Bank Of Baroda — Dishonour of cheqe

Address:Faizabad, Uttar Pradesh, 224001

सेवा निवृति के पश्चात मुझे जो आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ उसमें से कुछ राशि अधिक व्याज प्राप्त करने के उद्देश्य से मैंने डाक घर से वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खोलने हेतु दो चेक संख्या 000176 व 000177 दिनाँक 08 मार्च 16 व 09 मार्च 16, Rs.5लाख - 5 लाख डाकघर में जमा किया जो क्लीयरिंग हेतु एकसाथ आपके बैंक में पहुंचा तत्पश्चात आपके फतेहगंज, फैज़ाबाद शाखा ( 2226, fatfai ) के प्रवंधक का मेरे पास फ़ोन आया जिसमें उन्होंने एक साथ इतना धन निकालने पर आपत्ति जतायी इसपर मैंने उन्हें दोनों चेक काटने के उद्देश्य से अवगत कराया और उन्हें बताया कि अप्रैल 16 से सरकार द्वारा व्याज में कटौती की जा रही है इसलिए मेरा इस समय उक्त चेक काटना आवश्यक हो गया था परन्तु मैं बाकी धन आपकी शाखा में ही रखूँगा परन्तु फिर भी उनके द्वारा दबाव बनाकर क्लीयरिंग करने वाली मुख्य शाखा से मेरे एक चेक को क्लियर कराया गया व दूसरे चेक संख्या 000177 को हस्ताक्षर में अन्तर बताकर वापस करवा दिया गया जबकि चेक में मार्किंग (गोल घेरा ) खाताधारक के नाम पर की गई I

श्रीमान जी मेरे खाते पर चेक बुक प्रारम्भ से ही जारी है और हस्ताक्षर भी प्रारम्भ से वही है I ऐसा भी नहीं है कि मैंने पहली बार चेक जारी किया है मेरे खाता में जारी सभी चेक जो इस चेक के पहले व बाद में भी जारी है का सत्यापन करें और हमें भी अवगत करावें कि क्या वास्तव में मेरा हस्ताक्षर इस योग्य नहीं था कि उसे ऑनर किया जाता ?

श्रीमान जी क्या मार्च का महीना होने के कारण कोई व्यक्ति अपना धन आपके बैंक से निकालने हेतु स्वतंत्र नहीं है या उसे चेक जारी करने से पूर्व आपके शाखा प्रवन्धक से अनुमति लेना आवश्यक है यदि ऐसा है तो कृप्या मुझे अपने बैंक की उक्त नियमों अथवा भारतीय रिज़र्व बैंक की यदि इस प्रकार की कोई गाइड लाइन है तो हमें अवगत करावें ? यदि मुझसे आपके बैंक ने कोई निश्चित धनराशि निकालने का कोई एग्रीमेंट किया है तो मुझे मय प्रमाण अवगत करावें ?
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Bank of Baroda customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

I dated 05.04.2015 your a t m chandni chowk jagdalpur were not paid out of the money but my account and have to cut 10, 000 rs juice

Please let me 10, 000 rupees deposited in my account.

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Bank of Baroda
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    12%
    Complaints
    4815
    Pending
    0
    Resolved
    583
    Bank of Baroda Address
    Suraj Plaza-1, Sayaji Ganj, Vadodara, Gujarat, India - 390005
    View all Bank of Baroda contact information