| Address: 28/1,Vasundhra Nagar (North),Bhilai 3,Dist Durg,CG |
Dear Sir/ Madam,
विषय: सहारा स्टार्स मल्टीपर्पस को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (स्टार टू) में निवेशित पूंजी को परिपक्वता (Maturity) होने पर दिलवाने हेतु विनती।
मैं श्रीमती ममता पांडेय पत्नी श्री अंशु पांडेय, रहवासी वसुंधरा नगर (उत्तर), भिलाई 3 नें सहारा स्टार्स मल्टीपर्पस को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (स्टार टू) में दिनांक 15.10.2016 को रुपये 6 लाख का निवेश किया था जिसकी परिपक्वता राशि रुपये 12 लाख होती है एवं तिथि 14.02.2022 थी, परंतु सहारा इंडिया के सिरसा चौक, भिलाई-3 (छत्तीसगढ़) स्थित अधिकारियों के द्वारा मुझे यह कह कर परिपक्वता राशि देने से इनकार कर दिया कि हमें सहारा मुख्यालय से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है जिससे कि हम आपकी राशि आपको वापस कर सकें।
आपको मैं यह अवगत कराना चाहती हूँ कि मैंने सहारा इंडिया की उस दौरान की अच्छी साख देखकर अपनी 20 वर्षों की पूरी अर्जित पूंजी लगा दी थी जिसे कि मैंने घर पर छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर और प्राइवेट संस्था में काम करके कमाया था।
मेरी 2 बेटियां हैं बड़ी बेटी अपनी पढ़ाई के साथ साथ नौकरी की तैयारी कर रही है और छोटी बेटी अभी स्कूल में है। मेरे पति की आय भी पर्याप्त नहीं है कि वे बच्चों की पढ़ाई, शादी एवं अन्य जिम्मेदारियों का निर्वाह कर सकें।
मेरे साथ मेरे 85 वर्षीय ससुर जी एवं 79 वर्षीय मेरे पिता जी भी रहते हैं जिनकी भी दवा एवं अन्य जिम्मेदारियां मुझे अपनी सीमित आय में अपने फर्ज के रूप में निर्वाह करना पड़ता है क्योंकि मेरे भाई नहीं हैं और मेरे पिता भी मुझ पर ही आश्रित हैं।
अतः आपसे पुनः विनती है कि कृपया मुझे मेरी परिपक्वता राशि दिलवाने की कृपा करें जिससे कि मैं और मेरा परिवार आपके हमेशा आभारी रहेंगे एवं अपनी मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों से उबर सकेंगे ।
मेरे द्वारा सहारा स्टार्स मल्टीपर्पस को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (स्टार टू) में निवेशित बांड का विवरण निम्नानुसार है:
1) बांड क्र. 445 [protected] से[protected] कुल 32 बांड @Rs.18, 000/- प्रति बांड = Rs.5, 76, 000/- एवं
2) बांड क्र.[protected] एवं[protected] कुल 02 बांड @Rs.12, 000/- प्रति बांड = Rs. 24, 000/-
मेरे द्वारा उपरोक्त में कुल निवेशित पूंजी रुपये 6, 00, 000/-, जिसकी परिपक्वता राशि रुपये 12, 00, 000/- होती है जो कि सहारा इंडिया द्वारा दिनांक 14.02.2022 को मेरे नाम पर देय होनी थी।
आपके द्वारा उचित कार्यवाही की आशा में, सधन्यवाद।
प्रार्थिया,
ममता पांडेय पत्नी श्री अंशु पांडेय
18/1, वसुंधरा नगर (उत्तर), भिलाई 3, जिला दुर्ग
मोबाइल क्र. [protected],
Sahara India Pariwar customer support has been notified about the posted complaint.
I Anamika Vishwakarma D/O Vishwanath Vishwakarma is stating that if I commit suicide Mr Rai and the his company Sahara india will be held responsible for my death .