| Address: 110092 | | Website: NA |
सेवा में]
श्रीमान
विषय & 18 महीने का वेतन नही मिलना एवं चैक बांउस।
महोदय,
नम्र निवेदन यह है कि मै दिलीप कुमार अनुसूचित जाति बिहार, खगडिंया जिला के निवासी हुँ। मै 18 सालों से जैक ट्रैडर्स प्राईवेट लिमिटेड, दिल्ली में कम्यूटर आॅपरेटर के पद में कार्य करता था। कुछ सालों से 3-4 महीने महीने का वेतन प्रति वर्ष रोकता चला गया और काम करवाते चला गया वेतन मांगने पर धमकी एवं षोसन करता था काम नही करोगे तो ये भी वेतन नही दुँगा। इसी तरह 18 महीने का वेतन रोक लिया मांगने पर 1 या दो महीने का दे देता था। अब अक्टूबर 2014 से मई 2015 तक का 18 महीने का वेतन रोक रखा है।
इनके खिलाफ लेबर कोर्ट एवं श्री गोपाल राय श्रम मंत्री को षिकायत करने पर 18 महीने के चैक दिया गया लेकिन चैक बांउस हो गया। मैने कंपनी में फोन किया तो बोलते है कि क्या कर लोगे पैसे नही दुँगा। जाति सूचक गाली दिया जाता है एवं बिहारी बोला जाता है। दोबारा पैसे मांगने आओगे तो मारेगें धमकी देता है बोलते है कि मेरे पास बडs - बडs वकील है तुम कुछ नही कर पाओगें।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस कंपनी खिलाफ करवाई किया जाए एवं पैसे दिलवाने में मदद करने की कृपा करें। इसके लिए श्रीमान का सदा आभारी बना रहुँगा।
COMPANY DETAILS
DIRECTOR – APARNA SAXENA [protected] (cheque issued)
MANAGING DIRECTOR MR. AJAY SAXENA (MOB NO. [protected])
JAK TRADERS PVT. LTD.
OFFICE WORK ADDRESS - 39, 2ND FLOOR MAUSAM VIHAR, DELHI-110051
REGISTERED OFFICE
3/204VISHNUPURI KANPUR UTTAR PRADESH UP 208002 AND Identification Number is (CIN) U17117UP1985PTC007131
Thanking You
With regards
DILIP KUMAR
MOB NO. [protected], [protected]
EMAIL : [protected]@gmail.com Was this information helpful? |
Post your Comment