| Address: jagdish ward damoh road garhakota sagar mp |
मै रश्मि पति स्व श्री राजकुमार सोनी निवासी जगदीश वार्ड दमोह रोड गढ़ाकोटा जिला सागर की निवासी हु मेरे नाम का प्लाट 22*44 मेन दमोह रोड पर था जिसका मेरे नाम से पक्का दस्तावेज़ बेनामा, सरकारी-खसरा सभी मौजूद है लेकिन मे एक ग्रहणी होने के कारण इस बात से अनभिज्ञ रही ओर मौके का लाभ उठा कर पटवारी अखलेश दीछित एवं आर आई विश्वकर्मा ने मिलकर अन्य बाहरी लोगो के साथ मिलकर मेरे नाम का मेरा प्लाट किसी अमुक लोगो को एक प्लाट लोगो को बेच दिया एवं सीमांकन कर दिया तथा जब मैंने इस बारे मे आर आई से बात की दस्तावेज़ लेकर गई तब विश्वकर्म जी ने ये कह कर लौटा दिया की ये सभी मेरे नाम से जो बैनामा एवं स्टम्प ड्यूटि है ये सभी नकली है, बेकार है, गलत है, इसका कोई नाप नहीं हो सकता एवं इसी के साथ-साथ मे आपका ध्यान इस विषय पर भी लाना चाहती हु यहा पर मेरे साथ जो मेरा प्लॉट है इस को बिना किसी सरकारी सूचना के सीधे-सीधे जालसाज़ी – धोखाधड़ी की गई है जिसमे यहा इस मामले मे शामिल लोगो पर सीधे-सीधे जालसाज़ी – धोखाधड़ी जैसा मामला बनता है जिसमे मेरा एक प्लॉट कम से कम साथ से आठ लोगो को बेचा गया है जबकि पटवारी अखलेश दीछित एवं आर आई विश्वकर्मा ये भली भांति जानते है की वहा मौके पर उतनी भूमि- जगह असलियत मे मौजूद ही नहीं है तो आप ही मुझे इस बात का निराकरन करे की ( उदारण- स्वरूप यदि रिकार्ड के हिसाब से जब कुल-भूमि ही पाँच-एकड़ है तो वह मौके पर किस प्रकार पंद्रह एकड़ भूमि कैसे बेची गयी ) आपसे अनुरोध है की मेरे समस्या का निवारण करने एवं मुझे मेरा प्लाट दिलवाने उसपर कब्जा दिलवाने की कृपा करे... धन्यवाद Was this information helpful? |
Post your Comment