /४ लैंको कॉलोनी अनपरा, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश २३१२२५ मैं रह रहा हुI

फिर मैंने कुछ दिन बाद स्टैट्स मैं चेक किया पुलिस वेरिफिकेशन नॉट क्लियर दिखा रहा था I मैंने पासपोर्ट कस्टमरकेयर सेबात की बोले रिजीनल ऑफिस लखनऊ मैं जाइये .मैं रिजीनल ऑफिस लखनऊ गया . उन्होंने मुझे बताया आपकी पुलिसवेरिफिकेशन क्लियर नहीं हुई आप वहाँ एड्रेस पर नहीं मिले, फिर उन्होंने मुझसे अपने परमानेनेट एड्रेस पर पुलिसवेरफिकेशन करवाने क लिए एप्लीकेशन लिखवाई, मैं एप्लीकेशन लिख क़र वह से आ गया I फिर २६.०५.२०१८ को मेरीपुलिस वेरफिकेशन क लिए बरवाला थाना से कॉल आयी मैं एके पड़ोसी को लेकर और अपना आधार कार्ड लेकर पुलिस थानेगया और साइन करके आ गया उन्होंने मुझे कुछ नहीं बोला न कोई डिमांड रखी .मैंने कुछ दिनों बाद स्टेटस चेक किया औरहर रोज चेक करता रहा स्टेटस चेंज नहीं हुआ, पुलिस वेरफिकेशन नॉट क्लियर मैंने बरवाला पुलिस थाने मैं पता किया और SP ऑफिस मैं बी पता किया I

वहाँ से फाइल जा चुकी थे मैंने पासपोर्ट कस्टमरकेयर से बात हुई उन्होंने बी यही स्टेटस बताया उन्होंने मुझे लखनऊपासपोर्ट का NO दिया [protected] मैंने उस पर बहुत बार कॉल किया १०:१० से १:०० क बिच मैं हर रोज कॉल करतारहा परन्तु कभी बी बात नहीं हुई हमेसा यही बोलता नेटवर्क बिजी मैंने मैंने २ महीने तक वेट किया मेरा पासपोर्ट आजाएगा या कॉल लग जाएगी स्टेटस अपडेट हो जायेगा पर कुछ नहीं हुआ .मैंने दुबारा पासपोर्ट कस्टमरकेयर [protected] पर कॉल किया उन्होंने बी यही बताया स्टेटस पुलिस वेरिफिकेशन नॉट क्लियर और बोला की रिजीनल ऑफिस लखनऊबात क़र लीजिये मैंने बोला वो कबि कॉल रिसीव नहीं करते फिर बोले आप दोबारा रिजीनल ऑफिस लखनऊ जाइये I मैंदोबरा १४.०८.२०१८ को दोबरा रिजीनल ऑफिस लखनऊ गया अनपरा से जाने मे ११ से १२ घंटे लगते .मैंने उनसे पूछा सरक्या प्रॉब्लम ह उनहोने कुछ नहीं बताया और फॉर्म लेकर बोले आप चले जाओ आपका पासपोर्ट आ जाएगा .मैंने स्टेटसचेक किया Applicant Reply has been received on 14/08/2018.अभी तक यही स्टेटस दिखा रहा ह ना पासपोर्ट अभीतक आया .लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस पर हर रोज कॉल करता हु बस एके ही जवाब मिलता ह नेटवर्क बिजी I

आपसे हाथ जोड़कर पार्थना ह की कुछ सलूशन करे कितनी बार पासपोर्ट ऑफिस के चक्र लगाए .मैडम जी इससे तोयही साबित हुआ की हमे उस पुलिस वाले श्रीमान पंकज शर्मा थाना अनपरा, सोनभद्र उत्तरप्रदेश -२३१२२५ को ५००० दे देनेचाइये थे .और मेरे जैसे पता नहीं कितने लोग होंगे जो ये सभी सहन क़र रहे हैं I मैं इंडिया का नागरिक हु मेरे ऊपर कोई केसनहीं ना कोई मैं कोई देश द्रोही फिर बी हमे ये सब क्यों सहन करना पड़ता .वैसे हम डिजिटल इंडिया की बात करते हैं i आधारकार्ड नंबर से सब डिटेल्ड मिल जाती ह फिर ये सब क्यों होता एक पासपोर्ट क लिए ६महिने तक चक्कर काटने पड़ते ह ीपुलिस वाले मन चाए पैसे मांगते ह पासपोर्ट ऑफिस मैं बी कोई प्रॉपर सलूशन नहीं मिलता .प्लीज मैडम जी इसका कोईसलूशन निकलिए प्लीज प्लीज प्लीज .
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Passport Office Delhi
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    44%
    Complaints
    164
    Pending
    0
    Resolved
    72
    Passport Office Delhi Phone
    +91 11 2616 6292
    +91 11 2619 2409
    Passport Office Delhi Address
    Hudco Trikoot-3, Bhikaji Cama Place, R.K.Puram, New Delhi, Delhi, India - 110066
    View all Passport Office Delhi contact information