Mobokash Technologies Pvt Ltd — Fraud by company in all over india

Address:400064
Website:www.mobokash.com

This comapny is running all over the india, i have balance 3.5lac in my distributor id. then also company is saying that do primary of 1 lac then we start the portal. and comapny have block all id, and we can not do any transaction, i have taken loan from my frnds and family relatives .
i cant understand that i have already 3.5lac so y i do primary.i m redy to do primary but first u start the portal and unblock all retailer id.

i think its its fraud, need help
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Feb 13, 2017
Updated by dinesh pofali
if any one want to contact with me so call me on this number=[protected]
malad west, mumbai
Complaint comments 

Comments

जनहित में एक अपील,
Mobo कैश sms गेटवे से प्राप्त सूचना के संदर्भ में मिस्टर राम मोहन, मिस्टर बरुण, मिस्टर विक्रम और सभी हायर अथॉरिटी से मैं जानना चाहता हूं कि आपका डिस्ट्रीब्यूटर आपके sms पर विश्वास क्यों करें?

1. क्योंकि आपने डिस्ट्रीब्यूटर बनाने वक्त आपके इंपलाई के द्वारा किसी भी टर्म एंड कंडीशन की बात नहीं की थी।
2. पहले आप सभी डिस्ट्रीब्यूटर डीलर का बैलेंस ब्लॉक किया उसके बाद आपने sms गेट वे के माध्यम से सूचना दी कि कृपया ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर 50, 000 एवं शहरी डिस्ट्रीब्यूटर एक लाख ट्रेंड बैलेंस हमेशा रखें तभी आप का रिचार्ज सिस्टम सुचारू रूप से चलेगा, इस संदर्भ में कुछ डिस्ट्रीब्यूटरों ने बिलिंग करवाई, पर सिस्टम रिज्यूम होने के होने के कुछ ही मिनटों में पुन: बन्द हो गया।
3. यह संदेहास्पद है कि बिना किसी सूचना के आपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर्स का बैलेट ब्लॉक किया यहां तक कि आपने अपने employee की सैलरी भी नहीं दी है ।
4. हम लोग जानते हैं कि कोई भी कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को लिखित में ईमेल के माध्यम से एक नोटिस पीरियड के तहत सूचना देते हैं नोटिस पीरियड के बाद कंपनी कारवाई करती है क्या आपने ऐसा किया?
5. 15 दिन बीतने को है पर आपके द्वारा कोई भी लिखित सूचना डिस्ट्रीब्यूटर को प्राप्त नहीं हुई है ।
6. पिछले दिनों जो भी सूचना mobokash sms gateway के माध्यम से प्राप्त हुई उसमें एक भी सूचना बाद में सच साबित नहीं हुई।
7. अभी तक आप लोगों के द्वारा कोई भी लिखित जवाब ना आना, आप के खिलाफ आरोप सिद्ध कर सकता है।
8. आपने अपने इंपलाई (बिहार और झारखंड) की सैलरी भी नहीं दी है यह भी आरोप सिद्ध करने में मदद कर सकता है कि आपसे आपके इंपलाई भी पीड़ित हैं।
9. अपने sms के माध्यम से कहा है कि जो डिस्ट्रीब्यूटर काम नहीं करना चाहते हैं वह अपना इस्तीफा पत्र दे उनका सेटलमेंट 20 -30 कार्य दिवस में किया जाएगा यानी 45 दिन लगेंगे क्योंकि आपने कार्य दिवस की बात की है ऐसे में उन लोगों का क्या होगा जो गरीब तबके से आते हैं रोज कमाते खाते हैं। हमारे विचार से आप सभी रिटेलर डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक का रिचार्ज सर्विस शुरू कर दे, इसी से सभी लोग लाभान्वित होंगे और अपना पैसा वापस पा सकेंगे बशर्ते सुचारु रुप से आप का रिचार्ज पोर्टल कार्य करता रहे, सेटलमेंट की प्रक्रिया बाद में भी हो सकती है।
10. जो भी डिस्ट्रीब्यूटर आपके साथ आगे काम जारी रखना चाहेंगे वह आपके नए नियमों का अनुसरण करते हुए बिलिंग कराएंगे।
11. बिहार झारखंड सहित दूसरे राज्यों राजस्थान हरियाणा एवं दिल्ली से भी mobokash के खिलाफ समान शिकायतें मिल रही है।

इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि देश के मध्यम वर्गीय एवं गरीब लोग सभी आपके इस फैसले से पीड़ित हैं और आपकी मंशा संदेह के घेरे में है अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हम लोगों को सही हल दें ताकि हम लोग अपना बैलट बाजार में बेच सकें।

नोट:- Mobokash के सभी डिस्ट्रीब्यूटर से अनुरोध है अगर इसमें एक भी पॉइंट गलत हो तो अपना ऑब्जेक्शन जरुर करें। अगर सही हो तो समर्थन करें।
धन्यवाद।
Most important, May be Mastermind Rammohan & Vikram
Source by Mobokash facebook page & linkedin website

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Hydrabad
    India
    File a Complaint