Address: Jaipur, Rajasthan, 302019 | Website: indian consumer complaint |
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही फिर एक बार सामने देखने को मिली।। कुलपति जी को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन उसको भी अनदेखा किया गया।। पिछले साल भी 5000 कॉपी में गड़बड़ी की गयी लेकिन हम्हारे कुलपति मोहदय जी ने उसको भी दबा दिया।।। अगर ऐसा ही चलता रहा तो राजस्थान विश्वविद्यालय की सांख खत्म हो जायगी और छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।।
Bca विभाग का प्रथम, द्वितीय व् तृतीय वर्ष का परिणाम कल देर रात जारी किया। जिसमे अधिकांश छात्रों को फेल किया गया एवम् कई विषयो में छात्रो के शून्य अंक दिए गए।। राजस्थान विश्वविद्यालय ने समय से पहले ही परीक्षा करवाई गयी तथा परिणाम में भी जल्दीबाज़ी के कारण लापरवाही बरती गयी एवम् नए पाठ्यक्रम से परीक्षा ली गयी व् पुराने पाठ्यक्रम से अध्यन करवाया गया।। सभी छात्र परिणाम से असंतुष्ट हे इस परिणाम को देखते हुए कॉपी की फिर से जाँच करवाये।। Was this information helpful? |