Border Security Force — 5

श्रीमान कमिश्नर साहब मैं रजनीश पांडे सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल इंदौर में कार्यरत हूं मेरा निवेदन इस प्रकार है कि मेरी बिटिया आयुषी पांडे का ननिहाल यानी मेरी पत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी का मायका Sheopur मध्य प्रदेश है जहां पर केंद्रीय विद्यालय है कोविड-19 संक्रमण की वजह से मैं अपनी पत्नी व बच्चों को अपने साथ इंदौर नहीं ले जा सकता हूं तथा मैं उनको अपने साथ नहीं रख सकता हूं इसलिए मैंने उनको उनके मायके पर रख दिया है जहां पर मेरी पत्नी का पैतृक निवास है जहां पर मेरे पत्नी के भाई मेरी पत्नी के मां-बाप वहां पर ही रहते हैं और उनका वहां स्थाई आवास भी है महोदय मैं वहां पर अपनी बच्ची का आयुषी पांडे का केंद्रीय विद्यालय Sheopur (MP) में कक्षा 5 में एडमिशन कराने के लिए आवेदन दिया है जिसमें आवेदन हो गया है परंतु प्रिंसिपल महोदय के द्वारा मेरी बच्ची को इस बात पर ऑब्जरवेशन लगाया जा रहा है कि यह आपका आवास नहीं है मैं केंद्रीय कर्मचारी हूं और मैं भारत में कहीं भी अपने बच्चों को रख सकता हूं और उनको वहां जहां पर उचित और अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए महोदय मेरे इस कार्य में मेरी बच्ची के एडमिशन में मेरी मदद करें मैं बहुत मानसिक तनाव से ग्रसित हूं इस दौरान में बहुत ही समस्याओं से घिरा हुआ हूं मैं पैरामेडिकल स्टाफ हूं जिसमें मैं कोविड-19 से घिरा रहता हूं मैं बार-बार Sheopur मध्य प्रदेश नहीं जा सकता हूं जिसके कारण किसी भी हालत में मेरी बच्ची का एडमिशन कराने के लिए मेरी मदद करें इसके लिए मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा
महोदय मैं भक्त बच्चे आयुषी पांडे कक्षा 5 के विषय में जो भी कागजात रिलेटेड थे सब कुछ मैंने जमा कर दिया था और प्रिंसिपल महोदय के द्वारा वहां पर मेरी बच्ची का एडमिशन कर दिया गया परंतु मेरे इंदौर ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने फिर से एक और ऑब्जरवेशन यह लगा दिया कि आपका यह आवास नहीं वह मेरी पत्नी का आवास है पत्नी का वहां पर घर है किंतु प्रिंसिपल महोदय का पता नहीं क्या इसमें अधिक लगाव है या वह बार-बार मुझे इस चीज से परेशान करना चाहते हैं मुझे यह नहीं पता लेकिन मुझे वह चीज के लिए टॉर्चर कर रहे हैं और मेरा ध्यान भटका रहे हैं और जिस से मेरा मानसिक तनाव बहुत ज्यादा बढ़ रहा है कृपया मेरी मदद करें मेरी पत्नी के बाएं पैर की हड्डी टूटी हुई है जिसमें रोड डली हुई है और वह बार-बार आने जाने में बहुत असमर्थ है बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कृपया मेरी मदद करें मेरी बच्ची का कक्षा 5 में एडमिशन कराने में मदद करें आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।
धन्यवाद
रजनीश पांडे सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल इंदौर मध्य प्रदेश प्रार्थी इस कार्य के लिए जीवन भर आपका आभारी रहेगा ।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    India
    File a Complaint