| Address: 49, Aashirwad Garden, Mathura Road, Hathras |
महोदय
सविनय निवेदन यह हैं कि प्रार्थी DEVANSH SHARMA द्वारा BALLB ( PART 5 ) 2019 में B.S.A College, Mathura ( Dr. bhimrao ambedkar university (Agra University) Agra से सम्बद्ध ) से उत्तीर्ण की है। प्रार्थी का roll no.[protected] हैं। enrollment no.-A[protected] है।प्रार्थी की D.O.B
.-03/05/1998 हैं।प्रार्थी द्वारा अपनी मूल डिग्री के लिए आवेदन किया गया हैं।प्रार्थी का application no.-1298505 हैं।प्रार्थी द्वारा आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। प्रार्थी द्वारा डिग्री आवेदन शुल्क का भुगतान कर लिया गया हैं।प्रार्थी का आवेदन विश्वविद्यालय द्वारा प्रक्रिया में नही लाया गया है।प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के अधिकारियों से की गई किन्तु उनके द्वारा संज्ञान नही लिया गया।
अतः प्रार्थना है कि प्रार्थी/आवेदक को शीघ्र डिग्री उपलब्ध करवाने की कृपा करें।जिससे उसका भविष्य संकटग्रस्त होने से बच सकें।
प्रार्थी
DEVANSH SHARMA
49, Aasirwad Garden, Mathura Road, Hathras(204101), U.P.
Mob.No.-[protected]
Dr. B.R. Ambedkar University customer support has been notified about the posted complaint.
Thanks.