महोदय प्रस्तुत पत्र के माध्यम से निवेदन है कि रामा प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व० ठाकुर प्रसाद पता मिया बाज़ार उत्तरी फाटक, गोरखपुर के निवासी हु मै सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी शाखा कार्यालय मोहरीपुर में, सहारा ए सलेक्ट योजना के अन्तरगत दो FDR दिनांक 30/03/2019, 20/04/2019 को फिक्स डिपाजिट का 13000.00, 22000 /- का खाता खुलावाया था जिसकी समयावधि 18 माह की है जिसका मेच्योरिटी दिनांक 30-09.2020 ऐव 20/10/2020 को पूरा हो गया है मेरा उक्त खाते का अकाउंट नम्बर [protected], [protected] है मै सोसाइटी के स्थानीय कार्यालय में भुगतान के लिए पत्र एवं फ़ोन के माध्यम से अवगत करा चूका है मगर मुझे भुगतान नही मिल रहा है और सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है मुझे पैसे की बहुत जरुरत है मेरे छोटे बेटे की शादी मई माह 08/05/2023 को है अतः श्रीमान से अग्रह है कि मेरे खातो के ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही कर जल्द से जल्द दिलाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करे
सल्गनक – FD की फोटो कॉपी और भुगतान हेतु सेविंग खाता का चेक
Sahara India Pariwar customer support has been notified about the posted complaint.