Union Bank Of India — fraud debit card transactions from my boi account at borivali east carter road 7 union bank atms branch

Address:400066

प्रति,
मा.श्री महाप्रबंधक,
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया / बैंक ऑफ़ इंडिया
मुंबई, महाराष्ट्र .

विषय :-धोखाधडी से ATM से पैसे निकालने के सन्दर्भ में...

माननीय
महोदय, मै श्रीमती किरण परमात्मा पाण्डेय, आप को उपर लिखे गए विषयानुसार इस पत्र के माध्यम से मेरे साथ घटित घटना के बारे में अवगत कराते हुए, आप से विनती करती हु की आप जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करते हुए मुझे मेरे पैसे लौटाने का कस्ट करे...
मेरे पति श्री परमात्मा उमाशंकर पाण्डेय ये पश्चिम रेल्वे कामगार के जैक्सन को .ऑफ.क्रेडिट सोसायटी ग्रांट रोड (पश्चिम) में कार्यरत है
जिनका बैंक खाता ग्रांट रोड की बैंक ऑफ़ इंडिया में है खाता क्र. [protected] जिसमे मेरे पति की पगार की राशी जमा होती है
जिसका उपयोग मै ही लगभग करती हु, VISA ATM कार्ड न. [protected] दिनांक 05/07/2017 तक मेरे बैंक खाते में 1, 18, 994.50 /- रूपये बैलेंस थे
दिनांक 12/07/2017 को शाम 5.30 बजे के दरम्यान मुझे बच्चे के क्लास्सेस में जमा करने के लिए कुछ पैसे की जरुरत लगी तो मै हमारे यहाँ बोरीवली पूर्व में काटर रोड न. 7
के यूनियन बैंक के ATM मशीन में गयी . वहा पर मशीन में 2 से 3 बार ATM कार्ड मशीन में डालने के बाद भी पैसे नहीं निकल रहे थे तभी लाइन में खड़े एक अनजान व्यक्ति
ने आवाज दी, मैडम आप कितना टाइम लगा रहे है आप को कितने पैसे निकालने है आप के बैंक खाते में कितने पैसे बैलेंस है ये बोलते हुए वो अनजान व्यक्ति ATM के अंदर आया
और बोला लाईये मै चेक करता हु फिर कार्ड लेकर मशीन में डाला और मुझे पिन न. डालने को बोला जिसके बाद उसने मेरा बैलेंस चेक किया जिसमे उस समय 1, 18, 994.50 /- रूपये बैलेंस थे फिर उसने बोला एक बार में 25000 /- रूपये नहीं निकाल सकते है फिर उसने ATM मशीन में दो बार कार्ड डालकर पिन न. डालने को बोला और मुझे 10, 000 और 10, 000 टोटल 20, 000 /- रूपये ATM से निकाल कर दिए .

20, 000 /- रूपये और पावती लेकर मै घर आ गयी, उस समय मेरे बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते में 98, 994.50 रूपये बैलेंस थे .
इसके बाद मै आठ दिनों के बाद पति के दवा (मेडिसीन) के लिए काटर रोड न.9 पर बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक के बाजु के मेडिकल की शॉप में दवा (मेडिसीन) ली
वहा पर जब मैने शॉपकीपर को पेमेंट के लिए अपना ATM कार्ड दिया तो दो बार मशीन में डालने के बाद उसने कार्ड बंद बताया, फिर मैंने पास के ही बैंक ऑफ़ इंडिया
के ATM में 2 से 3 बार डाला तो वहा पर बताया ‘’कार्ड डिसेबल प्लीज कॉन्टेक बैंक फॉर फ्रेस पिन’’ ऐसा पावती बाहर आया .उसके बाद मैंने सारी जानकारी
अपने पति श्री परमात्मा उमाशंकर पाण्डेय जी को दी . फिर मेरे पति श्री परमात्मा उमाशंकर पाण्डेय जी ने दिनांक 25/07/2017 ग्रांट रोड की बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में गए वहा पर बैंक वाले ने चेक करने के बाद उनको बताया की ये कार्ड खराब हो गया है आप ये फ्रॉम भर कर दे आप को नया कार्ड दिया जायेगा . फिर उस बैंक कर्मचारी द्वारा नया कार्ड [protected] ये दिया गया, उस कार्ड को लेकर मै दिनांक 28 /07 / 2017 को लेकर अपने बोरीवली (पूर्व) नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा में गयी वहा पर जब मैंने देखा की मेरे खाते में सिर्फ और सिर्फ केवल 5077.00 रूपये है मुझे बहुत ही धक्का लगा, और मैने तुरंत फ़ोन कर सारी जानकारी मेरे पति श्री परमात्मा उमाशंकर पाण्डेय जी को दी फिर हमने हमारे शाखा ग्रांट रोड की बैंक ऑफ़ इंडिया में गए वहा से हमने हमारे खाते की [protected]
बैंक स्टेटमेंट ली और देखा की हमारे बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते [protected] से निचे दिए गए अनुसार हमारी सारी जमापूंजी को धोकेधड़ी के माध्यम से निकाल लिया गया है

अ.क्र. दिनांक निकाली गई रकम प्रकार
1 14/07/2017 10, 020-00 CWDR//17295/OMUM0350
2 14/07/2017 10, 020-00 CWDR//211115/OMUM0350
3 14/07/2017 4, 020-00 CWDR//227492/OMUM0350
4 14/07/2017 1, 020-00 CWDR//239200/OMUM0350
5 14/07/2017 10, 020-00 CWDR//799731/SACWD798
6 14/07/2017 10, 020-00 CWDR//812133/SACWD798
7 14/07/2017 5, 020-00 CWDR//823189/SACWD798
8 15/07/2017 10, 020-00 CWDR//383802/ZCBBOR1
9 15/07/2017 10, 020-00 CWDR//394597/ZCBBOR1
10 15/07/2017 5, 020-00 CWDR//404518/ZCBBOR1
11 17/07/2017 10, 020-00 CWDR//797363/MUMOW783
12 17/07/2017 10, 020-00 CWDR//808868/MUMOW783
13 17/07/2017 2, 020-00 CWDR//838544/07074004
14 17/07/2017 1, 520-00 CWDR//838544/07074004
15 17/07/2017 120-00 CWDR//270368/SC004863
16 20/07/2017 10, 020-00 CWDR//328548/CMN8017
17 20/07/2017 2000-00 CWDR//328550/CMN8017
18 20/07/2017 200-00 CWDR//328552/CMN8017
टोटल रकम 1, 11, 120-00 रूपये

किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से मेरे पति श्री परमात्मा पाण्डेय जी के बैंक (बैंक ऑफ़ इंडिया) के खाते [protected] से कुल 1, 11, 120 -00 रूपये निकाले है
जिसके लिए हम ने दिनांक 28/07/2017 को अपने नजदीकी कस्तूरबा पोलिस स्टेशन (बोरीवली पूर्व) FIR भी की है लेकिन हमें अभी तक हमें हमारे पैसे के बारे में कही से भी
कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है मै एक गृहणी हु अपनी दो बचीयों के साथ अपनी सास के पास रहती हु जिसकी सारी जिमेदारीपुरे घर की हमारी है जो की घरखर्च, दवाये, बच्चो की फीस, कपडे अन्य विभिन्य प्रकार की जिमेदारियो से लड़कर जो कुछ भी था वो एक धोखाधड़ी से मेरा सब कुछ लिया गया ...
अत: आप से पुनः विनती है की जल्द से जल्द उचित कारवाही करते हुए मुझे मेरे पैसे दिलाने का कष्ट करे...
भारतीय सविधान के अनुसार बैंक से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के मामले में बैंक भी जिमेदार होती है इस फल स्वरुप आप जल्द से जल्द उचित कारवाही करते हुए मुझे मेरे पैसे दिलाने का कष्ट करे...मुझे क़ानूनी कारवाही के लिए नाजाना पड़े ये आप से विनती है

पोलिस FIR कॉपी, स्टेटमेंट कॉपी, ATM रसीद कॉपी इसके साथ सलंग्न है ..

किरण पाण्डेय
९९३०२४०७५३
९३२२७८३३३७
९३२२२८३३३७
८१०८३९९७१५
+6 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Union Bank of India customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Union Bank of India
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    12%
    Complaints
    3521
    Pending
    0
    Resolved
    408
    Union Bank of India Phone
    +91 22 2575 1500 [Call Centre]
    +91 80 2530 0175 [Call Centre]
    +91 22 2289 2000 [Board]
    Union Bank of India Address
    Union Bank Bhavan, 239, Vidhan Bhavan Marg, Nariman Point, Mumbai, Maharashtra, India - 400021
    View all Union Bank of India contact information