| Address: PUNE, MAHARASHTRA | | Website: mkyt99.in |
सर, मैने एक लिंक से इस कंपनी को जोइन किया था। सबसे पहले मुझे बौला गया की आप 500rs का रीचार्ज करवाइए टास्क दिये जायेंगे।मैने उसमे 500rs का रीचार्ज करवा दिया।जिसमे मुझे 8 टास्क दिये गये जिन्हे पूरे करने पर अपको commision मिलेगा।ओर आप टास्क को पुरा करने के बाद ही अपना withdral कर पायेंगे। मैने टास्क करना शुरु किया । टास्क मे ऑनलाइन कुछ प्रोडक्ट्स होते है उन्हे buy करके sell करना होता है। मै करता गया पर जैसे जैसे मै अगले टास्क पर पहुचता रहा मुजे महंगे प्रोडक्ट्स buy करने को मिले जो की मेरे बजट से बाहर था। 500rs के रीचार्ज के बाद भी इतना रीचार्ज करवाना पड़ेगा मुझे पता नही था ओर ना ही compny के द्वारा मुजे निर्देश दिये गये। कैसे भी करके मैने किसी से उधार पैसे लेकर मैने उसमे रीचार्ज करवाया ओर टास्क complete किये परंतु बाद मे मेरे साथ धोखा किया।। 8 टास्क पूरे होने के बाद जैसे ही मेने withdral करके की कोसिस की ओर सिस्टम के द्वारा बताया गया की मैने टास्क पूरे नही किये जो की मैने पूरे कर दिये थे जिसके मेरे पास सबूत भी है। मै एक कॉलेज स्टूडेंट हू । मै अब जो रुपये उधार लिये थे वो कैसे चुकाऊ।
कृपया मेरी मदद करें। मुजे मेरे रूपये वापस लौटने मे मेरी मदद करे। pleases 🙏🙏🥺
Was this information helpful? |
कृपया मेरी मदद करें। मुजे मेरे रूपये वापस लौटने मे मेरी मदद करे। pleases 🙏🙏🥺
Was this information helpful?
No (1)
Yes (29)
Complaint comments Add a Comment
ShareTweet