Civil Hospital Palampur — Guines Dr. and Nurses

Address:VPO RAJPUR TEH. PALAMPUR DISTT. KANGRA HP 176061

मेरी पत्नी पेट से है 8वा महीना चल रहा है पिछले तीन दिनों से उसकी हालत काफी ख़राब चल रही थी उठने बैठने में परेशानी पेट में दर्द |
इसलिए आज में उसे अस्पताल ले गया, पिछले चेक अप में डॉ. पर्ची पर कुछ टेस्ट लिखती हैं लेकिन मेरी पत्नी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, क्यूंकि पर्ची हाथ में दे दी और कहा भी नहीं के यह टेस्ट् होने हैं । अब आज डॉ. कहती हैं कि तुमने ये टेस्ट क्यों नहीं करवाए? मेरी पत्नी ने कहा कि आपकी तरफ से मेरे टेस्ट को लेकर कोई बात नहीं हुई थी | डॉ ने कहा आज करवा लो, मेरी पत्नी ने कहा कि टेस्ट कहां होगा, डॉ. कहते हैं कि पेट इतना बड़ा हो गया है और आपको पता नहीं है कि टेस्ट कहां होते हैं, क्या बेहूदा बात थी यह डॉ खुद माँ नहीं बानी है, डॉ है तो कुछ भी बोलोगे आप लोग | टेस्ट की रिपोर्ट चेक करवाने गए तो बोले ठीक तो है तू तुझे क्या हुआ है, अरे कुछ नहीं हुआ होता तो आपके पास आते क्या |
नर्सेज को देखो तो वह ऐसे बर्ताब करती हैं जैसे अस्पताल की सबसे बड़ी डॉ यही हैं।

इसलिए यही कारन है की हम सभी निजी अस्पतालों में जाते हैं ताकि हमें इन सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की ऐसी बातें न सुननी पड़े पैसा तो लगता है पर कम से कम इज़्ज़त तो मिलती है, खुद एक महिला होने के नाते ये लोग महिलाओं की कदर नहीं करते, कैसे डॉ हैं यह |
Was this information helpful?
No (0)
Yes (3)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    VPO RAJPUR TEH. PALAMPUR DISTT. KANGRA HP 176061
    India
    File a Complaint