Grabjobs — service

Address:324010
Website:Grabjobs.in

मैंने मेल के जरिये जॉब के लिए अप्लाई किया, अगले ही दिन मेरे पास जॉब के लिए कॉल आया और मुझसे कहा गया की आपकी प्रोफाइल के अनुसार जॉब कोटा में है आपको इसके लिए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा, प्रोसेस में आशीष श्रीवास्तवा [protected], [protected] ने बताया कि आपको कुछ पेमेंट करना होगा फिर आपकी फाइल आगे भेज दी जाएगी और आपको 15 से 20 दिन में बुला लिया जायेगा ! मैं अग्री हो गया और 2500/- का पेमेंट कर दिया! जिसके रेसिएप्त नो. 43322325, दिनांक[protected] है और विश्वास दियाला गया कि इसके अलावा को और चार्जेज आपको नही देने है ! लेकिन 15 मिनट के बाद ही वहां के HR से फ़ोन आता है और आगे के प्रोसेस के लिए फिर आपको 4200/- Profile Highlighter के लिए जमा करवाने होंगे ! इसके बाद अगले प्रोसेस Profile Verification के लिए फिर 8999/- इसी तरह फिर अगले प्रोसेस Core Letter India के लिए 6299/- प्रोसेस LIVE INTERVIEW CRACKER के लिए 9500/- प्रोसेस Carrer Assistance के लिए 1700/- प्रोसेस E Profiler के लिए 9999/- जमा करवाने के लिए बोलते है! इस तरह से व्यक्ति को धीरे धीरे फसते चले जाते और व्यक्ति जॉब की चाह में फंसता चला जाता है ! इस तरह से ये लोगों को फंसते है और उनके साथ नोकरी के नाम पर धोखा धड़ी करते है! ऐसे चिटफंड कंपनियों के खिलाफ तुरंत और कठोर कार्य वही होनी चाहिए वरना इस तरह कैशलेस और ऑनलाइन होने वाली ट्रेडिंग पर से विश्वास उठ जायेगा! जय हिन्द, जय भारत
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Comments

Hello friends recent times i also faced that problem but after contacting some right place i got my refund and we need to fight against such type of fraud.
If you want your money back contact me on murugesh.[protected]@gmail.com.
If we are associated all such type of fraud will be finished.

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    हैदराबाद
    India
    File a Complaint