Humara India Credit Cooperative Society Limited — Back our money

Address:humara India Credit Cooperative Society Limited-Mangal Jyoti, 101, 227/2 AJC Bose Road Kolkata, West Bengal-700020-Regd.No.MSCS/CR/594/2012

सेवा में
सक्षम अधिकारी महोदय

विषय:- कंपनी/सोसायटी का नाम ------- -हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी[protected] [protected][protected]कंपनी/सोसायटी का पता -humara India Credit Cooperative Society Limited-Mangal Jyoti, 101, 227/2 AJC Bose Road Kolkata, West Bengal[protected]Regd.No.MSCS/CR/594/[protected] [protected] द्वारा अपराधिक षडयंत्र रचते हुए धोखाधड़ी से ठगी कर लेने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने और अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के तहत अपनी मेहनत की रकम को वापस पाने हेतु आवेदन
महोदय,

निवेदन है कि मैं प्रार्थी/प्रार्थीया नाम --नसीम अहमद------- [protected][protected] पिता/पति-----अनवर अली[protected]

आयु[protected] पता-बरुहा--वितानिया----- ---नानपारा----बहराइच[protected]उत्तर प्रदेश[protected] [protected] [protected] मोबाइल नम्बर-[protected][protected] कानून का पालन करने वाला/वाली शांतिप्रिय नागरिक हूँ तथा अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए --सिलाई[protected]-- काम करता/करती हूँ।

मुझे विषयांकित ठग कम्पनी/सोसायटी ने अपराधिक षडयंत्र रचते हुए धोखाधड़ी से ठग लिया है।

उक्त कंपनी/सोसाइटी के विषय में मुझे पता चला था कि यहां बचत राशि जमा करने वाले को सरकारी स्कीम्स के अनुसार उसकी जमा राशि पर दो गुणा धन वापस मिलता है और साथ में जीवनबीमा दुर्घटना बीमा पेंशन शादी पढ़ाई व्यवसाय के लिए कर्ज, मासिक रिटर्न बोनस व अन्य लाभांश भी मिलते हैं।

मैनें कंपनी/सोसायटी के प्रबंधकों संचालकों के झांसे में आकर उक्त ठग कंपनी सोसायटी में अपनी मेहनत की जमा पूंजी को बताई गई स्कीम में जमा कर दिया जिसके बदले कंपनी/ सोसायटी ने मुझे कुछ कागजात भी दिए जिनकी फोटोकॉपी इस पत्र के साथ संलग्न हैं।

कंपनी/सोसायटी ने जो वायदा मुझसे किया था वह पूरा नहीं किया और धोखाधड़ी से मेरी बचत राशि व मेहनत की जमा पूंजी को ठग लिया है। मैं काफी दिनों से कंपनी सोसायटी कार्यालय व पदाधिकारियों के चक्कर काट रहा/रही हूँ जो यह ठग मुझे तारीख पर तारीख देकर मेरी जमा पूंजी को हड़पने का षड्यंत्र रच रहे हैं। यह ठग मेरी जमा राशि को वापस नहीं कर रहे हैं जो कानून का उल्लंघन है। कंपनी सोसायटी ने मेरे साथ अपराधिक षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी से मेरी मेहनत की रकम को ठग लिया है।

कंपनी सोसायटी के अधिकारियों ने मुझे बताया था कि उनकी जमा योजना सेबी, आरबीआई, बीमा नियामक प्राधिकरण भारत सरकार, वित्तीय रजिस्ट्रार एवं सरकार से मान्यता प्राप्त है और मेरा पैसा सुरक्षित है। ठगों ने मुझे अनेक सरकारी अधिकारियों एवं नेताओं के साथ अपने फोटोग्राफ्स भी दिखाए थे और सरकारी लाइसेंस भी दिखाए थे जिन्हें देखकर मुझे ठगों पर भरोसा हो गया था जो ठगों ने मेरे साथ छल करके मेरी मेहनत की कमाई को हड़प लिया है।

मैनें अपनी जमा राशि वापस पाने के लिए पुलिस, सेबी, आरबीआई, रजिस्ट्रार बगैरा से भी सम्पर्क किया जो उन्होंने भी मेरी कोई मदद नहीं की जिससे लगता है कि यह सब भी ठगों से मिले हुए हैं।

मैनें यह पैसा मेहनत मजदूरी करके जमा किया था जो अपनी मेहनत की कमाई डूब जाने के कारण मेरे व मेरे परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई है। ठग कम्पनीज व सोसायटीज ने मुझे ही नहीं देश के करीब 20 करोड़ परिवारों को बारी बारी से योजना बनाकर ठगा है इन ठगी मामलों में अपनी जमा पूंजी डूब जाने के कारण अब तक लाखों पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैं, तनाव और कर्जे में डूब जाने के कारण मैं घोर विपत्ति में हूँ और किसी भी समय मेरे साथ कोई भी अप्रिय वारदात हो सकती है।

ठगों द्वारा करोड़ों भारतीयों और मेरे साथ जो ठगी की है वह किसी राष्ट्रीय आपदा से कम नहीं है। इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों का ठगी प्रकरणों का शिकार बन जाना सुनियोजित राष्ट्रीय आपदा है। मैं और मेरा परिवार भी इस राष्ट्रीय आपदा और संगीन अपराध के पीड़ित हैं इसलिए अपराध पीड़ित मुआवजा योजना के अनुसार राज्य एवं सरकार से मुआवजा पाने के अधिकारी हैं। सरकार मुझे व मेरे परिवार को न मेरी मेहनत की कमाई वापस कर रही है न कोई मुआवजा दे रही है जो अन्याय है। दी बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड स्कीम्स एक्ट 2019 सपठित दी प्राइज चिटस एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स बैनिंग एक्ट 1978 एवं दी बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड स्कीम्स रूल्स 2020 के अनुसार राज्य मेरी डूब चुकी/ठगी गई जमाराशि का दो से तीन गुणा तक 180 कार्य दिवस में पुनर्भुगतान करने के लिए बाध्य है।

अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरे साथ हुई उपरोक्त ठगी एवं धोखाधड़ी की वारदात की मेरी शिकायत को अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 एवं दी प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स बैनिंग एक्ट 1978 के तहत दर्ज करवाकर विषयांकित कम्पनी/सोसायटी, प्रमोटर्स, डायरेक्टर्स, शेयर होल्डर्स एवं अन्य सहभागियों को जेल भिजवाएं और मेरी डूबी हुई रकम को सूद जुर्माने एवं खर्चे समेत वसूलकर मुझे वापस दिलाएं। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

Account Holder Name- Nasim Ahamad
Membership number[protected]
Account number- [protected]
Certificate number[protected]
Deposit amount- 12200
Account Holder name- Nasim Ahamad
Membership number[protected]
Account number[protected]
Certificate number[protected]
Deposit amount -12200
Account Holder name- Nasim Ahamad
Membership number[protected]
Account number- [protected]
Certificate number[protected]
Deposit amount- 10850
Account Holder Name- Nasim Ahamad
Membership number[protected]
Account number- [protected]
Certificate number[protected]
Deposit amount- 12350
Account Holder Name - Khatoona
Membership number[protected]
Account number- [protected]
Certificate number[protected]
Deposit Amount -14450

उपरोक्त सभी खातों की भुगतान सीमा 2 साल 3 माह पूर्व पूरा हो गया था जिसका इस सोसायटी ने अभी तक भुगतान नही किया है और न ही करवाने की कोशिश की गई है, हमें पैसों की बहुत आवश्यकता है अतः आपसे निवेदन है भुगतान करवाने की कृपा करें।

परिपक्वता राशि - 2 लाख 30 हजार

निवेश अवधि- 2 साल

भुगतान वापसी/मैच्योरिटी तिथि[protected],[protected],
[protected]
[protected]
[protected]

आवेदन भेजने की तिथि[protected]
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (3)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    humara India Credit Cooperative Society Limited-Mangal Jyoti, 101, 227/2 AJC Bose Road Kolkata, West Bengal-700020-Regd.No.MSCS/CR/594/2012
    India
    File a Complaint