| Address: Village KHIRIAON post KHIRIAON, p.s-Nasriganj Dist Rohtas Bihar, 821310 | | Website: www.icdsbihar.nic.in |
महाशय/महाशया
निवेदन पूर्वक आपको सूचित करना पड़ रहा है कि आंगनवाड़ी केंद्र, केंद्र संख्या 02, खिरियाव वार्ड संख्या 7 में सेविका हमेशा सप्ताह में 4 दिन अनुपस्थित रहती है।
गांव खिरीआव, नासरीगंज प्रखंड, थाना नासरीगंज जिला रोहतास बिहार pin 821310 यहां तथा पोषाहार भी नहीं बाटती है और गर्भवती महिलाएं पोषाहार लेने जाती हैं उनको नहीं देती है तथा बदतमीजी से पेश भी आती है और बच्चों का पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बच्चे क्लास नहीं जाते टाइम से सप्ताह में दो-तीन दिन ही सेंटर चलता है और हमेशा सहायिका सेंटर पर जाती है और आती है
अतः
आप से मेरा नम्र निवेदन है कि इस सेंटर को खारिज किया जाए तथा दूसरी नई बहाली की जाए ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके, था पोषाहार एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सभी सुचारू रूप से यहां चल सके...
Thanking you sir/madam
आपका विश्वासी
समस्त ग्रामीण जनता खिरियाव
आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 02
नासरीगंज
रोहतास बिहार
पिन 821310 Was this information helpful? |
Post your Comment