Samaj Kalyan Department, Distt. Pauri, Uttarakhand — Request to payment of father's Vridhavastha pension.

Address: Pauri Garhwal, Uttarakhand

महोदय/महोदय,

मेरे पिता श्री मयादत्त कुकरेती, पुत्र स्व० श्री खुशहाल मणि कुकरेती, ग्रा० व० पो० खेडा मल्ला, यमकेश्वर ब्लोक, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के निवासी हैं. लगभग ३५ वर्षों से मानसिक समस्या के कारण तथा बड़ी दिक्कतों के बाद 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद वृद्धावस्था पेंशन लगी. किन्तु यह पेंशन आज तक कभी भी समय से नहीं मिली.

चूंकि पिता को मानसिक समस्या है इसलिए नजदीकी बैंक में माता श्रीमती सरोजनी देवी, और पिता का ज्वाइंट खाता खोला गया है. ताकि माता जी धनराशि का आहरण कर सकें. खाता खोलते समय बैंक के कर्मचारी स्वयं पिता जी की मानसिक स्थिति को देखने घर पर आये और संतुष्ट होने के उपरान्त खाता खोला गया. जिनका खाता सं०- [protected], Bank name- Uttarakhand Gramin Bank Diuli, IFSC Code- SBINORRUT68, MICR CODE[protected], dist. Pauri Garhwal.

माता और पिता दोनों का कोई रोजगार का साधन भी नहीं है. गत ०८ माहों से (माह जनवरी २०१५ से अब तक) मेरे पिता को वृद्धावस्था पेंशन विभाग द्वारा नहीं दी गई है. आखिर पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है यह भी विभाग ने सूचित नहीं किया है.

अतः कृपया इस समस्या का शीघ्र निस्तारण करते हुए मुझे अवगत कराने का कष्ट करें.

धन्यवाद
निम्मी कुकरेती
पुत्री श्री माया दत्त कुकरेती.
पता उपरोक्तानुसार.
ई-मेल- [protected]@gmail.com
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
 
Add a Comment

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Samaj Kalyan Department, Distt. Pauri, Uttarakhand
    Pauri, Uttarakhand
    Uttarakhand
    India
    File a Complaint