Address: | Mo.Badodiya Dist.Shajapur m.p. |
प्रति श्रीमान कुल सचिव (परीक्षा)
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि शासकीय महािविद्यलय मोहन बडोदिया जिला शाजापुर बी ए द्वितीय वर्ष में मुझ छात्र Ajahar Khan S/O Ajiz Khan Exam App No. V[protected] Enrollment no V16R[protected] Roll no. 16141208 व दो अन्य छात्र का रिजल्ट नही खुल रहा है तथा आनलाईन प्रवेश हेतु टाडा पोर्टल पर प्रदर्शित नही हो रहा है उक्त के संबंध में महाविद्यलय से लेटर विक्रम विश्वविद्यलय में दिनांक 10/11/2020 को जमा कर दिया गया है तथा आज दिनांक हम छात्र का डाटा उपलब्ध नही हुआ है श्रीमान से निवेदन है कि हमारा रिजल्ट पोर्टल पर डाला जावे व फाईनल वर्ष मेें प्रवेश हेतु डाटा महाविद्यलय के पोर्टल मेेे प्रदर्शित किया जावे श्रीमान से यही निवेदन है
संलग्न विक्रम विश्वविद्यलय मेंं जमा लेटर की प्रतिलिपि
प्रार्थी
अजहर खां पिता अजीजखा निवासी मो.बडोदिया जिला शाजापुर [protected] Gmail ID :[protected]@gmial.com
Was this information helpful? |