yograj — m.p.s.e.b me test riport ke naam par loot

Address:Madhya Pradesh

प्रति,
अध्यक्ष महोदय
राज्य विद्युत मंडल (म.प्र.)म.प्र शासन भोपाल

विषय - रीवा जिले के अर्तगत टेस्ट रिपोर्ट के नाम पर किसानों और आम उपभोक्ताओं के साथ धोखा- धडी व लूटपाट की जांच कराकर आरोपी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने बावत।

महोदय
निवेदन है कि रीवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी वितरण केन्द्रों मे राज्य विद्युत सुरक्षा अधिनियम के तहत किसी लाइसेन्सी ठेकेदार से विजली फिटिंग व वोल्टेज सम्वन्धी प्रमाण पत्र लिए जाने का प्रावधान है। जिसमे ठेकेदार के प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ही उपभोक्ता का कनेक्सन किया जाता है। परन्तु रीवा जिले के अर्तगत प्रावधान का पालन नही हो रहा है। सम्बन्धित वितरण के केन्द्र के अधिकारी व बाबू सांठ- गांठ कर उपभोक्ता से पैसा खुद जमा करा लेते है परन्तु ठेकेदार से प्रमाण पत्र नही जारी कराते और पूरा का पैसा खा जाते है। अधिकारी खुलेआम टेस्ट रिपोर्ट का पैसा मांगते है। अगर कोई उपभोक्ता प्रमाण पत्र लाने की बात करता है तो उसको कनेक्सन नही दिया जाता है। यह गम्भीर जांच का विषय है । उपभोक्ता, ठेकेदार व मंडल के साठ धोखा धडी हो रही है। यह प्रकिया कई वर्षो से जारी है आफिस मे टेस्ट रिपोर्ट के प्रमाण पत्र फाइल मे नही लगाए गए है जो भी लगे है सम्भवत फर्जी है जिसकी विन्दुबार बार जांच किया जाना विभाग के हित मे होगा और उपभोक्ता भी शोषण से मुक्त होगा और मंडल के सुरक्षा अधिनियम पालन होगा। मेरी मांग है रि वर्, 2005 से अब तक सारे टेस्ट रिपोर्ट रजिस्टर की वितरण केन्द्र बार जांच कराई जाय। और दोषी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावे। खासतौर पर वितरण केन्द जवा, त्योथर, चाकघाट सेमरिया आदि मे अधिकारी दलाल पाले है जो आफिस मे बैठकर एवं गांव गांव जाकर पैसा वसूलते पाए जा सकते है जिसकी पुष्टि किसानो से की जा सकती है।

योगराज तिवारी ग्राम पो. वरहुला जिला रीवा (म.प्र.)
मो.[protected], [protected]
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Madhya Pradesh
    India
    File a Complaint