[Resolved]  Ssp Ghaziabad — "Cheating done by Construction contractor, breach of contract/Trust " deficiency of service and for mental torture

Address:Ghaziabad, Uttar Pradesh, 201009
Website:Respective Police Station Vijay Nagar, Ghaziabad

माननीय, दिनांक :17 /02 /2017
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
ग़ाज़ियाबाद,
विषय : प्रार्थना पत्र : कमरे का अधूरा काम ठेकेदार से पूरा करवाने के लिए

सविनय निवेदन यह है कि मैं ओमवती पत्नी श्री जगदीश कुमार निवासी म. न. 978, सेक्टर-9, पुराना विजय नगर, ग़ाज़ियाबाद, अपनी बुजुर्ग माँ का एक कमरा बनवाने का ठेका मय माल के रूपये 110000/- में ओमबीर पुत्र श्री तेजराम निवासी म. न. 167, भीम चौक, सुभाष नगर कॉलोनी मेरठ रोड घूकना मोड गली न. 10, ग़ाज़ियाबाद जिसका फ़ोन न. [protected], [protected] & [protected] दिनांक 21-9 2016 को गवाहों के बीच जिसका विवरण रूपये 10 के स्टेम पेपर पर किया गया है जिसकी एक प्रतिलिपि आपके मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना पत्र के साथ दी गयी है, जिसमे काम का पूरा ब्यौरा दिया गया है। जिसका काम ठेकेदार को कमरे कि छत डालने से शुरू करके बिजली, पानी कि पूरी फिटिंग करके देने तक तय था परंतु उसने रुपए 95000/-लेने के बाद भी कमरे का पूरा प्लास्टर तक नही किया गया! इस काम का ठेका दिए हुए छह महीनो से अधिक हो चुके हैं।
श्री मान जी, छत डालने के बाद से उसने काम को धीरे कर दिया और कभी प्लंबिंग का सामान लाना है कभी बिजली सामान लाना कभी मटिरिअल लाना कहकर पैसे लेता रहा, पर काम उसके अनुसार नहीं किया । जिससे तय की गयी रकम का अधिकतम भाग ले चूका है परंतु ठेकेदार की लापरवाही से काम पूरा नहीं हो पाया, वो एक बार बीच में दिनाँक[protected] को बहुत बुलाने पर घर आया था तब उसने बाकि का बकाया रुपए 15000/-काम करने के बाद मे देने को कहकर दो दिन बाद से काम शुरू करने को कहा था, दो दिन के बाद जब उसे हमने फ़ोन किया कि आप काम करने क्यों नही आये तो वह तभी से फ़ोन पर टालमटोल करता चला आ रहा है।
श्री मान जी, उसके बार-बार फ़ोन बंद करने और न. बदलने से उससे बात नहीं हो रही है मैं और मेरी बुजुर्ग माँ महिलाये हैं “ये दोनों मेरे कुछ नहीं बिगाड़ सकती” ऐसा समझकर कहता हैं “मुझे काम नहीं करना जो करना हैं करलो ऐसे एग्रीमेंट चार पांच पड़े हैं हमारे पास” श्री मान जी, मैंने ये कमरा बनवाने के लिए कर्जे पर पैसा लिया है जिसकी जानकारी मैंने पहले से ठेकेदार को दे दी थी तब उसने हमें ये आश्वाशन देते हुए कहा था की मैडम जी आप चिंता मत कीजिये ये तो बहुत छोटा काम है मैं इसे 20 से 25 दिनों में ख़त्म कर दूंगा छह महीनों से अधिक हो चुके और अब ये काम मे आनाकानी कर रहा है, और कहता कि मैं काम नही करूँगा पहले तो फ़ोन करने पर कहता था आज आऊंगा कल आऊंगा, परन्तु अब उसने फ़ोन बंद कर दिया है।
मैंने ठेकेदार के भाई जिसका नाम ओमपाल है फ़ोन न. [protected] को भी कई बार फ़ोन करके उसे बुलाने की कोशिश कि वो भी कहता है कि आपने ठेका दिया है और उसे ये काम अवश्य ही पूरा करना चाहिए “हम तो उसे कह -कह कर थक कि उनका काम कर दो वो बहुत दिनों से परेशान हो रहीं हैं” पर वो हमारी कोई बात नही सुनता, तो आप उसी से बात करो आप मुझे फ़ोन मत करो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नही है ।
आखिर में थक हार कर दिसम्बर के शुरू में हम उसके घर गए नोटबंदी का हवाला देते हुए उसने हमें मजदूरी हम देंगे और मटिरिअल वो डलवा देगा और 8 से 10 दिनों में काम शुरू करने को कहा पर वो नहीं आया तब हमने उसे कहा के या तो काम करो या पैसा वापस करो तब उसने 15 दिन के बाद उसने 6 दिन काम करवाया जिसमे हमारे 5000 /- रुपए मजदूरी देने में लग गए और फिर उसने कहा अब मेरे पास पैसे नहीं है जब पैसे होंगे तब काम होगा तब से अब तक वो काम करने नहीं आया। अतः पुरे 1, 00, 000 /- रूपये देने के बाद भी हमारा कार्य छह महीनो से अधूरा पड़ा है।
श्री मान जी, इस कमरे के ना बनने से हमें बहुत परेशानी हो रही है मेरी बुजुर्ग माँ अकेले ऊपर टीन के कमरे में रहती है, अपनी मां के लिए मैं ये कमरा बनवा रही हूँ परंतु काम अधूरा रहने से परेशानी हो रही है ना तो नहाने की कोई जगह है ना सौचालय की, और ना ही कमरे में दरवाजे है जिससे कोई भी घर में आसानी से आ सकता है मैंने उसे बहुत बार ईमानदारी से काम करने और कर्जे पर पैसे लेने कि बात कही पर उसने बार- बार बातें बनाकर अपने पैसे बनाये और अब वो काम ना करने की फ़िराक में है।
श्री मान जी अब आप ही मेरी आखरी उम्मीद है जो मेरी कुछ मदद कर सकते है इसीलिए मैं यह आवेदन कर रही हूँ । मुझे आशा है कि आप हमारी परेशानियो पर जल्द से जल्द गौर करेंगे और कोई समाधान निकालेंगे कृपया आप ठेकेदार से मेरा काम पूरा होने में जो भी रकम लगे वो दिलवाने की कृपा करे क्योँकि अब जब वो काम से इंकार कर रहा तो अगर मैं उससे काम करवाऊँ तो भी वो काम ठीक से नहीं करेगा अतः आप काम में लगने वाला पैसा उससे दिलवाने की कृपा करें आपकी अति कृपया होगी।

प्रार्थी
नाम : ओमवती
पुत्री : श्री विशम्बर दयाल
पता : म. न. 978 पुराना विजय नगर, ग़ाज़ियाबाद
फ़ोन : [protected]/[protected]
+3 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Mar 16, 2017
Complaint marked as Resolved 
I had complaint in Police Station Vijay Nagar Ghaziabad on 17/02/2017, but till now there is no any action against contractor, even no complaint or FIR registered by them. Sir, please help us we are in very trouble. Is any complaint no. by the online complaint or any website or helpline, please suggest me and oblige. If you are any query for the same you can contact me # 9013517841. Thanks & regards
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Ghaziabad
    Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint