Jal Kal Vibhag, Kanpur Nagar Nigam — Silver blockage

Address:208011

सेवा में,
श्री अधिशाषी आभियनता,
जल कल विभाग,
बाबाकुटी चौराहा,
किदवईनगर कानपुर

विषय: जल भराव की गंभीर समस्या।

महोदय,

विगत पाँच वर्षों से हमारे निवास 128/25 - 'एफ' किदवईनगर व कई अन्य मकानों के इर्द-गिर्द सीवेज का जल भराव रहता है। जल कल विभाग को कई पत्र लिखने के बावजूद भी आपके विभाग से कोई उचित कार्यवाही नही की गई।

कभी-कभी आपके कार्यलय के कर्मचारी आकर जल भराव हटा देते हैं परंतु उनके जाते ही 2-3 घंटे के अंदर पुनह जल भराव की स्तिथि हो जाती है।

आपके कर्मचारीयों से जब इस समस्या को बताया जाता है तो ना ही उचित उत्तर देते हैं ना ही कारण का सही निवारण कर पाते हैं।

महोदय, इस समस्या के कारण हम लोगों के घरों मे मच्छर पनप रहे है जिससे बीमारियाँ फैल रही हैं और वातावरण दूषित हो रहा है।

महोदय, इस क्षेत्र की पार्षद श्रीमती रीता शास्त्री जी को भी हम अपनी इस समस्या के बारे में कई बार अवगत करा चुके हैं।

मैं आपके कार्यालय में कई बार लिखित में शिकायत दर्ज करा चुका हूँ परंतु हर बार मेरी शिकायतों का अनदेखा किया गया है । एक साल से कई बार मेरे द्वारा पत्र दिया जा चुका है एवं ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया था ।यह स्वच्छ भारत अभियान की तौहीन मात्र है।

कृपया त्वरित कार्यवाही करके इस जलभराव के नरक से मुक्ति दिलायें। आखरी पत्र दिनांक 24/04/2017 को दिया था जिसके उपरांत सफाई कर्मचारी तो आये परंतु उनके जाने के 2 घंटे के बाद पुनः सीवर उफान मारने लगा। कृपया इसका जड़ से निवारण करें।

प्रार्थी
संचित अग्रवाल
फोन: [protected]

प्रतिलिपि
माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी कानपुर
मुख्यविकास अधिकारी कानपुर
Was this information helpful?
No (0)
Yes (2)
Complaint comments 

Comments

Wastage of drinking water due to leakage of water line near right side of Maharana Pratap Education Center, Keshav Puram, Kalyanpur's gate from a long time. JE & AE are ignoring the leakage whenever this leakage is in their knowledge.
Please stop this leakage for the interest of country as well as nature.

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Kidwai Nagar, Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint