Ok — beware of ok life care and opjs university

Address:Rohtak, Haryana

Ok india के मालिक श्री 420 जोगेन्दर सिंह के काले कारनामों पर कानून का शिंकजा जोगेन्दर सिंह की राजस्थान चारु की opjs यूनिवर्सिटी पर फ़र्ज़ी डिग्रियां डॉक्टर, इंजीनियर PHD, MB जैसी तमाम डिग्री बना कर बेचने के गंभीर मामले में पड़ा छापा । जोगेन्दर सिंह के 4 लोगों को भिवानी हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार । अब 3rd degree रिमांड पूछताछ में खुलेंगे कई और राज क्योंकि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी फ़र्ज़ी डिग्री बेचकर कई 8वी 10 वी 12वी फैल लोगो से मोटी रकम लेकर उनको डिग्री बेची जाती थी । कई योग्य लोगों का हक़ ये अयोग्य व्यक्ति खा जाते थे और योग्य व्यक्ति को नोकरी से वंचित रह जाते थे। जोगेन्दर सिंह श्री 420 अपने और अपने ओके लाइफ केअर दवाई के एजेंटो को बचाने के लिए कानून से और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए दूसरे के लाइसेंस लैंडमार्क अपार्टमेंट एल टीवी का नाम ओके इंडिया रख कर अपने आप को न्यूज़ मीडिया का पाक साफ आदमी बताने की जो कोशिश ये श्री420 ग्रुप कंपनी कर रही थी उसका पर्दाफाश हो चुका है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में अगस्त से लेकर फरवरी तक का भुगतान नही करने व गुजरात चुनाव में कंपेन का रु हड़पने व कैंसर पीड़ित के दवाई की राशि ओक केअर द्वारा हड़पने पर गभीर धाराओ में पुलिस जोगेन्दर सिंह, शिशिर शर्मा और शिव शर्मा को खोज रही है ये लोग अपना मुंह छिपाते फिर रहे है । पूरा देश अब इनकी सच्चाई जान चुका है। एक जांच में सामने आया है कि राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती में सबसे ज्यादा opjs university की डिग्री का इस्तेमाल हुआ है। इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने कड़ा रुख आख़ितार कर लिया है । प्रारंभिक जाँच हेतु केंद्रीय दल गठित करने की अनुशंसा कर दी गई है। ugc से मान्यता निरस्त होते ही opjs university पर ताला भी लग जायेगा। क्योंकि लाखो लोगों के साथ इसी प्रकार से उनके और उनके पूरे परिवार के भविष्य से खिलवाड़ किया है इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी ।my number is [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Rohtak
    Haryana
    India
    File a Complaint