Comments
these pictures belong to the the gang of thieves who run RS Enterprises

Reply
This is a fraud job company running by rs Mohan, myself sathrian, he has cheated 5lakhs of money, complained to police station and the police or supporting him, he gives share to police too. They are threatening me.. So for future people stay safe. Rs Enterprises run by santhana Mohan
सेवा में,
श्रीमान नरेंद्र मोदी जी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
नार्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
(विषय - मुझे लगता है कि मेरे नाम विक्रम सिंह और मेरी कंपनी वी एस इंटरप्राइजेज के नाम का इस्तेमाल कोई अन्य व्यक्ति किसी अनैतिक कार्य करने या मुझे फसाने के लिए कर रहा है जांच हेतु पत्र)
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मैं विक्रम सिंह ।
वर्ष 2019 से वी एस एंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत मैं डोमेस्टिक प्लेसमेंट जॉब सर्विस का कार्य करता हूं। इसके अंतर्गत अनपढ़ व ऐसे व्यक्ति जिनके पास किसी भी कार्य का कोई अनुभव नहीं उनको सुरक्षित रोजगार दिलाने का प्रयास करता हूं। क्रोना महामारी के समय से अभी तक मैं इस कंपनी में अभी तक कोई खास प्रगति नहीं कर पाया हूं। परंतु मुझे भली-भांति ध्यान है कि मैंने कोई अनुचित या धोखाधड़ी से जुड़ा कोई कार्य नहीं किया है। और किसी अपराधी या किसी अपराधिक या धोखाधड़ी से जुड़े व्यक्ति का समर्थन नहीं किया है।
पिछले दो-तीन दिन पहले मैंने गूगल सर्च पर अपनी कंपनी के नाम को सर्च करने का प्रयास किया तो मैंने देखा कि मेरी कंपनी का नाम
वी एस इंटरप्राइजेज व मेरा नाम विक्रम सिंह को किसी ने एक धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के रूप में दर्शाया गया है। मैं नहीं जानता कौन व्यक्ति अथवा संस्था मेरे विरुद्ध इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं या षड्यंत्र कर मुझे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं मैंने गूगल सर्च इनके स्क्रीनशॉट ले ली है जिन की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर रहा हूं।
आपसे अनुरोध है कि मेरा नाम विक्रम सिंह व मेरी कंपनी का नाम वी एस इंटरप्राइजेज के खिलाफ जो साजिशकर्ता व्यक्ति अथवा संस्था है जो मुझे फसाना चाहते हैं उनसे मेरी सुरक्षा की जाए। और मेरा नाम विक्रम सिंह व मेरी कंपनी का नाम वी एस एंटरप्राइजेज जो कि किसी अफवाह एवं षड्यंत्र के अंतर्गत इंटरनेट पर दर्शाया गया है गलत तरीके से उसे भी हटाया जाए।
मैं इस विश्वास के साथ आप को पत्र लिख रहा हूं कि आप मेरी वह मेरे परिवार की और मेरे व्यापार की सुरक्षा करेंगे।
धन्यवाद।
नाम - विक्रम सिंह
कंपनी का नाम - वी एस एंटरप्राइजेज
श्रीमान नरेंद्र मोदी जी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
नार्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
(विषय - मुझे लगता है कि मेरे नाम विक्रम सिंह और मेरी कंपनी वी एस इंटरप्राइजेज के नाम का इस्तेमाल कोई अन्य व्यक्ति किसी अनैतिक कार्य करने या मुझे फसाने के लिए कर रहा है जांच हेतु पत्र)
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मैं विक्रम सिंह ।
वर्ष 2019 से वी एस एंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत मैं डोमेस्टिक प्लेसमेंट जॉब सर्विस का कार्य करता हूं। इसके अंतर्गत अनपढ़ व ऐसे व्यक्ति जिनके पास किसी भी कार्य का कोई अनुभव नहीं उनको सुरक्षित रोजगार दिलाने का प्रयास करता हूं। क्रोना महामारी के समय से अभी तक मैं इस कंपनी में अभी तक कोई खास प्रगति नहीं कर पाया हूं। परंतु मुझे भली-भांति ध्यान है कि मैंने कोई अनुचित या धोखाधड़ी से जुड़ा कोई कार्य नहीं किया है। और किसी अपराधी या किसी अपराधिक या धोखाधड़ी से जुड़े व्यक्ति का समर्थन नहीं किया है।
पिछले दो-तीन दिन पहले मैंने गूगल सर्च पर अपनी कंपनी के नाम को सर्च करने का प्रयास किया तो मैंने देखा कि मेरी कंपनी का नाम
वी एस इंटरप्राइजेज व मेरा नाम विक्रम सिंह को किसी ने एक धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के रूप में दर्शाया गया है। मैं नहीं जानता कौन व्यक्ति अथवा संस्था मेरे विरुद्ध इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं या षड्यंत्र कर मुझे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं मैंने गूगल सर्च इनके स्क्रीनशॉट ले ली है जिन की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर रहा हूं।
आपसे अनुरोध है कि मेरा नाम विक्रम सिंह व मेरी कंपनी का नाम वी एस इंटरप्राइजेज के खिलाफ जो साजिशकर्ता व्यक्ति अथवा संस्था है जो मुझे फसाना चाहते हैं उनसे मेरी सुरक्षा की जाए। और मेरा नाम विक्रम सिंह व मेरी कंपनी का नाम वी एस एंटरप्राइजेज जो कि किसी अफवाह एवं षड्यंत्र के अंतर्गत इंटरनेट पर दर्शाया गया है गलत तरीके से उसे भी हटाया जाए।
मैं इस विश्वास के साथ आप को पत्र लिख रहा हूं कि आप मेरी वह मेरे परिवार की और मेरे व्यापार की सुरक्षा करेंगे।
धन्यवाद।
नाम - विक्रम सिंह
कंपनी का नाम - वी एस एंटरप्राइजेज
Contact Information
Rs Enterprise
Pune, Maharashtra
Maharashtra
India
Maharashtra
India
housemaidsservices.com
File a Complaint