प्रिय महोदय,
मैं देव कुमार चौधरी, ग्राम & पोस्ट – केवरा, थाना पुनपुन, जिला पटना के निवासी हूँ।9 वर्षों से मैं दिल्ली मे रह रहा हूँ। वर्ष 2009 से मेरा 41000/- रुपया सहारा पटना, (बिहार) ब्रांच मे फंसा है और बार-बार मेरे पैसे को मैचयूरीटी के बाद नए-नए स्कीम मे लगा कर मुझे टहलाया रहा है। 11200/- रुपये तो मेरा इसने गायब ही कर दिया। इस 11200/- रुपये का सर्टिफिकेट[protected] मे पूरा होना था, किन्तु इसके मैचयूरीटी पर जब मेरा एजेंट इस सर्टिफिकेट को ले कर ऑफिस गया तो वहाँ उसे कहा गया कि इसका पैसा[protected] मे ही निकाल गया है। मैं दूसरे प्रदेश मे रह रहा हूँ। मेरा एजेंट इसका सारा कम देखता है लेकिन उसने भी यह बात मुझे नहीं बताया। जब मेरी पत्नी गाँव गई और एजेंट से नया सर्टिफिकेट मांगा तब पता चला की उस सर्टिफिकेट का पैसा पहले ही निकाल गया है जबकि मुझे यह पैसा मिला ही नहीं। अगर मैं पैसा निकालता तो सर्टिफिकेट मेरे पास नहीं होता, वह सहारा ले लेता। इसका मतलब कि मेरा पैसा या तो सहारा के कर्मचारी अकेले या मेरे एजेंट के साथ मिल कर हड़प गया है। मेरे सारे सर्टिफिकेट का ब्योरा इस प्रकार है:
सहारा इंडिया रियल इस्टेट सर्टिफिकेट:
कंट्रोल न॰ – [protected], [protected], [protected], जमा रकम- 10000/- प्रत्येक मे।
सभी का मैचूरिटि डेट-[protected], मैचूरिटि रकम - 31060/- प्रत्येक का।
5 वर्ष का रेकरिंग डिपॉज़िट- 3000/- प्रत्येक छमाही। आरंभ-11/2009, मैचूरिटि डेट- 11-2014।
सभी को 2012 मे बादल कर निम्नांकित सर्टिफिकेट जारी किया गया
सहारा क्यू शॉप:
होलोग्राम न॰[protected]डिपॉज़िट डेट-1-9-12- जमा रकम-13900/- मैचूरिटि डेट-1-3-2019,
होलोग्राम न॰[protected]डिपॉज़िट डेट-7-9-12- जमा रकम-13900/- मैचूरिटि डेट-7-3-2019 होलोग्राम न॰[protected]डिपॉज़िट डेट-6-9-12- जमा रकम-13900/- मैचूरिटि डेट-6-3-2019, होलोग्राम न॰[protected]डिपॉज़िट डेट-2-6-12- जमा रकम-11200/- मैचूरिटि डेट-6-3-2019
उपरोक्त आरंभ के तीन सर्टिफिकेट के बदले 2018 मे निम्नांकित सर्टिफिकेट जारी किया गया और उपरोक्त चौथा सर्टिफिकेट को यह कह कर रद्द कर दिया गया कि इसका पैसा 1-1-2015 मे निकल गया है जबकि सर्टिफिकेट मेरे पास था और कैंसिल किया हुआ अभी भी मेरे पास है। उपरोक्त तीनों सर्टिफिकेट मेरी पत्नी संजु चौधरी के नाम से था और चौथा सर्टिफिकेट मेरे नाम से था।
सहारा सुपर बी बी 3 वर्ष के लिए
सर्टिफिकेट न॰[protected] डिपॉज़िट डेट[protected]जमा रकम-13900/-
सर्टिफिकेट न॰[protected] डिपॉज़िट डेट[protected]जमा रकम-13900/-
सर्टिफिकेट न॰[protected] डिपॉज़िट डेट[protected]जमा रकम-13900/-
अतः निवेदन है की मेरा रकम जल्द से जल्द वापस किया जाय।
Sahara India Pariwar customer support has been notified about the posted complaint.