1986 — unauthorized construction on plot number c-152 tilak nagar, jaipur

Address:Jaipur, Rajasthan, 302004

में बसंत गोयल पुत्र श्री गिरधारी लाल गोयल, निवासी प्लाट न. सी-153 दयानन्द मार्ग, तिलक नगर जयपुर, उपरोक्त विषयान्तर्गत प्लाट सं. C-152 में हो रहे विधि विरूद्ध निर्माण के सन्दर्भ में समस्त तथ्यों को रखते हुए निवेदन करता हूँ कि|
1. यह कि हमारे प्लाट के साथ संलग्न प्लाट न. सी-152 में मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य आपके यहाँ से नक़्शे स्वीकृत कराकर किया जा रहा है बताया गया है|
2. यह कि निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के after अब यह सपष्ट हो रहा है कि निर्माण कार्य पूर्णतया नियमो के विरुद्ध हो रहा है तथा निर्माण कर्ता द्वारा पास कराये गए नक्शो कि आड़ में साठ- गोठ कर निर्माण कार्य किया जा रहा है|
3. यह कि किया जा रहा निर्माण निम्न कारणो से अवैध है-
i. यह कि उपरोक्त निर्माणाधीन प्लाट 40 फुट रोड पर स्थित है, जहां मल्टी स्टोरी फ्लैट्स का निर्माण नहीं किया जा सकता है,
ii. यह कि निर्माणकर्ता द्वारा प्लाट पर स्टिल्ट के ऊपर चार मंजिलो का निर्माण किया जा रहा है जो कि by -laws के विपरीत है तथा मेरी जानकारी के अनुसार 40 फुट सड़क पर केवल तीन मंजिलो का निर्माण ही किया जा सकता है और वो भी केवल प्लाट मालिक की सवयं की आवश्यकता हेतु| परन्तु किया जा रहा निर्माण वैसा नहीं है
iii. यह कि प्लाट के चारो तरफ छोड़ा हुआ एरिया भी by-law के तहत नहीं छोड़ा गया है निर्माण कर्ता द्वारा स्टिल्ट से चारो तरफ निचे की और 10 फुट तथा स्टिल्ट के ऊपर कि मंजिलो में निर्माण से 5 फुट जगह छोड़ी गयी है, जो कि किसी भी स्थिति में by - law के अनुसार नहीं है तथा ना ही सुरक्षा कि द्रष्टि से स्वीकृति योग्य है|
iv. यह कि निर्माण करता द्वारा निर्माण कार्य के समय सुरक्षा मानकों की भी पालना नहीं की जा रही है निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण स्थल पर साथ के प्लाटो कि तरफ टीनस कि दिवार का निर्माण कर कार्य किया जाना चाहिए| परन्तु निर्माणकर्ता को निर्माण शुरू करने के दिन से कहने, एवं इस सम्बन्ध में निर्माण करता द्वारा आश्वासन दिए जाने के पश्चात् भी टीनस कि दिवार नहीं बनायीं गयी है| जिसके कारण रोज निर्माण सामग्री के साथ-साथ पत्थर, ईटों एवं अन्य निर्माण में काम में लायी जाने वाली सामग्री पास के प्लाटो में गिर रही है जो कि सुरक्षा के सम्बन्ध में घोर लापरवाही है |
4. यह कि कराया जा रहा निर्माण किसी आशीष गुप्ता द्वारा कराया जा रहा है जो कि होटल व्यवसाय से जुड़ा होना बताया गया है तथा इनका राजनितिक एवं प्रशासनिक स्तर पर ऊपर तक संपर्क होना कहा जा रहा है| यह जानकारी निर्माण स्थल पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा बताई गयी है और इसी वजह से निर्माण कार्य निर्बाध गति से बिना किसी रुकावट के चल रहा है|
5. यह की कराया जा रहा निर्माण देर रात तक किया जाता है जिसकी वजह से मेरे माता पिता जो की 90 वर्ष के है परेशान होते है जबकि निर्माण कार्य सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे के मध्य ही किया जा सकता है
6. यह की जबकि इसके सम्बन्ध में मेरे द्वारा निर्माणकर्ता का मोबाइल न. लेकर कई बार कहा भी जा चूका है| परन्तु कोई भी जवाब निर्माणकर्ता द्वारा ना दिया जा कर बिना सुरक्षा उपायों के निर्माण कार्य किया जा रहा है|
अतः आपको इस शिकायत पत्र से अवगत कराते हुए प्रार्थना है कि:-
1.तुरंत प्रवाह से निर्माण कार्यो को रोका जावे|
2. सेट-बैंक में अवैध रूप से कर लिए गए निर्माण कार्यो को तुरंत प्रभाव से हटाया जावे|
3. निर्माण करता को पास नक्शो के अनुसार निर्माण कार्य करने के लिए पाबंद किया जावे एवं इस सम्बन्ध में स्वीकृति नक्शो की एक प्रति मुझे भी भेजी जावे|
4. निर्माण में सभी सुरक्षा मानकों कि पालना कि जावे और इस जगह में निर्माण स्थल में चारो तरफ निर्माण की उचाई तक टीनस सीट्स लगायी जावें| एवं निर्माण कार्य निश्चित समय में ही किया जावें|
आशा हे कि तुरंत कार्यवाही कर मुझे सूचित किया जाएगा| अन्यथा मेरे द्वारा मजबूर होकर विधिक कार्यवाही करनी होगी, जिसके समस्त हर्जे खर्चे के लिए निर्माणकर्ता के साथ -साथ निगम एवं निगम के पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे|
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Jaipur
    Rajasthan
    India
    File a Complaint