Balaji Multispecialty Hospital — against hospital

Address:Jaipur, Rajasthan

सेवामें,
श्रीमान मुख्य निष्पादन
अधिकारी
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा
योजना
It building, yojana
Bhawan premises,
Tilak marg, c-
Scheme, jaipur,
Rajasthan
India - 302005,

विषय- फर्जी दस्तावेज बनाकर
बीमा उठाने के संबंध में।
महोदय
नम्र निवेदन है कि मेरा नाम राहुल कुमार है। मैं चुरू जिले का रहने वाला हूं। जयपुर में मेरा पता मकान नं 48, गणेश विहार, गोपालपुरा बाईपास पिन कोड 302018 है। पिछले 4 महीने से मैं "बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल", पता- 20-e, कनकपुरा बस स्टैण्ड, सिरसी रोड, जयपुर (राज.) 302012 में pro के पद पर काम करता था। यह अस्पताल फर्जी दस्तावेज बनाकर "भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना" का गलत उपयोग कर रहा है। इस अस्पताल ने अपने ही स्टॉफ के व्यक्तियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बिना कोई इलाज कराये "भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना" से लाखों रुपये का लाभ उठाया है। इनमे से 4 व्यक्तियों का रिकॉर्ड मेरे पास है जो कि हॉस्पिटल में ही काम करते हैं और इनके नाम से बीमा उठाया गया है। जबकि इनका कोई इलाज नही किया गया है। इनका विवरण इस प्रकार है-
क्र.सं. नाम tid no
1. काना राम यादव t[protected]
2. मुकेश कुमार कुड़ी t[protected]
3. बहादुर यादव. T[protected]
4. लक्ष्मन जीतरवाल. T[protected]

और मैंने इस एप्पलीकेशन के साथ इन चारों व्यक्तियों का रिकॉर्ड संलग्न कर दिया है।
इतनी बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का यह अस्पताल गलत उपयोग कर रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि आप इन चारों व्यक्तियों का मेडिकल करवाकर हॉस्पिटल पर शख़्त से शख़्त कार्यवाही की जाए। और मुझे इस मामले का पता चला तो मुझे 45 दिन की तनख्वाह दिए बिना हॉस्पिटल से निकाल दिया गया।
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस मामले की जांच करे और उचित कार्यवाही करें।आपकी अति कृपा होगी।
प्रार्थी
राहुल कुमार
म.नं. 48, गणेश विहार,
गोपालपुरा बाईपास,
जयपुर (राज.)।
पिन कोड- 302018
मो. नंबर- [protected]
ये शिकायत मैंने 27 दिसम्बर 2018 को rajasthan sampark portal पे ऑनलाइन दर्ज करवाई थी।
3 जनवरी2019 को राजस्थान पत्रिका के सिटीजन पत्रिका पेज पे ये न्यूज़ आयी थी। उसके बाद 12 फरवरी 2019 को chmo के द्वारा 5 डॉक्टरों की टीम गठित की गई। और 14 फरवरी 2019 को यह शिकायत बन्द कर दी गई। इस पर कोई कार्यवाही नही की गई। शिकायत के संबंध में मुझे 2 बार कॉल किया गया उस टाइम पे मेरा फोन बंद था तो यह रिमार्क डाल कर शिकायत बन्द कर दी गयी कि परिवादी से बार बार कॉल करने पे संपर्क नही हो पाया। जबकि मुझे केवल 14 फरवरी 2019 को 2 बार कॉल आया था राजस्थान संपर्क पोर्टल से जो कि मुझे फोन ऑन होने पर मिस्ड कॉल अलर्ट से पता चला।
मैं इस शिकायत पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त कार्यवाही चाहता हूं।
जो मुकेश कुमार कुड़ी पेसेंट है इसका रीड की हड्डी की सर्जरी दिखाकर बीमा उठाया गया है और इसका कोई इलाज नहीं किया गया है जैसे हॉस्पिटल में पता चला की हॉस्पिटल पर कारवाही चल रही है तो हॉस्पिटल वालो ने पेसेंट मुकेश कुमार कुड़ी के ऑपरेशन को सच्चा साबित करने के लिए दिनांक 19 जनवरी 2019 को मुकेश कुमार कुड़ी की कमर में झूठा चीरा लगाया गया है और टांके लगाए गए है अतः निवेदन है इसका जल्द से जल्द मेडिकल करवाया जाये ताकि हॉस्पिटल और पेसेंट की मिलीभगत का पूरा सच सामने आ जाये।मैंने इस एप्लिकेशन की एक एक प्रितिलिपि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा जी, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट, भामाशाह ceo समित शर्मा, एसीबी dg अलोक त्रिपाठी को स्पीड पोस्ट से भेज दी है । अतः आपसे निवेदन है की जल्द से जल्द इस मामले की कारवाही की जाये और उचित एक्शन लिया जाये।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Balaji Multispecialty Hospital
    Jaipur
    Rajasthan
    India
    File a Complaint