Pdo Wifi Operators Network Private Limited — Call Center project

Address:belsonda mahasamund Chhattisgarh
Website:wifioperators.com

बी0पी0ओ0 सेन्टर चलाने के लिए यूट्युब के माध्यम से पीडीओ वाईफाई आपरेटर नेटवर्क प्रा.लि के बारे में पता चला, जिसके पश्चात् गौरव प्रिया सिंह से मोबाईल नंबर [protected] में बात हुआ उनके द्वारा कम्पनी के बारे में बताया गया। कि पी.डी.ओ. वाईफाई सेलिंग एक शासकीय योजना है जो पुरे देष में चल रहा है जिसे सरकार द्वारा चलाया जा रहा है अगर आप भी इससे जुड कर काम करना चाहते है तो आपको कॉल सेंटर ओपन करके 10 सीट पर कॉलिंग करके प्रति सीट पर 12, 000/- के मान से 1, 20, 000/- आपको पेमेंट मिलेगा। जिसमें कंपनी के बारे में जानकारी देकर लोगो को वेबीनार में बुलाना है और पी.डी.ओ. कंपनी के बारे में बताना है। जिसके लिए आपको फ्रंचाईसी फीस- 50, 000/- तथा 18 प्रतिषत जीएसटी कुल 59, 000/- लगेगा कहकर पीडीओ वाईफाई आपरेटर नेटवर्क प्रा.लि.ए कंपनी के नाम पर एकाउन्ट नंबर[protected] आईएफएससी कोड़ प्छक्ठ0001666 इंडस बैंक में पेमेंट करना है कहकर एक पेमेंट लिंक जनरेट करके भेजा जिसमें मेरे द्वारा दिनांक- 02.10.2023 को अपने भाई से कहकर ऑनलाईन कंपनी के एकाउंट से 59018/- रूपये एकाउंट में डाला गया।
पेमेंट मिलने के बाद एग्रिमेंट कॉपी भेजा गया जिसमें लिखा था कि आपको प्रति सीट 50, 000/- रूपये की सेलिंग करने पर आपको 12, 000/- मिलेगा जबकि पहले एैसा कुछ बताया नहीं गया था तब मेरे द्वारा गौरव सिंह को कॉल किया गया उनके द्वारा बोला गया इसमें एैसे ही होता है आप जब सेल करोगे तभी आपको पैसा मिलेगा तो मैने कहा अपने एैसा तो पहले बताया नहीं था तो उसने कहा की कुंदन से बात करो वो सब कुछ समझा देंगे एैसा कह कर फोन काट दिये। मैने कुंदन चौरसिया जो गौरव सिंह की कंपनी में काम करता है, उसके पास कॉल किया उसने कहा की आपको काम करना है तो कर लो नहीं तो आपको पैसा वापस नहीं मिलेगा, और अगर पैसा चाहिए तो गौरव सिंह से बात करों कहकर वो भी फोन काट दिया। मेरे द्वारा गौरव सिंह को कॉल किया गया उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। तब मेरे द्वारा कुंदन को कॉल किया गया। उनका भी बात करने का रवैया ही बदल गया उनके द्वारा फोन नहीं उठाना, ना ही कोई रिप्लाई करना। फिर मेरे द्वारा काम करने की इच्छा जाहिर किया गया की उसी शर्त पर मै काम करने के लिए तैयार हूॅ। तो उनके द्वारा कल कॉल करना करके मैसेज किया। फिर दुसरे दिन पुनः कल कॉल करना करके मैसेज किया गया।
मेरे द्वारा बार-बार कॉल करने के बाद भी फोन नहीं उठाना तथा कुछ सहायता नहीं करना, क्या काम करना है? कैसे करना है? कुछ भी नहीं बताया जा रहा है पैसे लेकर चुपचाप बैठ गये है एैसे में मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    belsonda mahasamund Chhattisgarh
    India
    File a Complaint