Radhika Financial Services Pvt. Ltd. Agra U. P — Finance

Address:282002
Website:radhikafinancialservices.com

मेरा नाम देवेश्वर प्रसाद यादव है । मै मधुबनी जिले से हुॅ । मेरा मोबाईल नं. [protected] है ।
मै आपलोगो को इस कंपनी राधिका फायनेंनसीयल सर्विसेज प्राइवेट लिमीटेड कंपनी जिसका पता House No.46, Ground Floor, Nehru Nagar (Near of Nehru Park), Agra, U.P, Pin code- 282002
PH No- [protected]
Mob No- [protected], [protected]
Mail ID- [protected]@gmail.com
वेबसाईट radhikafinancialservices.com है । इस कंपनी का मालिक अपना नाम अमर बताता है । अब भगवान जाने इसका वास्तविक नाम क्या है । इस कंपनी मे सुचारू रूप से काम करने वाले 5-6 लोग है । जिसमे से कुछ लोगो का नाम मै जानता हुॅ ।
जैसे 1. अमरेन्द्र कु. श्रीवास्तव
मो. नं. - [protected]
2. राघवेन्दर कुमार
मो. नं. - [protected]
3. एक शर्मा जी है वो अपना पुरा नाम कही नही बताते है ।
4. अमर कु.
मो. नं. - [protected]
और भी बहुत है जिनका वास्तविक नाम और नंबर मुझे पता नही है । इस कंपनी के एजेंटो की खासीयत ये है की ये लोग लोन आवेदक से अपना सही पता नही बताते है, जैसे की इस कंपनी का मालिक अपना सही नाम नही बताता । एक एजेंट के पास कम से कम 5-6 मोबाईल नंबर रहते है ।

अब मै आपलोगो को इस कंपनी के काम के बारे मे बताता हूं सुन के आपके भी होश उड़ जाएंगे ।
ये कंपनी और इसके एजेंट अपने आप को फायनेंस करने का काम बताती है वो भी 45-60 दिनो के अंदर । वो चाहे किसी भी तरह का फायनेंस हो कैस फायनेंस या होम लोन या कार लोन या मार्कशीट लोन । ज्यादातर ये कैश फायनेंस का ढिंढोरा पिटती है।
ये लोगो से फायनेंस के प्रक्रिया के दौरान आवेदक से प्रोसेसिंग फी या इन्सुरेंस के नाम पर पैसे के साथ-साथ जरूरी कागजात जैसे की शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, सादे स्टाम्प पेपर और सादे चेक पर हस्ताक्षर करा के रख लेती है ।
ये आपसे शुरू मे मोटा रकम की मांग करेगी फिर ये पैसा मांगने का सिलसीला तब तक जारी रहेगा जब तक आप उसे पैसा देते रहेंगे ।
फिर जब आप कहेंगे की सर मेरा सारा काम अब तो फायनल हो गया अब आप मेरा लोन कर दिजीए तो उस समय ये लोग जबाब देंगे की मै अभी मिटींग मे हुॅ । 10-15 दिनो पर कभी-कभी फोन उठायेंगे और वोलेंगे की बाॅस (अमर) अभी विदेश गये है आने पर आपका लोन हो जाएगा । ऐसे ही तरह-तरह की बहानेबाजी का काम कंपनी की ओर से चालू हो जाएगा ।
जब आप अपने दिये हुए कागजात और पैसो की मांग करेंगे तो ये लोग आपके ही दिए हुए कागजात से आपको धमकी देंगे ।
ये सब बताने का मेरा ये मतलब है की इस कंपनी या कंपनी के एडेंट के किसी भी तरह के बहकावे मे आकर आपलोग पैसा ना फसाये और इस कंपनी के द्वारा दिये गये किसी भी कागजात पर सोच समझ कर हस्ताक्षर करे ।
मेरा नंबर [protected] है । अगर आपलोगो को मेरे बातो पर जरा सा भी संदेह है तो मुझे कंपनी के मालिक के साथ काॅन्फ्रेस पर बात कर सकते है । वो लोग मेरा फोन कभी नही उठाते है और दुसरे नंबर से फोन करने पर वो मेरा आवाज सुनते फोन काट देते है ।

ये घटना बहुतो के साथ हुई है कृपया आपलोग ना फसे ।
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (2)
Aug 14, 2016
Updated by Amrendra Shriwastav
इस कंपनी मे लोन नही होता है । अगर आप अपना फाईल उसके एजेंट/डिलर के द्वारा लगाये है । जब आपको पता चलेगा की आप ठगे जा चुके है । उस समय तक आपका एजेंट और डीलर दोनो फरार हो जाएगा । जब ये बात कंपनी के निर्देशक अमर [protected] या राघवेन्दर यादव जो की अमर का दाया हाथ है उसके मो. न. [protected], [protected] पर फोन करके बताईयेगा तो आपलोगो को जबाब मिलेगा की "आप अपने डीलर/एजेंट से बात किजीए, मै कुछ नही जानता" । फिर आपको केवल पछताना पड़ेगा ।

अगर आपको इन सारी बातो मे संदेह हो तो आपलोग कभी भी मुझे कंपनी के मालिक के साथ कंन्फ्रेन्स कर सकते है ।

ये बहुत बड़ी फ्राॅड कंपनी है । इसके किसी भी तरह के बहकावे या लुभावने मैसेज के चक्कर मे आपलोग ना पड़े ।
Complaint comments 

Comments

ये फर्जी लोगो की फर्जी कंपनी है । आपलोग भुलकर भी इसके लोन देने के झासे मे ना फसे । ये आपके ही कागजात से आपको फसा देगी । ये कंपनी बहुत बड़ी फ्राॅड कंपनी है ।

YOUR MOBILE NUMBER HAS WON(3CRORES 35LAKHS RUPEES)AT CHEVROLET COMPANY UK, TO CLAIM SEND YOUR
NAME
ADDRESS:
MOB NO:
AGE:
SEX
TO EMAIL>[protected]@hotmail.com

सर ये लोग लोगो को इस तरह का भी मैसेज कर पैसे ठगते है ।
इस तरह के मैसेज वो लोग [protected], [protected] से करते है ।
इस ग्रुप की खासियत ये है कि इस ग्रुप मे सारे लोग देखने मे एक अधिकारी की तरह दिखते है, और बाते भी बड़े समझदारी के साथ करते है । लेकिन बाद मे असलियत कुछ और निकलती है ।

Thanks bro for your valuable information.मेरे किसी जानकार को भी इसी कंपनी से फ़ोन आया था और आपकी इस पोस्ट को मेने उसे पढ़ कर सुना दिया। धन्यवाद् भाई अपने आज किसी मजबूर को फंसने से बचा लिया।

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Agra U.p
    India
    File a Complaint