[Resolved]  Sahara India Pariwar — premature my amount under sahara u golden & sahara q shop

Sir,
I am belong very poor family. My father is last stage. So kindly accept my request to premature my amount in any condition.
I shall be thankful to you, if accept my matter.
Thanking you,

Encl:-scan copy all certificates

Yours faithfully
Samapta roy
E-mail:-
Samapta. [protected]@gmail.com
+11 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (2)
Sep 23, 2017
Complaint marked as Resolved 
My Phone number is-8638017619
Sahara India Pariwar customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

माननीय सर/मैडम,
सहारा प्रणाम।
ये ईमेल जिन्हें भी प्राप्त हो उनसे मेरी विनती है कि ये ईमेल हमारे पिता तुल्य अभिभावक श्री सुब्रतो सर जी को पहुंचा दे। मैं उनसे अपनी बात कहना चाहता हूं।

पूज्य सर,
सहारा प्रणाम
सादर नमन आपको।
मैं संदीप रामेश्वर सिंह हुँ। मैं मुम्बई के अंधेरी सहारा आफिस से एक छोटा कार्यकर्ता हुँ। मेरा कोड[protected] है। मैं इस वक़्त जो बातें बताने जा रहा हूँ वो काफी तकलीफों के बाद आपसे कह रहा हूँ। हम सब सहारा परिवार के पारिवारिक सदस्य हैं। और आप इस परिवार के पिता हैं, जनक हैं। इसलिए अब मैं थक हार कर अपने पिता तुल्य अभिवावक के पास शिकायत ले कर आया हूँ, और उम्मीद है कि एक पिता अपने बच्चे की तकलीफ दूर भी करेंगे।

पहले जो कुछ हुआ है उसे छोड़कर मैं अभी की दो घटनाओं से आपको रूबरू कराना चाहता हुँ।

मैंने 30 जून को अपने ही मां के नाम पर 14 लाख रुपये सहारा के MIS की स्कीम में इन्वेस्ट करवाया।
जिसका कमीशन 79800 रुपये बना।

30 जून के बाद आज 25 सिंतबर है, लगभग 85 दिन गुजर गए हैं फिर भी मुझे मेरे हक़ के कमीशन का 38000 रुपये अभी भी नहीं मिले। और जो भी मिले वो टुकड़ो में मिले। मुझे ये सुनाया जाता है और बोला जाता है कि आपके मां को MIS का 14000 देना है और आपको भी अब 38000 देना है। कहाँ से लाएं हम इतना सारा पैसा। मुझे बोलते हैं कि कहीं से दूसरा बिज़नेस लाओ और वही पैसा ले जाओ।
सर आप ही बताइए ये कहाँ का न्याय है? मैं अपना ही कमाई का पैसा पाने के लिए और मेरे ही कस्टमर का पैसा दिलवाने के लिए नया कस्टमर ढुन्दू? नया कस्टमर का पैसा मुझे मिलेगा? फिर नए कस्टमर के पैसे पर जो कमाई होगी उसे पाने के लिए मैं तीसरा कस्टमर ढुन्दू... फिर चौथा...फिर पांचवा। सर आप ही बताइए ऐसा ही होता है क्या?
मुझे बोलते हैं कि तुम तो नौकरी करके महीना महीना कमाते हो तो तुम्हे पैसो की इतनी क्या जरूरत? ये सब बोल कर मुझे पेमेंट नहीं करते या देर करते हैं।

सर मेरे ऊपर 2 लाख का कर्ज है उनसबो को मैंने वादा किया था कि अगस्त तक उनके पैसे लौट दूंगा। मैं ये पैसे उन 14लाख में से नही लिए क्योंकि वो मेरे पिता के कमाई के पैसे हैं... वो मासिक पेंशन की तरह पैसा पाने के लिए MIS में पैसा डालना चाहते थे।
मैंने सोचा था कि 79800 रुपये मिलेंगे तो ये पैसे दे कर मैं अपना कर्जा कुछ कम कर पाऊंगा पर मुझे पूरे पैसे अभी तक नहीं मिले। मैंने ये बात सहारा के लोगो को भी बताई पर वो मुझे सुनने और समझने को तैयार नही।

सर आप ही बताइए कि अगर इसी तरह चलेगा तो मेरी हिम्मत कैसे होगी नया बिज़नेस करने के लिए? क्योंकि मुझे पता है कि नए बुसिनेस की कमाई का पैसा पाने के लिए और उसी नए बुसिनेस की मैच्यूरिटी का पैसा दिलवाने के लिए मुझे कहीं और से पैसा उठाना पड़ेगा...

30 जून को ही मैंने मेरे एक पुराने कस्टमर के सहारा q शॉप में जो 850000 रुपये हुए थे और वो अगले वर्ष मच्युरिटी होने वाली थी उस स्कीम का 850000 रुपये मैंने MIS में डलवाये।
ऐसा करने के पहले मेरे सीनियर ने कहा था कि अगर 10 वर्षों के लिए MIS होगा तो उसका कमीशन तुम्हे तुरंत मिल जाएगा। इसका कमीशन करीब 40000 रुपये होने वाले थे। मैंने सोचा था कि चलो ये भी पैसे मेरे कर्जे को बहुत कम कर देंगे।
इसलिए मैंने मेरे कस्टमर को जो सिर्फ 5 वर्ष के लिए mis में डालना चाहती थी उसे मैन 10 वर्षो के लिए मनाया।
पर सब पैसा ट्रांसफर करने के बाद मुझे उसी सीनियर ने कहा कि आपका कमीशन अभी नही मिलेगा, आपकी इस कमाई को किसी स्कीम में डालना पड़ेगा।
सर उस दिन मुझे बहुत बड़ा झटका लगा।

अब आप ही बताइए क्या ये धोखा नही हो रहा मेरे साथ। प्लीज आप सख्त से सख्त निर्देश जारी करिये और मुझे भी बताइये कि अब मैं क्या करूँ?

जो मैंने 14 लाख जमा करवाये थे उसके मुझे 2% इंसेंटिव भी आया 28000 रुपये। जो कि मुझसे बोल के प्यार से पर जबरन डबल के स्कीम में 30000 डलवा दे दिए गए। अगर आप को भरोसा नही हो तो मेरे कोड में चेक करवा लीजिये।

दिसंबर 2017 में मेरी मां के द्वारा ली गयी एक स्कीम की maturity है करीब 325000 रुपये की maturity होगी। अब वो पैसा लेने के लिए मुझसे बोलेंगे की कहीं मार्किट से इतना बिज़नेस लाओ और maturity का अमाउंट ले जाओ। मुझे अभी से डर और टेंशन लग रहा है कि ये maturity कैसे करवाऊंगा? हम मार्किट से पैसा ला कर सहारा में जमा करवाएं, वो पैसा सहारा अलग अलग जगहों पर लगाये और उसका फायदा खुद यूज़ करे, और हम अपने उसी कस्टमर को पैसा दिलवाने के लिए किसी और कस्टमर से पैसा लाये। जो हो रहा है ये यही दिखा रहा है।

आप बताइए क्या ये सही है? सर ये बहुत ही भयावह स्थिति है आप इसपर ध्यान दीजिए।

आखिरी उम्मीद ले कर आपके पास आया हूँ। मुझे मेरे पूरे पैसे दिलवा दीजिये क्योंकि मुझे जिन्होंने पैसे दिए हैं वो बहुत अपशब्द बोल रहे हैं... मैं झूठ साबित हो रहा हूँ।

आपके जवाब के इन्तजार में।
प्लीज मुझे जल्द से जल्दी मदद करिये और मुझे मेरा मार्गदर्शन करिये।

आपको सादर नमन।

आपका अपना,
संदीप रामेश्वर सिंह
कोड[protected]
अंधेरी हेड आफिस, मुम्बई
ईमेल- [protected]@gmail.com
Sahara India is a fraud company please don't investment no never

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Sahara India Pariwar
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    7%
    Complaints
    3118
    Pending
    0
    Resolved
    233
    Sahara India Pariwar Phone
    +91 52 2233 1408 [Sahara Prime City]
    +91 22 3966 4100 [Sahara Mutual Fund]
    +91 52 2233 7777 [Sahara Life Insurance]
    Sahara India Pariwar Address
    Sahara Shaher, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh, India - 226024
    View all Sahara India Pariwar contact information