[Resolved]  Ghaziabad Development Authority [GDA] — Action against illegal constructions

नमस्कार सर,
कृप्या आपका ध्यान बी 17, अपर्णा अपार्टमेंट, शालीमार गार्डन, एक्सटेंशन 2, साहिबाबाद की ओर देना चाहेंगे ...हमारी बिल्डिंग में कई सालों से एक गार्डरूम अवैध निर्मित था जिसका बिल्डिंग के नक्शे में कोई प्रमाण नहीं है...कुछ लोगों ने बिल्डिंग में न जाने किस उद्देश्य से अपनी मेजोरिटी बना कर पुराने गार्डरूम को तोड़ कर उसके एक तरफ टॉयलेट जिसके अंदर govt. Electric poll को भी कवर कर दिया है जिसके कारण भविष्य में कोई दुर्घटना होने की भी संभावना है, साथ ही बिना सीवर परमिशन के टॉयलेट का कनेक्शन सीवर लाइन से कर दिया है और दूसरी तरफ से रूम को बढ़ाया जा रहा था...जिसका हमने विरोध किया तो उन लोगों ने अपनी मेजोरिटी दिखा कर हमें चुप कराने की कोशिश की तो हमने 112 no. Per unki कंप्लेंट की और पुलिस के आने पर काम रुकवाया और साथ ही जीडीए में संलग्न कंप्लेंट(जीडीए50518) भी की, परंतु हमारे द्वारा की गई कंप्लेंट दो महीने बाद यह कह कर निस्तारित कर दी गई है कि यह हमारे जोन 8 की बजाए जोन 7 की कंप्लेंट है, अब यह बात तो कंप्लेंट दर्ज करने वाले व्यक्ति को होनी चाहिए न जिसको हम एड्रेस बता रहे हैं ...प्रशासन की लापरवाही के कारण कंप्लेंट करने के 2 महीने बाद भी कोई परिणाम नहीं मिला...ईमानदार आदमी कहां जाए, न्याय की आशा में बिल्डिंग के इन लोगो से दुश्मनी लेली अपनी जान जोखिम में डाल दी...पिछले दो महीने से हमे परेशान किया जा रहा है...बार बार लडने के लिए उकसाया जा रहा है...हम क्या करें...क्या आशा करे...GDA से बढ़िया तो पुलिस प्रशासन है कम से कम 112 पर कॉल करने पर आ तो गए...अब तो बिल्डिंग के उन लोगो ने सब काम पूरा ही करा लिया है...और ये वह लोग हैं जिन्होंने बिल्डिंग में allready पहले से ही illegal construction Kiye hue hain... इसी वजह से वो हमारा विरोध कर रहे हैं ताकि उनकी चोरियां न पकड़ी जाएं, फ्लैट no. जी–8 में बिल्डिंग का कॉमन एरिया मिला कर LIG फ्लैट से MIG बना दिया गया है और शायद इस फ्लैट के पेपर भी गलत तरीके से बने हैं, , , फ्लैट no. 208 भी शायद illegally Capture है इसकी रजिस्ट्रिट भी नहीं है शायद... ऐसे और भी फ्लैट हैं बिल्डिंग में...रेजिडेंशियल बिल्डिंग में on road दुकानें चल रही हैं...जिसका हमने पहले भी जनसुनवाई एप में कंप्लेंट किया था...परंतु कोई संतुष्ट परिणाम नहीं मिला और वो लोग खुले आम कहते हैं की पैसा खिला कर सब काम हो जाते हैं... क्या यही सच्चाई है??? ऐसे तो इनकी हिम्मत बढ़ती ही जायेगी...बहुत ही दुखद है sir... क्या सच का साथ देने के लिए कोई कानून नहीं है... हमें कानूनी दांव पेंचो का नही पता है परंतु इतना अवश्य लगता है कि बिल्डिंग में हो रहे इस कार्य का तरीका गलत है... संदेह है की आप हमारी इस शिकायत को पढेंगे भी की नही...परंतु फिर भी समाधान की आशा करते हुए प्राथना है की कृप्या B-17, Aparna Apartment, Shalimar Garden, extn. 2, Sahibabad, Ghaziabad में हुए illegal constructions और यहां के समस्त 32 फ्लैट्स का निरीक्षण करवाएं जिनमे हमारे फ्लैट भी हैं... क्योंकि संदेह है कि इस अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट्स illegally captured हैं और उचित कार्यवाही भी कराएं ऐसे गलत लोगों के खिलाफ ताकि समाज को एक सबक मिले।

धन्यवाद
+2 photos
Was this information helpful?
No (2)
Yes (0)
Mar 15, 2022
Complaint marked as Resolved 
This is false...this complaint is not resolved...kindly consider my request
Ghaziabad Development Authority [GDA] customer support has been notified about the posted complaint.
Mar 15, 2022
Updated by Neeraj Bahukhandi
This complaint is not resolved...still pending
Mar 24, 2022
Updated by Neeraj Bahukhandi
Kindly consider my complaint
Complaint comments 

Comments

GDA resolved likh deta h but solve nahi krta meri bhi complaint ko ignore krke, resolved likh dia

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Ghaziabad Development Authority [GDA]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    12%
    Complaints
    874
    Pending
    0
    Resolved
    104
    Ghaziabad Development Authority [GDA] Phone
    +91 12 0645 0580
    Ghaziabad Development Authority [GDA] Address
    77, Pocket C, Sector 10, Vasundhara, Ghaziabad, Uttar Pradesh, India - 201012
    View all Ghaziabad Development Authority [GDA] contact information