Dav Public School Pratap Vihar Ghaziabad — Parents school relationship

Address:Ghaziabad, Uttar Pradesh, 201001

श्री मान,
नम्र निवेदन करना चाहता हूँ की मेरा नाम देवेन्द्र कुमार है और मेरा बेटा युवान DAV pratap vihar sector12 ghaziabad में 4th rose में पढता है। मेरा अपनी पत्नी हर्ष प्रभा के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है इस कारण हम लोग एक साथ नहीं रहते हैं।
में अपने पुत्र को लेने 16 नवम्बर 2016 को DAV स्कूल प्रताप विहार गया तथा वहां की प्रिंसिपल को अपनी सारी बात बताई.उन्होंने कहा की हम आप लोगो के विवाद के बीच third party का काम नहीं कर सकते ।अगर आप ये कहे की युवान को सिर्फ मुझे ही दिया जाये तो ऐसा नहीं हो सकता। युवान को उसके मम्मी या पापा में से कोई भी ले जा सकता है ।मुझे उनकी बात से कोई आपत्ति नहीं थी और बाद में उन्ही की permission से में मेरे पुत्र युवान को अपने साथ ले आया ।साथ ले के आने से पहले वहां की रिसेप्शनिस्ट ने मुझसे स्कूल का प्रिंटेड एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया और मोबाइल फ़ोन कैमरा से मेरे साथ मेरे बेटे का फोटो भी लिया और मेरे बेटे से भी कन्फर्म किया की क्या में ही उसका पिता हूँ या नहीं। और इन सब बातों से मुझे कोई शिकायत नहीं थी।
आज दिनांक 9 दिसम्बर2016 को में मैं अपने पुत्र से मिलने स्कूल गया था ।मैंने अपने एप्लीकेशन फॉर्म पर भी यही लिखा था की में अपने पुत्र युवान से मिलना चाहता हु।(क्युकी 10 दिसम्बर को उसका जन्मदिन है और मैं उससे नही मिल पाता हूँ).वहां बैठी रिसेप्शनिस्ट ने एप्लीकेशन ली और मुझे इंतज़ार करने को कहा। थोड़ी देर बाद बोली की आप ऐसे यहाँ स्कूल में नहीं मिल सकते ।मैंने कहा की तो मुझे उसे साथ ले जाने दीजिये तो उन्होंने कहा की वो साथ भी नहीं जा सकता हैं। मैंने कहा की ऐसा क्यों है...तो उन्होंने कहा है की युवान की मम्मी ने मना किया है ।
जब मेने कहा की आप मुझे ऐसे कैसे मना कर सकती हैं तो उन्होंने कहा की प्रिंसिपल ने ही मना किया है। मैने काफी मिन्नतें की लेकिन उन्होंने मिलने के लिए मना ही किया। फिर मैंने कहा की आप मुझे मेरी एप्लीकेशन पे लिख के दीजिये की आप मुझे मिलने नहीं देंगी तो उन्होंने कुछ भी लिख के देने से मना कर दिया ।मैंने उनसे कहा की ऐसा क्या डॉक्यूमेंट या आर्डर है आपके पास की आप मुझे अपने बेटे से मिलने भी नहीं दे रही हैं...तो उन्होंने मुझे जवाब देने ही बंद कर दिए। मैंने उनसे ये कहाकि मैं आपकी कंप्लेंट करूँगा आप अपना नाम बताइए तो उन्होंने अपना नाम भी नहीं बताया ।मैंने ये भी कहा की मैं आपके सामने यहीं मिल लूँगा लेकिन वो अपनी सीट छोड़ के अंदर चली गयीं वापस ही नहीं आई।उसके बाद निराश होकर मैं शालीनता से वापस आ गया।
ये सारा नजारा वहां के CCTV में रिकॉर्ड भी हुआ होगा। और मैंने gatekeepar के रजिस्टर में अपने आने और जाने का टाइम और अपना ये कमेंट भी लिखा है की मुझे अपने बेटे से मिलने नहीं दिया गया।
मेरी इस शिकायत को दर्ज किया जाये और मुझे इस बात को भी बताइए की जब पहले स्कूल प्रशासन इतना निष्पक्ष था तो अब उसके नियमो में क्या परिवर्तन आ गए हैं ?
मैं इस शिकायत के साथ ये भी बताना चाहता हु की मेरी पत्नी के परिवार वालो का राजनितिक और आर्थिक पक्ष इतना मजबूत है की वहां की पुलिस मुझे बिना कारण पुलिस थाने में भी बंद कर चुकी है। और अब भी मुझे अपने ही माँ बाप और पुत्र से मिलने जाने पर डर बना रहता है की कही पुलिस ही ना पकड़ ले। क्या मैं ये मान लूं की स्कूल प्रशासन भी अपने किसी स्वार्थ के लिए ऐसा कर रहा है???
कृपया करके मेरी विनती को गंभीरता से लिया जाये और ध्यान रखा जाये की मेरी इस शिकायत का मेरे पुत्र युवान पर कोई फर्क ना पड़े।
प्रार्थी
देवेन्द्र कुमार
फ़ोन नंबर [protected]
address-M - 204 sector 12 pratap vihar ghaziabad
After being disown - my address is 106B new MIG phase3 mayur vihar delhi-96
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Ghaziabad
    Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint