First Flight Couriers — inefficient service of First Flight Courier Service

Address:Gurgaon, Haryana

my courier is dispatched from Udupi on 30/6, but till date not received. Consignment ref no.F[protected]. At 2.30 Pm it show received at destination on 04/7/2015. However doesnt show branch or branch contact no .The contact no given on website for Gurgaon is not working. I got another no 3211717. The gentleman there gave three no. 3211709/ 08; 3228029. No one picks up in-spite of repeated try. It is simply disgusting. Why one should use courier service when documents are not received even after seven days and there is very poor tracking information system. I have sent two mails on 04/07 to customer care and Head office of First Flight courier service, but that too has not been responded.Now through this mail I seek a damage of Rs 5000/ for the delay and harassment. M.S.Hasan .83/8, 4/8 Marla .Arya Samaj Road. Model Town. Gurgaon 122001. ph [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
First Flight Couriers customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

Keshav nagar jan kalyan samiti regd.
B-246/4 keshav nagar near mukti ashram burari road delhi-110036
Phone No. [protected]
सेवा में
श्रीमान उपायुक्त (राजस्व विभाग)
उत्तरी जिला
सिविल लाईन
दिल्ली-११००५४
विषय: असमाजिक तत्वों द्वारा आर. डब्लयू ए केशव नगर (९५२) के नकली लैटर पैड का दुरूपयोग करने विषय में:
माननीय महोदय जी
उपरोक्त आर. डब्लयू ए केशव नगर (९५२) जो कि दिल्ली सरकार की भागीदारी योजना में पंजीकृत है तथा डा. देवकी नन्दन नाम का केशव नगर में आर. डब्लयू ए का कोई प्रधान नहीं है कुछ असमाजिक तत्वों ने आर. डब्लयू ए केशव नगर (९५२) का बाजार से जाली लैटर पैड छपवा कर पंजाव केशरी अखबार में आर. डब्लयू ए के प्रधान की पिटाई जो गलत खबर छपवाई है वह सरासर गलत व निराधार है आर. डब्लयू ए प्रधान सरदार प्रीतम सिंह व उनकी समिति के सभी सदस्यों को बदनाम करने हेतु तथा दिल्ली से सरकार दिल्ली पुलिस दिल्ली नगर निगम दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को गुमराह करके सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों में रुकावट डाल कर राजनीतिक अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा हैं। जिससे कालोनी में सफ़ाई बिजली पानी के टैंकरों को आने जाने में परेशानी पैदा करने की साजिस है। तथा कालोनी में असमाजिक तत्वों से निवासियों को जान व माल का खतरा पैदा किया जा रहा है। एक आर.टी.आई बुराडी में झोला छाप डाक्टरों की जान कारी पाने हेतु लगाई थी। आर.टी.आई के माधयम से जानकारी मिली कि जीवन सिंह नामक व्यक्ति विना किसी वैध डिग्री के लोगों के स्वास्थय से खिलवाड व मरीजों का आर्थिक व मानसिक सोशन कर रहा है।
अत: समस्त केशव नगर निवासियों से निवेदन है कि असमाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही किसी भी प्रकार की अफ्वाहों पर ध्यान ना देकर सरकारी कार्यों में हो रहे अवरोध को दूर करने में पुलिस की मदद करें। जिससे कालोनी का माहौल खराव ना हो सके।
स. प्रीतम सिंह
प्रधान
प्रतिलिपि:
१. श्रीमान एस.डी.एम सिविल लाईन
२. श्रीमान एस.डी.एम सिविल लाईन
३. श्रीमान एस एच ओ थाना स्वरूप नगर दिल्ली
४. श्रीमान उपायुक्त एम. सी. डी. सिविल लाईन दिल्ली.
५. श्रीमान उपायुक्त (पुलिस) नोर्थ वैस्ट जिला अशोक विहार दिल्ली.
Keshav nagar jan kalyan samiti regd.
B-246/4 keshav nagar near mukti ashram burari road delhi-110036
Phone No. [protected]
सेवा में
श्रीमान पुलिस आयुक्त
पुलिस मुख्यालय
इन्द्र प्रस्थ इस्टेट
नई दिल्ली-110002
श्रीमान जी
निवेदन है कि मैं चन्दर सिंह कटारिया अपने परिवार के साथ उपरोक्त पते पर निवास करता हूं। तथा बतौर आर.टी.आई एक्टिविस्ट दिल्ली एन. सी. आर व अन्य राज्यों में कार्य करता हूं तथा आर.डब्लयू.ए केशव नगर का महासचिव हूं। जिसमें केशव नगर में जीवन सिंह रावत कई अपराधिक गतिविधियों के लिप्त है इस के खिलाप कई अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जोकि रात्री के समय उक्त व्यक्ति स्ट्रीट लाईटों को बल्ब फ़ोड कर व तार काट कर कालोनी में लाईटें खराब कर देता है आज भी कई गलियों में अंधेरा छाया हुआ है। जिस से कालोनी में आये दिन कई अपराधिक वारदातें होती रहती हैं।
मैंने बतौर आर.टी. आई एक्टिविस्ट दिल्ली सरकार के स्वास्थय विभाग में एक आर.टी.आई बुराडी में झोला छाप डाक्टरों की जान कारी पाने हेतु लगाई थी। आर.टी.आई के माधयम से जानकारी मिली कि जीवन सिंह नामक व्यक्ति विना किसी वैध डिग्री के लोगों के स्वास्थय से खिलवाड व मरीजों का आर्थिक व मानसिक सोशन कर रहा है। आर.टी.आई लगाने के परिणाम स्वरूप वह मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मुझे व मेरे परिवार को जान व माल का खतरा है।
यदि मुझे व मेरे परिवार को किसी प्रकार का जानमाल की कोई नुकसान होता है तो इस की जिम्मेदार जीवन सिंह रावत व इस के साथियों की होगी।
अत: आपसे निवेदन है कि उक्त व्यक्ति के खिलाप कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे कालोनी में होने वाले अपराधों में कमी आ सके।
आशा है कि आप इस विषय पर उचित कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद
प्रार्थी
(चन्दर सिंह कटारिया)
1. पश्चिम जिला अशोक विहार दिल्ली-110052
2. श्रीमान एस.एच.ओ. साहब थाना स्वरूप नगर दिल्ली
06 July 2015

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    First Flight Couriers
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    18%
    Complaints
    3357
    Pending
    0
    Resolved
    611
    First Flight Couriers Phone
    +91 52 2394 4444 [Lucknow]
    +91 40 3944 4444 [Hyderabad]
    +91 80 3379 9999 [Bengaluru]
    First Flight Couriers Address
    D 58/12, A-7, TVS Building, Sigra, Varanasi, Uttar Pradesh, India - 221010
    View all First Flight Couriers contact information