[Resolved]  Radhika Financial Services Pvt. Ltd. Agra U. P — Finance

Address:Agra, Uttar Pradesh

राधिका फायनेंनसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड।
RADHIKA FINANCIAL SERVICES PVT. LTD.
ADD:- House No.46, Ground Floor, Nehru Nagar (Near of Nehru Park), Agra, U.P, Pin code- 282002
PH No- [protected]
Mob No- [protected], [protected]
Mail ID- [protected]@gmail.com
WEBSITE:- radhikafins.com

DIRCTOR NAME:- Ashok kumar amar or Ashok singh Amar
इसे लोग अमर के नाम से जानते है। इसका एक एजेंट/पार्टनर है। जिसका पुरा पता है।

नाम- अमरेन्दर कु. श्रीवासतव
Amrendra kr. Shriwastav
S/O:- Late Bhagwati pr. Shriwatav
Vill- Kharauni
Tola- Briti
Post- Bhagwanpur
Pin code- 841452
Thana- Meerganj
Sub division- Hathua, Khairatiya.
Mob. 1. [protected]
2. [protected]
3. [protected]
4. [protected]
5. [protected]
6. [protected]
एक दिन मैने दैनिक जागरन अखवार मे इस (राधिका) कंपनी का न्युज देखा, जो की कैश फायनेंस कराने की कंपनी थी। मैने उसमे दिये हुए बिहार के एजेंट के मो. न.- [protected] पर काॅल किया उसने अपना नाम अमरेन्दर कु. श्रीवास्तव और राधिका फायनेंनसीयल सर्विसेज प्राइवेट लिमीटेड (आगरा) के कंपनी का एजेंट बताया। फिर मैने लोन कराने की बात कही तो उसने अशोक कुमार अमर का नं.-[protected] दिया और बोला की ये कंपनी के मालिक है आप इनसे बात कर लिजीए आपका लोन हो जाएगा।

जब मैने इनसे 5 लाख रू. लोन कराने की बात कही और पुछा की मुझे कौन कौन से आवश्यक कागजात देने पडेंगे तो उन्होने बताया। 1. वोटर आई कार्ड 2. एजुकेशन मार्कशीट 3. दो पिश पासपोर्ट साइज फोटो 4. एक गारंटर जो किसी प्राइवेट लिमीटेड कंपनी या सरकारी विभाग मे काम करता हो और उसकी सैलरी कम से कम 15000 हो।5. गरांटर के पेपर मे उनका 2 फोटो सैलरी स्लिप की फोटो काॅपी और जिस कंपनी मे वो कार्यरत है उसका आई कार्ड की फोटो काॅपी। इन सारे पेपर को हमारे कंपनी के पत्ते पर डाक द्वारा भेजने होंगे। 6. उसके बाद लोनी और गरांटर भेरीफिकेशन होगा फिर आपके और गरांटर के नाम से 50 रूपये वाले स्टांप पर बाॅन्ड लिखकर आपके पते पर भेजा जाएगा जिसमे आपको अपने गरांटर के कंपनी के मैनेजर और सैलरी इन्चार्य का साइन और मोहर करा कर आपको देने होंगा।

मैने कंपनी से किसी भी प्रकार के साइन और मोहर कराने मे असमर्थता बताइ तो इनहोने (अमर) ने बोला की कोई बात नहीं अगर गरांटर के कंपनी से साइन मोहर नहीं होगा तब भी कंपनी लोन कर देगी। इन सारी प्रक्रिया मे 1 महीने लगते है और एक महीने मे आपका पेमेंट हो जाएगा।
और हमारी कंपनी 10 लाख से नीचे का लोन नहीं करती, आपको 10 लाख के लिए आवेदन करना होगा। और जिसका सलाना ब्याज होगा 4% flate rate से 10 साल के लिए जिसकी मासीक किस्त 11670 रूपये।
मैने कंपनी के डायरेक्टर (अमर) के द्वारा बताये हुए सारे पेपर को दिनांक 03/04/2014 को स्पिड पोस्ट नं. EF[protected]IN से उनके द्वारा दिये हुए पत्ते पर भेज दिया। मैने जो गरांटर दिया था वो मदर डेयरी दिल्ली मे कार्यरत है और उनकी सैलरी 19000 है।
09/04/2014 के मेरे मोबाइल नं. [protected] पर अमर का फोन आया और इनहोने बोला कि आपका पेपर कंपनी मे प्राप्त हो गयी है और आपका पेपर सही है आपका लोन हो जाएगा।
आपको प्रोसेसींग फि जमा करने होंगे। उनहोने (अमर) अपना खाता नं. Radhika financial services pvt. Ltd. ICICI BANK, Sanjay place, Agra, U.P A/C No.[protected]. 10/04/2014 मुझे मैसेज किया।
मैने 11000 12/04/14
29000 17/04/14
15950 22/04/14को इस खाते मे जमा करा दिये। फिर 24/04/14 को उनके कंपनी की ओर से मेरा भरीफीकेशन के लिए एक लडका आया और मुझसे लोन राशी का 2% भेरीफिकेशन चार्ज के रूप मे मांगने लगा। मैने अमर से इस विषय पर बात की तो उन्होने बोला भेरीफिकेशन चार्ज आपको देने पडेंगे। 15000 रूपये नगद उस लडके के हाथ मे दे दिया और 5000 रूपये का चेक दे दिया। जो की 26/04/14 को उनलोगो ने पेमेंट मेरे खाता से निकाल लिया।

उसके उन्होने जो वाॅन्ड पेपर भेजा उसमे गरांटर के कंपनी के मैनेजर और सैलरी इन्चार्ज के साइन और मोहर का काॅलम था।
मैने फिर बात (अमर) से की कि सर मैने आपको काम सुरू होने से पहले ही बता दिया था की कंपनी से किसी भी तरह का साइन मोहर नही हो पायेगा तो फिर इस बाॅन्ड मे ये आॅप्सन कहा से आ गया।
तो उन्होने (अमर) ने जवाव दिया कि अगर साइन मोहर नहीं होगा तो पेमेंट भी नहीं होगा।

और उसके बाद से उनलोगो (अशोक कु. अमर और अमरेन्दर श्रीवास्तव) मेरे नं. को ब्लैकलिस्ट मे डाल दिया और आजतक कोई जबाब नहीं देते।
इस तरह इस कंपनी ने मुझसे 75950 रू. ठग लिए।

मेरे पास इनलोगो के बातों की पुरी रेकाॅडींग है।
मेरा स्पेयर पार्टस का बिजनेश है इसीलिए मुझे लोन की आवश्यकता थी।

Ye photo jo maine attached kiya hai wo us company ke AGENT Amrendra shriwatav ki hai.
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Nov 4, 2018
Complaint marked as Resolved 
राधिका फाइनेंस को मैंने जो भी पैसे अपना लोन करने के लिए दिए थे वो उन्होंने अपने बिजनेस प्रमोटर सुधांसु कुमार के द्वारा मुझे मेरे खाता संख्या 11720669448 पर मुझे वापस कर दिया | का मोबाइल नंबर 8969621525 है | मेरा इस वेबसाइट वाले से निवेदन है की मेरे द्वारा कंपनी के बारे में डाले गए सारे पोस्ट को मिटने की कृपा की जाये | निवेदक आशुतोष कुमार पाण्डेय mail- [email protected]
Dec 18, 2014
Updated by ashutosh1988
अमरेन्दर कु. श्रीवास्तव गोपालगंज जिला का रहने वाला है।
Complaint comments 

Comments

भाईयो ये पहले
लोन करने के
नाम पर फाईल
चार्ज के नाम
से पैसे ठगेगा,
फिर आपको पचास
रूपये के स्टांप
पेपर पर आपको
बाॅन्ड पेपर भेजेगा
जिसमे गरांटर के
सैलरी जारी करनेवाले अधिकारी और
कंपनी के मैनेजर
का हस्ताक्षर मांगा
जाएगा, और आपको
यही से फसाने
का काम कंपनी
शुरू कर देती
है, आप किसी
तरह का कोई
तरीका लगा लिजीएगा गरांटर
के कंपनी का
सैलरी इन्चार्य और
मैनेजर हस्ताक्षर नही
करेगा, अगर आप
हस्ताक्षर करा भी लेते
है और सारा
काम जब आपका
हो जाएगा तो
अंत मे आपके
गरांटर का भेरीफिकेशन करायेगा।

और आपके गरांटर से बोलेगा की आप हमे लिखकर दिजीए की " मै लोनी का गरांटी नही लेता हूॅ" तभी लोनी को लोन मिलेगा नही तो नही। अगर आपका गरांटर सही बात लिखेगा तो अमर का भेजा हुआ आदमी वहा से भाग जाएगा, और बोलेगा की आपका लोन नही होगा।

फिर गरांटर भेरीफिकेशन के बाद आपलोग बोलेंगे की सर भेरीफिकेशन हो गया तो मेरा पेमेंट कर दिजीए, तब अमर बोलेगा की अभी भेरीफिकेशन रिपोर्ट आपके पास भेजी जाएगी उसके बाद आपका पेमेंट हो जाएगा।

जब रिपोर्ट आपके पास आयेगी तो उसमे लिखा रहेगा।

आपका गरांटर लोन की गरांटी लेने मे सक्षम नहीं है, इसलिए कंपनी इ लोन को निरस्त करती है।

आपलोग ज्यादा बोलेंगे तो वो बोलेगा की आपका लोन की गरांटी लेने को तैयार नही है ऐसा आपका गरांटर हमे लिखकर दिया है इसमे हम कुछ नही कर सकते और आपलोगो का नंबर ब्लैकलिस्ट मे डाल देगा।

बस हो गया आपका पैसा 10 मिनट मे खत्म।

इसके बाद भी
आपलोग अगर कोर्ट
से केश करते
है, तो आपके
बाॅन्ड पेपर पर
अंग्रेजी मे लिखा रहता
है कि, किसी
कारणवस लोनी के
द्वारा सारे काम
होने के बावजुद
अगर कंपनी लोन
नहीं करती है
तो लोनी के
लोन के काम
कराने मे लगा
सारा खर्चा उस
लोनी के गरांटर
लोनी को वापस
करेगी। आप और
आपके गरांटर तो
पहले ही उस
पेपर को हस्ताक्षर करके
जमा कर चुके
है। कोर्ट उसी
पर कंपनी को
निर्दोष कह आपको सारे
पैसे गरांटर से
मांगने को कहेगी
और राधिका फायनांश (अमर)
को छोड देगी।

भाईयो राधिका फायनांस के बहुत सारे एजेंट/डीलर उसके (अमर) के खिलाफ मे नही बोल सकते, क्योकी इनलोगो से अमर पहले ही बहुत सारे रूपये ठग लेता है, और उन पैसो को वापस करने के नाम पर लोगो को एजेंट बन जाने के लिए बोलता है, और जो एप्रुफल/सेंसन लेटर निकालने का जो चार्ज 11000/5500 रू जो कस्टमर से मिलता है, उसे अमर पहले से फसे हुए एजेंट/डिलर को दे देता। उसके बाद जो राशी कस्टमर से ठगी जाती है वो अमर लेता है।

एजेंट/डिलर कुछ भी असलियत आपलोगो को नही बताते क्योकी उनका बहुत सारा पैसा अमर यानी राधिका फायनांस मे फसा रहता है, और ये लोग ये सोचते है कि किसी तरह उनका पैसा जो फसा हुआ है वो तो निकल रहा है न।

पेपर मे प्रचार भी अमर नही निकलवाता है। ये प्रचार भी ऐसे ही फसे हुए लोग ये सोच के निकलवाते है की जब इतना पैसा फस गया तो थोडा और खर्चा करने से जिस तरह मै फस के पैसा गवा दिया, उसी तरह लोगो को फसा कर पैसा वसुली हो जाएगा।

कृपया आपलोग सावधान रहे।

आपलोग राधिका फायनांश (अमर) के किसी भी लुभावने मैसेज और एजेंट या लोनी बनाने के झासे मे पडकर पैसा ना फसाये।

कृपया आपलोग सावधान रहे, कोई भी परेशानी हो तो मुझे आपलोग [protected] पर कभी भी काॅल कर सकते है।

भाईयो ये राधिका फायनेंस (अमर) किस तरह के लोन के लिए फर्जी सेन्सन लेटर किस तरह के फाॅरमेट और किस तरह के मैटर को उस फाॅरमेट मे लिखकर हमे भेजता है, उसका डिटेल आपलोग अटैचमेंट खोलकर देख सकते है।
Koi bhi aadmi is company ke jal me na aana.

उसके बाद अशोक कु. अमर (अमर) और अमरेन्दर श्रीवास्तव मुझे मेरे मेल आईडी और मोवाइल नं. पर गंदा-गंदा और धमकी भमैसेज भेजते है और 1. [protected], 2. [protected], 3. [protected], 4. [protected], 5. [protected], 6. [protected], 7. [protected], 8. [protected], 9. [protected] इन सारे नं. से फोन करके धमकी दिलाते है ये लोग।

इनके द्वारा किये गये सारे मेल मैसेज और काॅल के रेकाॅरडिंग मेरे पास मौजुद है।

मेरा नाम नाम आशुतोष कु. पाण्डेय हुआ और मेरा मोबाइल नं. [protected] है।

आप सभी भाईयो से निवेदन है, अगर कोई रास्ता हो इन लुटेरों को सबक सिखाने का तो कृप्या मुझे बताये।
Radhika financial services pvt. ltd. Agra U.P — Finance
[protected]
[protected]

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Agra, Uttar Pradesh
    Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint