B B Cable ,n.x.t — tariff order correction for cable tv

Address:West Singhbhum, Jharkhand, 833102

सेवा मे,
श्रीमान चैयरमैन सर जी
टेलीकॉम रेगुलिट्री ऑथोरिटी इंडिया।
दिल्ली
विषय:- टेरिफ आर्डर सुधार करने के संबंध मे फिर लागू करने के संबंध मे।
महाशय,
निवेदन पूर्वक अनुरोध करता हु हम सभी धनबाद ज़िला केबल ऑपरेटर एसोसिएशन झारखण्ड के केबल ओपरेटर जो सिटी, डेन, जी टी पी एल और अन्य नेटवर्क जो mso के रूप मे ओपरेटर के साथ कार्य कर रहे हैउनके साथ हम सब व्यापार करते है और हम केबल ओपरेटर का जन्म तब हुआ था जब ट्राई ने भी नही सोचा था कि आज टेरिफ आर्डर फ्रेम तैयार करना पड़ेगा और सरकार को इतनी राजस्व ओपरेटर के माध्यम से प्राप्त होगा पर आज जो फ्रेम ट्राई ने तैयार किया है वो फ्रेम चार महानगर के सर्वे के आधार पर जो सच्चाई है और एक सच और भी है कि फ्रेम तैयार करने मे पूरी सहयोग ब्रॉडकास्टर और बड़ी mso जो मल्टी नेशनल कम्पनी बन आज देश के ओपरेटर को ब्लैक मेल किया उनका भी ध्यान रखा गया इसका जीता जागता सच अभी हाल ही मे ट्राई द्वारा एक मीटिंग झारखण्ड बोकारो मे रखा गया था जिसमे बोकारो DC साहब भी मीटिंग के चिफगेस्ट थे।
आपके अधिकारी से केबल ओपरेटर के सवाल जो थे उस सवाल पर संतुष्ठ पूर्ण जाबाब नही मिला न ही ट्राई द्वारा जो फ्रेम तैयार किया गया है वो उपभोक्ता और ओपरेटर के हित मे है इसका जीत जागता प्रमाण है नाम देना की उपभोक्ता के हित मे जो सरासर झूठ है ।चार महानगर को देख फ्रेम तैयार करना भारत के ग्रामीण और छोटेशहर से तुलना करना क्या जायज़ है मेरा सीधा आरोप है ट्राई और सरकार पर की पूरी तरह साजिश और मिली भगत ब्रॉडकास्टर और mso के लिए यह बनाये गए है टेरिफ आर्डर और आज तक केबल ऑपरेटर के नाम से जाने जाने वाले ओपरेटर सर्विस प्रोवाइडर बन गया जो ट्राई ने किया।कुछ सवाल ट्राई से जो ओपरेटर और खासकर धनबाद जिला केबल ऑपरेटर एसोसिएशन जानकारी चाहती है।
1.पोर्टिबलिटी ट्राई की पहली प्राथमिकता थी लागु करना आज से दो वर्ष पहले और आपने टेस्ट भी कर लिया था पोर्टेबलिटी सिस्टम को जो सफल था।क्या मजबूरी थी कि पोर्टेबलिटी न लागू कर टेरिफ आर्डर लाना सुनश्चित किया।
2.टेरिफ आर्डर बनाने मे देश के किस राज्य के केबल ओपरेटर से सुझाव लिए गए।बताया जाय कारण आपने चार महानगर मे भी ओपरेटर से सुझाव नही लिया यह मेरा आरोप ।
3.ट्राई के ineterconnect एग्रीमेंट जो आपके वेब साइड पर डाल रखा था जिसकी शिकायत आज तक केबल ऑपरेटर ने mso के खिलाफ किया आपने कितने पर करवाई की।कारण आपने हमारे शिकायत को विलंब और भृमित कर mso को बचाया।
4.ट्राई जो बनी है देश जनता के लिए या बड़ी कंपनी जैसे ब्रॉडकास्टर, मल्टी सिस्टम ओपरेटर और dth के बचाव के लिए कारण आज तक आपके बनाये गए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी जो DC के अधीन आते है एक मीटिंग नही की जिसकी शिकायत मैन किया पर ट्राई ने भी सुनी।
5.ट्राई के नजर और कागजात पर आज तक केबल ओपरेटर का क्या महत्व है जो उपभोक्ता से सीधा संपर्क होता है केबल ओपरेटर का और हम भी सरकार के सहयोगी है ।
6.टेरिफ आर्डर जो आपने तैयार किया और सभी कंपनी अपने चैनेल पर प्रचार कर रही अपने चैनेल का बण्डल बनाकर रेट।और ट्राई ने नेटवर्क कॉस्ट फीस का जुमला मिली भगत से 130 का दिया है उसका tv पर क्यो नही प्रचार हो रहा है।
7.श्रीमान शर्मा सर tv पर टेरिफ आर्डर के पक्छ मे बता रहे है तो क्या 130 के अलावा gst का क्यो नही जिक्र करते और सीधे तौर पर 155 की बात करे आज केबल ओपरेटर जिसका नया नाम सर्विस प्रोवाइडर दिया उनसे उपभोक्ता का विवाद की इस्थिति बन गया उसका कारण ट्राई ने देश के चार महानगर के हिसाब से पूरे देश के उपभोक्ता पर सस्ता के नाम पर महंगा रेट थोप दिया और देश के केबल ओपरेटर को बेरोजगार करने का काम किया।
8. FTA के नाम पर उपभोक्ता और विवाद की इस्थिति छोटे सहर मे 130+gst =154 के करीब का रेट होगा जो ट्राई भी बोलने मे चुपी साधे है।
9.टेरिफ आर्डर को सुधार करने की जरूरत साथ साथ केबल ओपरेटर से हर जिले मे सुझाव लिया जाय फिर टेरिफ आर्डर लागू हो।
10.टेरिफ आर्डर के साथ साथ पोर्टेबलिटी भी लाया जाय अन्यथा टेरिफ आर्डर लागू तब तक न हो।
11.ब्रॉडकास्टर के पे चैनेल का रेट निर्धारण ट्राई ने किया तो प्रचार रहित मनोरंजन उपलब्ध करने की सुनश्चित करे ट्राई अन्यथा फ्री चैनेल चले जिसमे प्रचार हो अन्यथा पे चैनेल का मतलब क्या।
12.ट्राई जिस प्रकार 130 मे 100 चैनेल चलाने के NCF लगाया है साथ gst उसपर naptol, शॉप18 जिससे mso की मोटी कमाई है उसे बंद करे अन्यथा NCF कैसा mso ब्रॉडकास्टर के पास अनेक जरिया अपने नेटवर्क के द्वारा पर हम केबल ओपरेटर का अपना ग्राउंड और उपभोक्ता जो आज ट्राई अंधे कला कानून लाकर केबल ओपरेटर को बेरोजगार और उपभोक्ता पर मंहगाई का अतिरिक्त बोझ दे रही है।
13.ग्रामीण और छोटे शहर फेज 3, 4 को एनालॉग पर FTA चलाने का छूट मिले।या FTA पूर्ण रूप से फ्री हो डिश फ्री के तर्ज पर।
अतः श्रीमान हम केबल ओपरेटर के व्यापार को बचाने के कार्य आपके द्वार हो अन्यथा कितने घर का रोटी छीन जाएगा ।यह एक झारखण्ड के छोटे शहर की मांग है पूरा देश जल रहा है ।
आपके सहयोग की आशा करते है और टेरिफ आर्डर का फरमान जो उपभोक्ता और ओपरेटर के लिए ठीक नही बनाये गए फ्रेम आपके सदैव आभारी हम केबल ओपरेटर रहेंगे।
धन्यवाद
संजय कुमार सिंह।LCO gtpl
सचिव
धनबाद जिला केबल ओपरेटर एसोसिएशन।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    B B Cable ,n.x.t
    Chakradharpur
    Jharkhand
    India
    File a Complaint