Noida Power Company Limited — विषय :- बिजली मीटर के अधिक रीडिंग निकलने के सन्दर्भ में।

Address:Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh
Website:www.noidapower.com

महोदय, निवेदन इस प्रकार है की में ग्राम -कुलेसरा ( ग्रेटर नोएडा ) में रहता हूँ मेरे पास मेरी पत्नी के नाम से बिजली का कनेक्शन है जिसका ग्राहक न. [protected] है मेरा बिजली का बिल प्रतिमाह 1300 से 1600 के बीच आता था जो की मेरे खचे के हिसाब से ज्यादा था फिर भी में जमा कर रहा था लेकिन सितम्बर माह का बिल 2431 रुपये आया है जबकि जहाँ में रहता हूँ वहां केवल रात के समय में ही बिजली आती है और रात में भी 2-4 घंटे चली जाती है मेरे घर पे बिजली का बिल मेरे बिजली के खर्चे से ज्यादा आ रहा है। जिसकी शिकायत में NPCL में काफ़ी समय से कर रहा हूँ। लेकिन मेरी शिकायत पर NPCL ऑफिस की तरफ से कोई ध्यान नहीं रखा जाता है न कोई शिकायत की सुनवाई हो रही है। मैने मीटर जाँच के लिए 21/09/2015 को 95 रुपये की इनवॉइस भी कटवाई जिसका न.[protected] वहां से मेरे काफी फ़ोन करने के बाद दिनांक 30/09/2015 को NPCL से आये तथा उन्होंने केवल मीटर की शील तोड़कर बिना बिजली के ही चैक कर लिया की मीटर सही है। इसके पश्यात में पुनः NPCL के ओफ़िस गया और वहां पर मैंने विनती की मेरे यहाँ आप चैक मीटर लगा दीजिये जिससे की मीटर की पुष्टि हो जाये की सही की नहीं है। या फिर आप अनापत्ति पत्र (NOC) देदें की में मीटर की जाँच कही और जगह से करवा सकूँ लेकिन वो मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है | अतः महोदय से अनुरोध है की मेरे मीटर की जाँच कराने का आदेश जारी कर पुनः सही बिल करवाने की कृपया करें। "धन्यवाद " प्रार्थी- अनिल कुमार कुलेसरा ग्रेटर नोएडा
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Noida
    Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint